किसी भी जन्म दिन पर नहीं हुआ कि मुझे इतने एकोलेड्स (accolades – प्रशस्तियाँ?) मिले हों। सुकुल ने तो इतना कहा कि जितना मेरे किसी जगह के फेयरवेल में भी नहीं कहा गया। सभी कुछ सुपरलेटिव! उसके बाद तो आप सब ने इतना चढ़ाया कि मुझे अपने पर्सोना (persona – व्यक्ति का सामाजिक पक्ष) में परिवर्तन प्रत्यक्ष दिखाई देने लगा। संजीत ने किसी पोस्ट पर कमेण्ट में ऐसा कहा भी था – पर मैने उस समय खास नोटिस नहीं किया। अब लगता है कि हिन्दी ब्लॉगरी ने मेरे व्यक्तित्व में स्पष्ट देखे जाने योग्य परिवर्तन किये हैं।
अनूप की ब्लॉग पोस्ट और टिप्पणी के बाद अपने आप के प्रति जो भी भाव था, वह मन में केन्द्रित न रह कर चारों ओर फैल गया। पहले मैं जन्मदिन जैसे विषय को पश्चिमी सोच की स्नॉबरी मानता था। उसी जिद के चलते कई बार यह दिन आया और चला गया – बिना किसी से कोई जिक्र के। पर इस बार तो जैसे मन में था कि भाई कोई नोटिस तो करे! और नोटिस जो किया सो जबरदस्त था। इतना उछाला गया मैं कि दिन भर सम्पट ही नहीं बैठ रहा था – कितना खुशी जाहिर की जाये और कितना "बस ठीक है" वाले भाव से दबा दी जाये!
मेरी कल की पोस्ट पर और सुकुल की पोस्ट पर जो टिप्पणियाँ आयीं, उससे मन अभिभूत हो गया है। समझ में नहीं आ रहा कि अपने में सिमटा एक धुर-इण्ट्रोवर्ट व्यक्ति कैसे इतने लोगों का स्नेह पा सकता है? शीशे में देखने पर कोई खास बात नजर नहीं आती।
टिप्पणियाँ ही नहीं, फोन भी आये – प्रियंकरजी, संजीत, बालकिशन और नीरज गोस्वामी जी के। सब स्नेह से सेचुरेटेड – संतृप्त। आलोक 9211 का ई-मेल और शाम को अनिताकुमार जी का ई-ग्रीटिंग कार्ड। देर से आयी मीनाक्षी जी की टिप्पणी नें तो फारसी में जन्म दिन मुबारक सुना दिया!
यही नहीं कि यह ब्लॉगरी में ही हुआ हो। मेरे दफ्तर में मुझे बुके दिया गया। सामुहिक मिष्टान्न का कार्यक्रम रहा। ढ़ेरों लोग मुझसे मिलने आये। बहुत ही विशिष्ट दिन रहा आम जिन्दगी में भी।
मित्रों लगता है आप सब के संसर्ग ने मेरे पर्सोना में व्यापक परिवर्तन का सूत्रपात कर दिया है।
एक और खास बात यह रही कि कई ब्लॉगर मित्र जिनसे बौद्धिक/वैचारिक मतभेद कभी न लिपिड़ियाने की परम्परा निर्वाह करने की आदत के चलते आवृत नहीं रहे – वे भी थे। अभय और अविनाश के ब्लॉग पर मैं टिप्पणी करने से बचता रहता हूं – दूसरे ध्रुव की सोच रखने के कारण। वे भी जन्म दिन की बधाई देने वालों में थे। यह भी बहुत अच्छा लगा। उनके बारे में भी बेहतर समझ बनेगी समय के साथ।
मेरी पत्नी प्रसन्न हैं – बार-बार कह रही हैं कि तुम्हारा जन्मदिन कभी ऐसा तो नहीं रहा। सभी टिप्पणियाँ ध्यान से पढ़ कर प्रसन्न हो रही हैं। कह रही हैं कि यह परिवर्तन इन्ही सब (यानी आप सब) के कारण हुआ है।
सही में मित्रों आप सब तो मेरा पर्सोना ही बदले दे रहे हैं! अ चेंज फॉर द बैटर! बहुत बहुत धन्यवाद। और फुरसतिया की पोस्ट के कल के गीत के शब्द उधृत करूं –
पंक्तियां कुछ लिखी पत्र के रूप में,
क्या पता क्या कहा, उसके प्रारूप में,
चाहता तो ये था सिर्फ़ इतना लिखूं
मैं तुम्हें बांच लूं, तुम मुझे बांचना।
यह परस्पर बांचन चलता रहे मित्रों!
इस पर्सोना में परिवर्तन की सोच कर मुझे कृतमाला (अलकनन्दा) में नहाते वैवस्वत मनु की याद आ रही है। उनके हथेली में जीरे के आकार की छोटी सी मछली आ गयी थी, जिसे वे साथ आश्रम में लेते आये थे। वह मछली उन्होने पानी भरे छोटे मिट्टी के बर्तन में रख दी थी। पर वह बढ़ने लगी। उसे मिट्टी के पात्र से नांद, नांद से तालाब और अंतत: वे उसे नदी में ले गये। जब प्रलय आयी तो यही जीरे के आकार की परिवर्तित मछली ही थी जो उन्हे और सप्तर्षियों को बचाने उनकी नाव को विशाल पर्वत तक ले कर गयी। उसी से नव युग चला। जीरे जैसी छोटी मछली युग परिवर्तन का सूत्रपात कर सकती है!
सम्भावनायें अनंत हैं। मेरा ट्रांसफार्मेशन तो बहुत छोटे स्केल की चीज है।
बर्थडे बबुआ यानी bday boy :)अच्छे लग रहे है.. पोस्ट पढकर अच्छा लगा.. बात करने का तो हमेशा से बहुत मन है लेकिन मोबाईल नम्बर नही मागूगा क्यूकि मुझे पता ही नही कि आपसे क्या बाते कर पाऊगा.. :(अभी मुझे बहुत सोशल होना है.. काम युद्ध स्तर पर जारी है..कभी मिलूगा आपसे ये वादा है.. काफ़ी बाते करनी है आपसे.. यू ही बिन सर पैर की.. 🙂 कुछ PNR नम्बर भी कनफ़र्म करवाने है 😛
LikeLike
आपके घर – परिवार के सभी को , मेरे मेरे सादर , सविनय प्रणाम — आपकी सालिरह क्या खूब मनाई गयी — यही हमारा हिन्दी ब्लॉग जगत है जो मुझे बहुत अंशों में , भारत का अनमोल स्वरूप सी ही लगा है — जैसा अपनापन, , स्नेह भारत में मिलता है वैसा , अन्य कहीं भी अप्राप्य ही है ऐसा मैंने महसूस किया है………देखिये ना, पंकज सुबीर भाई ने भी , मेरे जन्म दिन पर पूरी पोस्ट लिखी !! 🙂 see this link : " आज राकेश खंडेलवाल जी की विवाह की वर्षगांठ है कल लावण्य दीदी साहब का जन्म दिन है दोनों अवसरों पर विशेष http://subeerin.blogspot.com/2009/11/22.html ऐसा स्नेह अन्य कहाँ दीखेगा ? ……..नीरज जी की पत्नी को भी सालगिरह की बधाई व शुभकामनाएं सभीको, स स्नेह , नमस्ते – लावण्या
LikeLike
sir abhee is wakt 11:55 raat ka ho raha hai 14nov kaa lekin aapke computer mein to 15 taareekh kafee der pahle se chhap rahee hai
LikeLike
देर से ही सही लेकिन जनम दिन की शुभकामनये”सौ साल खुशी के फ़ूल खिले सौ साल बहारे उपवन मे सौ साल चांदनी हर्षायेमुस्काये तुम्हारे आंगन मे”वैसे कितनी मोमबत्तीया बुझाई…:)फ़ोटो तो रिश्ते ही रिश्ते वाले जमाने का लगया है…:)
LikeLike