मैने रेडियो में नई बैटरी डाली। सेट ऑन किया तो पहले पहल आवाज आई इलाहाबाद आकाशवाणी के कृषिजगत कार्यक्रम की। आपस की बातचीत में डाक्टर साहब पल्स-पोलियो कार्यक्रम के बारे में बता रहे थे और किसान एंकर सलाह दे रहे थे कि रविवार “के गदेलवन के पल्स-पोलियो की खुराक जरूर पिलवायेन”!
थोड़ी देर में वे सब राम-राम कर अपनी दुकान दऊरी समेट गये। तब आये फिल्म सुपर स्टार जी। वे दशकों से सब को नसीहत दे रहे हैं पल्स-पोलियो खुराक पिलाने की। पर यूपी-बिहार की नामाकूल जनता है कि इस कार्यक्रम को असफल करने पर तुली है।
—-
डब्ल्यू.एच.ओ. और यूनीसेफ से जुड़ने में लाभ है?

ले दे कर एक सवाल आता है – जो किसानी प्रोग्राम में डाक्टर साहब से भी पूछा गया। “इससे नामर्दी तो नहीं आती”। अब सन उन्यासी से यह कार्यक्रम बधिया किया जा रहा है। जाने कितना पैसा डाउन द ड्रेन गया। उसमें कौन सी मर्दानगी आई?
ये दो प्रान्त अपनी उजड्डता से पूरी दुनियां को छका रहे हैं। यहां जनसंख्या की खेप पजान है लेफ्ट-राइट-सेण्टर। सरकार है कि बारम्बार पल्स-पोलियो में पैसा फूंके जा रही है। और लोग हैं कि मानते नहीं।
भैया, ऐंह दाईं गदेलवन के पल्स पोलियो क खुराक पिलाइ लियाव। (भैया, इस बार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलवा लाइये!)
नहीं पिला पाये? कोई बात नहीं। अगली बारी, अटल बिहारी।
जितनी योजनायें ,उतने ही कमाने के मौके……….बाकी रही आम जनता की बात,तो उनको सम्हालने समझने में पता नही और कितने दशक लगें.
LikeLike
एक और दुखद समाचार पोलियो की दवा पीने के बाद बच्ची की मौतhttp://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/4066840.cmsइस पर हमारे बुद्धिजीवी कह सकते है कि सडक दुर्घटना मे इतने बच्चे मरते है, उसमे इतने मरते है। यहाँ एक मर गया तो क्या हुआ? वे सही हो सकते है पर जिस घर मे यह हुआ उनके लिये यह एक मौत ही दिल दहला देने वाली है। पोलियो ड्राप से हुयी मौतो पर कोई चर्चा नही करता क्योकि ये बिल गेट्स की दुकान है। सबके पेट वह भर सकता है। ड्राप्स पिलाने के बाद कुछ भी गडबड होने पर तुरंत डाक्टर के पास जाये और डाक्टर इसे गम्भीरता से ले – इस बात को भी अमिताभ की अपील मे जोडना चाहिये।
LikeLike
कई लोग खुद अपने पैरोँ पर,कुल्हाडी मारते हैँ ये तो ऐसी स्थिति है :(दुखद !! – लावण्या
LikeLike
ज़रूर पढ़ें: हिन्द-युग्म: आनन्द बक्षी पर विशेष लेख
LikeLike
जितने लम्बे समय से यह अभियान चल रहा है, उससे इसकी विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है।
LikeLike
जरा इसे भी पढे। ध्यान से और पूरा10 yrs after side effects of polio drop kills infant, court orders govt to pay Rs 2 lakh to familyhttp://www.indianexpress.com/news/10-yrs-after-side-effects-of-polio-drop-kills-infant-court-orders-govt-to-pay-rs-2-lakh-to-family/406758/ऐसे हजारो केस है पर सामने नही आते। या तो सुधार की जरुरत है या इस ड्राप के विकल्प ढूढने की।
LikeLike
ये दो प्रान्त अपनी उजड्डता से पूरी दुनियां को छका रहे हैं।So true
LikeLike