मेरे मित्र श्री सैयद निशात अली ने एल एस.एम.एस. किया है। वह जरूरी है मेरे, आपके, हम सब के लिये।
लिहाजा मैं प्रस्तुत कर देता हूं –
आदरणीय सर जी,हम आप को और आपके परिवार को बहुत मंगलमय नया वर्ष २०१० एडवान्स में कामना भेजते हैं। यह इस लिये, क्यों कि कबीर दास जी ने कहा था:
काल करे हो आज कर, आज करे सो अब्ब।
क्या भरोसा कल नेट फेल हो गया, तो विश करेगा कब्ब।
मैं तो सिर्फ निशात अली जी की सलाह पर चल रहा हूं। इसी से प्रसन्न हो अगर वे तीन चार डीजल इन्जन दे दें तो कृपा होगी (श्री निशात अली जबलपुर में पश्चिम-मध्य रेलवे के मालगाड़ी चलाने के मालिक हैं)!
अपडेट: और उत्तर रेलवे के एम.जी.एम. (माल गाड़ी मालिक) श्री मनोज श्रीवास्तव ने भी नये साल का जल्दी एस.एम.एस. ठेल कर उसका वाजिब तकनीकी कारण बताया –
क्या पता, एस.एम.एस. के जाम में फंस जाये मैसेज! इस लिये पहले ही दे दिवा के छुट्टी पाई हमने तो!
जल्द से जल्द पहुंचे मेरी भी शुभकामनाएं.
LikeLike
बहुत-बहुत धन्यवाद आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
LikeLike
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
LikeLike
हमसे भी एडवांस में नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।——–पुरूषों के श्रेष्ठता के जींस-शंकाएं और जवाब।साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन के पुरस्कार घोषित।
LikeLike
आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये . मां गंगा की क्रपा आप पर हमेशा की तरह बनी रहे
LikeLike
आप को, और समस्त परिवार को नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.मीत
LikeLike
आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
LikeLike
ज्ञान जी ,मेरी भी नव वर्ष की अनंत शुभ कामनाएं !वैसे कबीर को सिर्फ इसी दोहे में अस्वीकार किया है ज़िंदगी भर . इस फलसफे के साथ …..उनकी उल्टी सोच .आज करे सो काल कर ,काल का हो तो परसोंइतनी जल्दी क्या पडी ,जब जीना है बरसों .धन्यवाद !
LikeLike
"क्या पता, एस.एम.एस. के जाम में फंस जाये मैसेज!"क्या पता कल ब्राडबैंड नेरो हो जाय, इसीलिए आज ही दे रहे हैं नववर्ष की शुभकामनाएं 🙂
LikeLike
पाण्डे जी-नुतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
LikeLike