हम ठहरे घोंघा! सेलिब्रिटी बन न पाये तो किसी सेलिब्रिटी से मिलने का मन ही नहीं होता। किसी समारोह में जाने का मन नहीं होता। कितने लोग होंगे जो फलानी चोपड़ा या ढ़िकानी सावन्त के साथ फोटो खिंचने में खजाना नौछावर कर दें। हम को वह समझ में नहीं आता!
क्या बतायें; सेलियुग (सेलिब्रिटी-युग, कलियुग का लेटेस्ट संस्करण) आ गया है।
मिचेल सलाही ओबामा प्रसाद से हाथ मिला रही है। साथ में उसका पति है तारेक। पता नहीं कौन गदगद है – ओबामा या मिचेल।
पर नाम कमाने का यह गैटक्रैशीय तरीका हमें तो पसन्द न आया। किसी समारोह में कार्ड न मिले और कार्ड पर अपना सिरिनामा न हो तो उस समारोह में झांकने जाना क्या शोभा देता है? आप ही बताइये।
और यह जगह है, जहां जाने को न कोई कार्ड चाहिये, न सिरिनामा। यहां मैं निर्द्वन्द गेटक्रैश करता हूं। यहां भारत के इतिहास में सबसे बड़ी सेलिब्रिटी रहती हैं – गंगाजी।
यह शिवकुटी का घाट है, जहां मेरी टीम कल रविवार को सेवा कर जा चुकी थी। मैं व्यस्त होने के कारण समय पर वहां नहीं था। बाद में देखा तो पाया कि लोगों ने घाट की सफाई और कटान का सीमेण्ट की थैलियों में रेत भर कर पुख्ता इन्तजाम किया था। इन लोगों की प्रतिबद्धता देख सुकून मिलता है।
मेरी पत्नीजी ने समय पर सीमेण्ट की खाली बोरियां और चाय-बिस्कुट भिजवा दिये थे।
गंगाजी का पानी मटमैला भी दीख रहा था और गन्दला भी! :-(
देखिये ज्ञानजी! आपने अपने को घोंघा कहा लेकिन किसी ने माना नहीं। आपने कहा आप सेलेब्रिटी नहीं हैं लेकिन कई लोगों आपको जबरियन सेलेब्रिटी बना दिया। लोग आपकी बात ही नहीं मानते।ये भी दिन देखने थे मुझे। 🙂
LikeLike
सेलियुग का एक उधारण मेरे पास भी है एक शोक सभा मे अमिताभ बच्चन और कई सेली थे लोग शोक मे तो नही थे लेकिन शौक मे अमिताभ से हाथ मिला रहे थे . एक मै ही था जिसने हाथ नही मिलाया .
LikeLike
Yaa to celebrity ban janeka bukhar chadha rahta hai, ya unke saath photo khinchwaneka…! Bada sahi likha hai aapne!
LikeLike
यहां भारत के इतिहास में सबसे बड़ी सेलिब्रिटी रहती हैं – गंगाजी। –वाह क्या बात कही है आपने।
LikeLike
कम से कम मैं तो इस पेज पर एक ब्लॉग-सेलिब्रिटी को ही बाँचने आता हूँ।
LikeLike
ज्ञानजी,सब पैसे की माया है। उनको अभी एक रियलटी शो में भाग लेना है इसके लिये प्रायोजित गेट क्रैशिंग थी। इसके बात मीडिया में उनका भाव बढा और रियलटी शो के प्रोड्यूसर से अधिक दाम भी। सब खुश हैं। ये भी तय है कि इसके लिये उन्होने अपने वकीलों से भी चर्चा की होगी कि अगर पकडे गये तो जुर्माना कितना होगा और सजा होगी कि नहीं।मजे की बात है कि बहुत से लोग यहाँ पर Don't give a damn। उन्हें सब पता है, कि क्या मसला है।
LikeLike
देव !बेशक गंगा से प्रेम करने वाले का चिंतन भी गंगा से अनुप्राणित ही होगा …यानी, एक समान्तर ज्ञान-गंगा ……सेलिब्रिटी-पन से अप्रभावित परन्तु सेलिब्रिटी के चरित्र का उद्घाटन, क्योंकि प्रश्न-परक होना तो ज्ञान का मौलिक कार्य है …मुझे गंगा से संबद्ध प्रविष्टियों के ऐसे आयाम ( जो एकरसता को तोड़ते हैं )अच्छे लगते हैं ………………..धन्यवाद @ श्रीश पाठक 'प्रखर' आपका लक्ष्य '' मानसिक हलचल '' ब्लॉग की बेहतरी को लेकर है , ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मैं आपको ब्लॉग जगत पर आने के पहले से जनता हूँ | पिछली पोस्ट पर की गयी आपकी टिप्पणी ब्लॉग की एकरसता और श्रेष्ठ ब्लागरों की टिप्पणी विषयक काहिली को ले कर थी |आपकी शिकायत हल्की न होने पर भी हलके ढंग से ली गयी |ऐसा क्यों … मैं नहीं जानता … मुझे ' मिस अंडर स्टैंडिंग ' जैसा कुछ लग रहा है …हाँ ! अभी यह ब्लॉग मुझे एकरस जैसा नहीं लग रहा है … मैं नया – नया पाठक हूँ, हो सकता है यह मेरी सीमा हो …
LikeLike
पता नही लोग क्यो पागल है इन नेताओ ओर अभिनेताओ के लिये….
LikeLike
इस पढकर सेलेब्रेटी की इच्छा न होगी।——————भीड़ है कयामत की, फिरभी हम अकेले हैं।इस चर्चित पेन्टिंग को तो पहचानते ही होंगे?
LikeLike
सेलेब्रेटी की दुनिया कल्पनालोक से मिलती जुलती है । काहे को विस्तार बढ़ाना जो कन्ट्रौले न हो ।
LikeLike