असीम प्रसन्नता और गहन विषाद


इलाहाबाद से चलते समय मेरी पत्नीजी ने हिदायत दी थी कि प्रियंकर जी, बालकिशन और शिवकुमार मिश्र से अवश्य मिल कर आना। ऑफकोर्स, सौ रुपये की बोतल का पानी न पीना। लिहाजा, शिवकुमार मिश्र के दफ्तर में हम सभी मिल पाये। शिव मेरे विभागीय सम्मेलन कक्ष से मुझे अपने दफ्तर ले गये। वहां बालकिशन आये और उसके पीछे प्रियंकर जी। बालकिशन और प्रियंकर जी से पहली बार फेस टु फेस मिला। हम लोगों ने परस्पर एक दूसरे की सज्जनता पर ठेलने की कोशिश की जरूर पर कमजोर सी कोशिश। असल में एक दूसरे से हम पहले ही इतना प्रभावित इण्टरेक्शन कर चुके थे, कि परस्पर प्रशंसा ज्यादा री-इट्रेट करने की आवश्यकता नहीं थी। वैसे भी हमें कोई भद्रत्व की सनद एक दूसरे को बांटनी न थी। वर्चुअल जगत की पहचान को आमने सामने सीमेण्ट करना था। वह सब बहुत आसान था। कोई मत भेद नहीं, कोई फांस नहीं, कोई द्वेष नही। मिलते समय बीअर-हग (भालू का आलिंगन) था। कुछ क्षणों के लिये हमने गाल से गाल सटा कर एक दूसरे को महसूस किया। बैठे, एक कप चाय (और शिव के दफ्तर की चाय की क्वालिटी का जवाब नहीं!) पी।

दिनकर और भवानी प्रसाद मिश्र को; केवल उनके समझ में सरलता से आने के कारण; उन्हे कमतर आंकने वालों की अक्ल के असामयिक निधन पर; हम कुछ देर रुदाली बने। प्रियंकर जी "चौपट स्वामी" वाले ब्लॉग पर नियमित लिखें – यह हम सब का आग्रह था। शिव के सटायर लेखन का अपना क्लास होने और बालकिशन के ब्लॉग पर आने वाली भद्र समाज की चुटकी लेती पोस्ट बहुत प्रशंसित माने गये। मजे की बात है कि यह निष्कर्षात्मक बातेंहममें से एक के विषय में कोई एक कह रहा था और शेष दोनों उसका पूर्ण समर्थन कर रहे थे। लगभग ४५ मिनट हम लोग साथ रहे। हमने कोई बहुत बढ़े सिद्धान्त ठेले-फैंके या प्रतिपादित नहीं किये। पर सारी बातचीत का निचोड़ निकाला जाय तो यह होगा कि ये चार ब्लॉगर एक दूसरे पर जुनूनी हद तक फिदा हैं। लिहाजा इनकी परस्पर प्रशंसा को पिंच ऑफ साल्ट के साथ लिया जाये!

छोटी सी मुलाकात बीतने में समय न लगा। प्रियंकर जी ने हमें समकालीन सृजन के अंक दिये, जिसे हमने बड़े प्रेम से गतियाया।

छोटी मुलाकात सम्पन्न होने पर असीम प्रसन्नता का अनुभव हो रहा था कि हम मिले। पर गहन विषाद भी था, कि मीटिंग बहुत छोटी थी। वहां से लौटते हुये मेरे मन में यह भाव इतना गहन था कि मैने तीनों को इस आशय का एस एम एस किया – मानो प्रत्यक्ष मिलने की घटना को एस एम एस के माध्यम से जारी रखना चाहता होऊं!

मीटिंग के अनुभव वे तीनों भी बतायेंगे – पोस्ट या टिप्पणियों में। मैं केवल फोटो देता हूं अपने मोबाइल के कैमरे से -  

Bloggers Kolkata 1 श्री प्रियंकर, मैं और बालकिशन, मेरे वापस लौटने के पहले सड़क पर। फोटो खींची शिव ने।
Bloggers Kolkata 2 शिवकुमार और बालकिशन। पीछे से प्रियंकर जी एन मौके पर बीच में आ गये समकालीन सृजन के अंक लेकर!
Bloggers Kolkata 3 शिव कुमार अपने चेम्बर में।
Bloggers Kolkata 4 श्री प्रियंकर, साहित्यकारों और ब्लॉगरों के विषय में बोलते, शिव के चेम्बर में।
Bloggers Kolkata 5 बालकिशन – सबसे बड़े ब्लॉगर। बकौल उनके उनका वजन ८० किलो। डाक्टर द्वारा अनुशंसित वजन – ६५ किलो! पंद्रह किलो अधिक वजनदार ब्लॉगर!

यह मैं अभी कलकत्ता से लौटने के पहले ही पोस्ट करने का प्रयास कर रहा हूं – हावड़ा स्टेशन के यात्री निवास से।


Published by Gyan Dutt Pandey

Exploring village life. Past - managed train operations of IRlys in various senior posts. Spent idle time at River Ganges. Now reverse migrated to a village Vikrampur (Katka), Bhadohi, UP. Blog: https://gyandutt.com/ Facebook, Instagram and Twitter IDs: gyandutt Facebook Page: gyanfb

29 thoughts on “असीम प्रसन्नता और गहन विषाद

  1. respected panday ji pailagi mai dhirendra singh ak chhota sa patrakar hoo-apke anubhav padkar vakai maja bhi aaya aur bhuat kuchh sikhene ko mila-aasha hai aap ke aise prerak lekh aur anubhv milte rahege jo hum jaiso ka margdarshen aur utsahbardhen karte rahege- thanku

    Like

  2. पढ़ कर अच्छा लगा, शिव जी और दूसरों की पोस्टों का भी इंतजार

    Like

  3. पाण्डेय जी,”ह्त्या की राजनीति” पर टिप्पणी के लिए धन्यवाद. आपकी सलाह मुझे अच्छी लगी और उस पर कुछ काम चल भी रहा है. सृजनगाथा पर मेरे दो लेख हैं शायद आपको पसंद आयें. कृपया एक नज़र मारें: http://www.srijangatha.com/2008-09/august/pitsvarg%20se.htmआपके कमेन्ट बहुत मूल्यवान हैं. संपर्क बनाए रखें.

    Like

  4. सारे के सारे धांसू और लिक्‍खाड ब्‍लागरों को मिलना और बदले में एक छोटी सी पोस्‍ट । नहीं जी नहीं । हंगामा बरपा होना चाहिए था । उम्‍मीद करें कि यह हंगामा शेष तीन ब्‍लागों पर जल्‍दी ही मिलेगा ।ऐसी ब्‍लागर मीट होती रहे ा

    Like

  5. ज्ञानजी,अजीब इत्तिफ़ाक़ है।आज मेरी भी मुलाक़ात हिन्दी जालजगत के एक और मित्र से हुई।ब्लॉग्गर तो नहीं हैं लेकिन एक हिन्दी चर्चा समूह के सदस्य हैं और तकनीकी हिन्दी, संस्कृत और linguistics में बहुत रुचि रखते हैं।उन्हें पहले कभी देखा नहीं था.केवल फ़ोन पर एक बर बात हुई थी और ई मेल का आदान प्रदान हुआ था।पुणे से बेंगळूरु किसी सर्कारी काम से आए थे और मुझसे मिलने की इच्छा जाहिर की।खुशी से उनसे मिलने चला गया और तीन चार घंटे उनके साथ बिताये।अपनी रेवा कार में करीब दस बीस किलोमीटर सैर भी करवाया और उनके साथ किसी खास किताबों की दूकान ढूँढने निकले जहाँ दुरलभ किताबों का संग्रह पाया जाता है। दोपहर का भोजन भी साथ किया।नाम था उनका श्री नारायण प्रसाद और हमारे जैसे एक सिविल इंजिनीयर हैं और पुणे के पास खडकवासला में किसी सरकारी संस्थान में सर्विस करते हैं।सोचा आप सब को इस सुखद अनुभव के बारे में बताऊँ।आशा है के भविष्य में और भी मित्रों से भेंट होगी।कभी कभी मन करता है कि इलाहाबाद चला आऊं आप से मिलने के लिए। क्या आपने कभी बेंगळूरु आने के बारे में सोचा है?

    Like

  6. सिद्दार्थ जी बात ……”.ये चार ब्लॉगर एक दूसरे पर जुनूनी हद तक फिदा है’बस ओर कुछ नही कहेगे …लाल सलाम

    Like

  7. .चलो जी .. हलचल वापस आती दिक्खै…बिषाद भी भया होगा.. विछोह के साथ विषादका तो साड़ी – पेटीकोट का रिश्ता है, सो तो ठीक..बीच में यह ससुरा गहन कौन टपक पड़ा, यही समझने के लिये टिपिया रहे हैं !टिप्पणी का ज़वाब पोस्ट से देना, जी ! हमको भी कुछ गहन गहन सा हो रहा है ।

    Like

आपकी टिप्पणी के लिये खांचा:

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: