शिवकुमार मिश्र मेरी तरह ही हैं – नये जमाने के स्लैंग्स से अपरिचित या असहज। उनके (या सही कहें तो हमारे) ब्लॉग पर उनकी पोस्ट पर हरि ओम जी ने टिप्पणी कर दी –
sexy artical……….’
enjoyed n learnt a lot…..
और शिव इतना ब्लश किये कि अपने बचाव में दन्न से फ्रॉयड को ले आये। कुछ इस अंदाज में कि सेक्स आया तो लिपाई-पुताई के लिये फ्रॉयड आना ही है! शिव ने मुझसे पूछा भी – भैया, मैने जो लिखा वह ऑफेण्डिंग तो नहीं है। चुंकि ऑफेण्डिंग नहीं था, मैने वैसा ही कह दिया। पर बाद में मैने सोचा; लोग सेक्सी का इतना विस्तृत प्रयोग करते हैं, क्या वास्तव में शब्द अश्लील है? शब्दकोश क्या कहता है?
मैने अपने घर में उपलब्ध शब्दकोश मे देखा। सेक्सी का अर्थ था – १. exciting or intending to excite और २. sexual desire.
स्पष्ट था कि सेक्सी का अर्थ सेक्स से इतर भी अंग्रेजी भाषा में, सामान्य इस्तेमाल के लिये (स्लैंग्स के रूप में नहीं), मान्य हो चुका है। सेक्सी में उत्तेजना है। पर जरूरी नहीं कि वह सेक्स जन्य हो।
यही नहीं; इण्टरनेट पर उपलब्ध मेरियम वेब्स्टर डिक्शनरी और भी स्पष्ट कर देती है। सेक्सी का अर्थ उसमें है – १. sexually suggestive or stimulating और २. generally attractive or interesting (अपीलिंग)।
दूसरे अर्थ अर्थात अपीलिंग के अर्थ में है – १. marked by earnest entreaty और २. having appeal : pleasing ।
शब्दकोश.कॉम भी दो भिन्न धारओं के अर्थ देता है – जिनमें प्रथम है आकर्षक, सुन्दर।
यानी सेक्सी के अर्थ की एक धारा में उत्तेजना, आकर्षकता, सौन्दर्य या रोचकता है; पर सेक्स या इरोटिका बिल्कुल नहीं है। और अर्थ की यह धारा विशुद्ध शाकाहारी है – बोले तो वैष्णवी!
इसलिये शिव, आपकी पोस्टें उत्तरोत्तर सेक्सी – उत्तेजक/आकर्षक/रोचक होती जा रही हैं। और उसमें शर्माने का कोई निमित्त नहीं। हरि ओम जी (उनका नीचे का चित्र उनके ब्लॉग के सौजन्य से) भी मजे में सेक्सी का प्रयोग करें। और मन लगे तो हिन्दी लेखन में भी जोर अजमाइश करें।
सेक्सी में सेक्स नहीं है मित्रों। वह तभी आयेगा जब आप जबरी देखना चाहें।
कमाल का विश्लेषण किया है आपने।
LikeLike
ठीक बात है. सेक्सी में सेक्स की तलाश बिलकुल वैसी ही है जैसे सलोने में आयोडिन युक्त नमक की तलाश.
LikeLike
एक दम टनाटन है भाई….कहें तो सेक्सी….शिव जी ऐसे जोड़ीदार के होते आप आँख मूँद कर लिखें कोई आपका बाल भी बाँका नहीं कर पाएगा….।
LikeLike
सही आंकलन भाई साहब…।
LikeLike
ज्ञान जी , शत शत प्रणाम ! बहुत रोचक विश्लेषण !!
LikeLike
सेक्स को लेकर लोग क्कितने मुक्त हो चुके हैं कि चीनी कम में एक बच्ची का नाम सेक्सी था.. जिसके मरने पर बच्चन साब फूट फूट कर रोते हैं.. आई वान्ट सेक्सी.. शब्दों का सफ़र है.. सब तरह के मकाम आते हैं..
LikeLike
घणी सेक्सी बातें करने लगे हैं आपतो। भई वाह वाह। देखिये, मीडिया का फोकस तीन आइटमों पे ही है-1-सेक्स2-सेनसेक्स3-मल्टीप्लेक्सकरिश्मा कपूर ने बहुत पहले एक गाना गाया था-मेरी आंख भी सेक्सी, मेरी कांख भी सेक्सी,अब तो आपके ब्लाग के बारे में भी कहना पड़ेगा। आपकी ये पोस्ट भी सेक्सी, वो पोस्ट भी सेक्सी।
LikeLike