मैने अपने महाप्रबन्धक महोदय को एक ई-मेल भेजी थी – साढ़े तीन एम.बी. के अटैचमेण्ट के साथ। उनके यह कहने पर कि वह उन्हें मिली नहीं, मैने पुन: प्रेषित कर दी – मुझे अटैचमेण्ट के आधार पर प्रशासनिक सपोर्ट की जरूरत थी। पर दूसरी बार भी उन्हें मेल न मिलने पर अजीब लगा, सो मैं व्यक्तिगत रूप से उनके पास पेन ड्राइव में ई-मेल के अटैचमेण्ट ले कर पंहुच गया।
वहां उन्होने जब अपने ई-मेल को ध्यान से सर्च किया तो पाया कि मेल को, गूगल, स्पैम (Spam) फिल्टर में डाले बैठा था।
तब स्पैम पर चर्चा चली। स्पैम का मतलब क्या है – उन्होंने पूछा। मैने कहा कि स्पैम को मैं कचरे के रूप में ही जानता हूं। यानी, अनायाचित, थोक के भाव भेजी गई ई-मेल। शब्द के मूल के बारे में तो पता नहीं।

श्री सुदेश कुमार, महाप्रबन्धक, उत्तर-मध्य रेलवे। कल ये प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। और स्क्राइब्स अगर बेहतर तैयारी कर सवाल कर रहे होते तो ज्यादा ऑन-द-रिकॉर्ड निकलवा पाते।
उन्होने ही बताया कि इस शब्द पर उन्होने काफी माथा-पच्ची कर रखी है। यह "Shoulder of Pork and Ham" है। यह हॉर्मल कम्पनी बनाती थी। नाम हुआ करता था – हॉर्मल स्पाइस्ड हैम (Hormel Spiced Ham)। जब इस उत्पाद का मार्केट गिरने लगा तो एक नामकरण प्रतियोगिता के आधार पर यह नया नाम स्पैम (SPAM) रखा गया सन १९३७ में।
स्पैम निश्चय ही कचरा वेराइटी का मांस रहा होगा/है। मैने पढ़ा कि यह अमेरिका में काफी लोकप्रिय है, पर इसे आर्थिक तंगी से जोड़ कर देखा जाता है – यह सस्ता जो है। जो सस्ता और उपेक्षित सो स्पैम! स्पैम को निश्चय ही जंक फूड माना जाता होगा और जंक फूड के समतुल्य जंक मेल। लिहाजा जंक मेल स्पैम हो गया।
अब हमारे साम्य/समाजवादी एक आन्दोलन चला सकते हैं कि कचरा मेल को स्पैम न कहा जाये। सस्ते और लोकप्रिय उत्पाद की छीछालेदर गरीब का अपमान है।
वैसे हम नॉन-लहसुनप्याजेरियन के लिये स्पैम, "स्पैम" हो या चिकेन-कबाब, क्या फर्क पड़ता है। दोनो ही वर्जनीय हैं!
“स्पैम” का चित्र विकीपेडिया के इस पेज से।
राजनीति वाले इसे अर्जुन सिंह अटल बिहारी जार्ज फर्नान्डीज़ आदि का नाम भी दे सकते हैं
LikeLike
एक और हिन्गलिश शब्द मुझ से ले लिजीये – मौकाटेरियन, ये मेरे उन मित्रों के लिये है जो सामान्यत: शाकाहारी टीटोटलर रहते हैं लेकिन मौका (मुफ्त में) मिलने पर पाला बदल लेते हैं।
LikeLike
ज्ञान वर्धन हुआ. आजकल हमारे वर्डप्रेस ब्लॉग पर कुछ अच्छी टिप्पणियों को भी स्पेम में डाल दिया जाता है.
LikeLike
यानी स्पैम को जितना गया गुजरा समझता था, उतना है नहीं…. 🙂 शब्द घड़ने में मास्टर हो गए हैं आप 🙂 जय हो…
LikeLike
नयी जानकारी मिली हमेशा की तरह आपके ब्लॉग से…धन्यवाद.नीरज
LikeLike
वैसे भी हमारे यहां गूगल के स्पैम में पश्चिम का ही कचरा ज्यादा रहता है 🙂
LikeLike
शायद यह सच है कि यह शब्द मांस से जुड़ा है पर अन्तरजाल के परिपेक्ष में यह दूसरे कारण से आया। यह कारण विकिपीडिया में यहां विस्तार से लिखा है।
LikeLike
स्पेम का अर्थ जाना यानि की कचरा मेल ….
LikeLike
इस संदर्भ में साम्य/समाजवादी का ज़िक्र निरर्थक व अनुचित लगा।
LikeLike
अच्छी जानकारी दी आप ने, लेकिन हम स्पेम मै भी एक नजर डाल लेते है उसे डिलीट करने से पहले,
LikeLike