चुगद बहुत पवित्र शब्द है। महालक्ष्मी का वाहन। कलयुग में महालक्ष्मी अधिष्ठात्री देवी हैं। उनका वाहन माने प्रधानमंत्री जी छाप बड़मनई का ओएसडी (ऑफीसर ऑन स्पेशल ड्यूटी)। इस लिये फुरसतिया जब अपने को चुगद घोषित करते हैं तो मन करता है कि इंक ब्लॉगिंग की तकनीक के जरीये उनसे ‘चुगद’ का अप्वॉइण्टमेण्ट ऑर्डर जो महालक्ष्मीजी के दफ्तर से जारी हुआ होगा – देखने को मांगा जाये।
नालन्दा विशाल शब्द सागर – चुग़द [संज्ञा पु.] (फा.) १- उल्लू पक्षी। |
अभी-अभी करवा चौथ हो कर गया है। हर घर मे चुगद की पूजा हो कर चुकी है। सुकुल इसलिये शायद करवा चौथ के मूड में थे जो स्वगान गा उठे – फुरसतिया जी आप चुगद हैं। जब हम यह लिख रहे हैं, तब तक जलन के मारे 10 से ज्यादा (जो फुरसतिया का टिप्पणी लेवल का बेंचमार्क है) लोग उन्हे ललकार चुके हैं कि वे कैसे यह क्लेम कर सकते हैं कि वे चुगद हैं।
कुल मिला कर यह प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि सुकुल जी का क्लेम जाली है – न तो वह स्वीकार होने जा रहा है, न ही उसके लिये कोई आर्बीट्रेटर बैठाया जायेगा। वे और कोई पक्षी अपने परिचय में चुन लें; चुगद तो प्राइज़-पोस्टिंग है – बड़ी जोड़ तोड़ से मिलती है। बहुत लॉबीइंग करनी होती है उसके लिये। अब देखिये रोनेन सेन कूटनेताओं को ‘हेडलेस चिकेन’ कहने के बाद भी प्रमाणित चुगद नहीं बन पाये और सुकुल अपनी ही घोषणा से बनना चाहते हैं।
नो-नो। नॉट अलाउड। कलयुग में चुगद ही मूल है, वही आधार है। उसपर फुरसतिया केवल लम्बी ब्लॉग पोस्ट लिख कर कब्जा कर लें; यह न नेचुरल जस्टिस है और न अननेचुरल जस्टिस।
अरे क्या लोचा है यार ये, वरिष्ठ हैं सब इसका मतलब ये थोड़ेई है कि सब अवार्ड आपई लोग आपस मे मिल बांट लोगे, चलो ये अवार्ड इधर को सरका दो!!
LikeLike
बधाई, इस चुगद पुराण चर्चा से चुगत का सही अर्थ पता चल गया.यह अपनी समझ से बाहर था,मजा आ गया.
LikeLike
4-5 dinon se sunne me aa raha tha. Arth batane ke liye aabhar
LikeLike
इस चुगद पुराण चर्चा से हम बहुत ही लाभान्वित हुए है. इसके लिए आप सब चुगदों को बधाई. और प्रयास करेंगे की आगामी चुगद दिवस यानी 1st april को आप सब चुगदों का एक ब्लॉग अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जाय. और अभी तक एक बात स्पष्ट नही हुई है कि सबसे बड़ा चुगद कौन है. लेकिन कोई बात नही अभी बहुत समय है. प्रयास करतें रहे नतीजा मिकल ही आएगा.
LikeLike
यह क्या चुगतापा चल रहा है? अपनी समझ से बाहर है. चलिये चुगत का सही अर्थ तो पता चला…
LikeLike