अनाधिकृत निर्माण बचाने के लिये मंदिर और राज कर रही पार्टी का ध्वज बहुत काम के हैं। आप में इस प्रकार के काम करने की ढ़िठाई पहली शर्त है। आप जरा नीचे चित्र मेयह इमारत देखें। दो मंजिला और बरसाती की निर्माण की अनुमति के स्थान पर यहां चार मंजिलें और बरसाती खड़ी हैं।
निर्माण तो हो गया, पर वह स्थायी रहे – इसके लिये कगूरे पर एक मंदिर बना दिया गया है। जिससे कोई अगर अवैध निर्माण तोड़े तो पहले मन्दिर तोड़ना पड़े और धार्मिक मामला बन जाये। कोई सरकार इस पचड़े में पड़ना नहीं चाहेगी। दूसरे उसपर राज कर रहे दल का झण्डा भी फहरा दिया जाये – जिससे निर्माण पोलिटिकली करेक्ट दिखाई दे।
मैं यहां जिस इमारत का चित्र दे रहा हूं वह तो चिर्कुट स्तर का अनाधिकृत निर्माण है। पर यही हथकण्डे और यही मानसिकता हाई-फाई स्तर के अवैध निर्माण और जमीन दाब अभियानों में काम में लाये जाते हैं। बस आपमें अव्वल दर्जे की ढ़िठाई के साथ साथ खुला खेल खेलने के लिये पारंगत होना, लोकल स्तर की अच्छी पोलिटिकल नेटवर्किंग और (ऑफकोर्स) दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिये।
अवैध मंजिलों के साथ मकान निर्माण |
अवैध निर्माण को बचाने के लिये लाल वृत्त में मंदिर और नीले वृत्त में राज कर रहे दल का झण्डा |
मेरे “जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले…” के सस्वर पाठ को सुन कर भरतलाल का मेरी मां से सन्दर्भ पुष्टिकरण संवाद – “ई उहई अहइ न दादी? जब सीरियलवा में रमणवा कैलास उठावत रहा। सिवजी अंगुठवा से चाप देहेन। रमणवा जब ओमे चपाइग त मारि लट्ट-पट्ट-कपट-झपट्ट गावइ लाग?” (दादी यह वही है न? जब टीवी सीरियल में रावण कैलाश पर्वत उठा रहा था। शिवजी ने उसे रोकने के लिये अपने अंगूठे से दबा दिया। जब रावण उसमें दब गया तब खूब लट्ट-पट्ट-कपट-झपट्ट गाने लगा?) उल्लेखनीय है कि यह रावण विरचित शिव ताण्डव स्तोत्र है। किसी सीरियल में भरतलाल ने रावण को यह स्तोत्र गाते देखा होगा कभी। वह संदर्भ बताने का यह विशुद्ध भरतलाली अन्दाज था।
आपने जो तरकीब/तिकडम बताई है इसके द्वारा आज हिन्दुस्तान में कुछ भी किया जा सकता है.
LikeLike
भाई जहाँ विवाद हो या कब्जा करना हो वहां एक मन्दिर बना दो .आजकल यही तो रहा है
LikeLike
भईया आज कल आप और शिव कुछ jayada ही nidar नहीं हो गए हैं ? वो महाराष्ट्र की एक पार्टी से panga ले रहे है और आप avaidhya निर्माण करने वालों की पोल khol रहे हैं…इश्वर आप दोनों को बुरे लोगों की buri nazron से bachaaye …neeraj
LikeLike
ये झंडे का फंडा भौत अच्छा है लेकिन हमारे मप्र में लोग इससे दो कदम और आगे है, हमारे अख़बार का ही फोटोग्राफर एक फोटो लेकर आया था जिसमें एक पुरी इमारत ही पार्टी विशेष के रंग में रंगी थी.
LikeLike
कम से कम इस मामले में तो सारा देश एक सा है !
LikeLike
देवी-देवता के नाम पर सब कुछ मुमकिन है।
LikeLike
अरुण जी के साथ साथ हमारी भी बधाई टिका लें.
LikeLike
काश ऐसे मन्दिर उन पुराने वृक्षो के नीचे बनाये जाते जो विकास के नाम पर काटे जाने वाले है।
LikeLike
हम साँझा प्रयास में विश्वास करते है, पंगेबाज जमीन पर घेरा डालेंगे, हम मन्दीर बनायेंगे, उडन तशतरी भवन निर्माण करेगी :)यह तो थी मजाक की बात. वैसे कानून का भय नहीं और भूजबल का बोलबाला इस के लिए जिम्मेदार है.
LikeLike