ब्लॉगिंग की सीमायें

कहां रुके एक ब्लॉगर? मैं सोचता हूं, सो मैं पोस्ट बनाता हूं। सोच हमेशा ही पवित्र होती तो मैं ऋषि बन गया होता। सोचने में बहुत कूछ फिल्थ होता है। उच्छिष्ट! उसे कहने का भी मन नहीं होता, पोस्ट करने की बात दूर रही। जिस सोच के सम्प्रेषण का मन करे, वह बात पोस्ट बनाने की – ब्लॉगिंग की एक सीमा बनती है। सही साट।

Web 2.0 पर क्या ब्लॉगिंग की सीमा मात्र इससे तय होती है? शायद नहीं। जो अप्रिय हो, तिक्त हो, गोपन हो और जिसके सम्प्रेषण पर निरर्थक विवाद हो, वह पोस्टनीय नहीं है। पीरियड।

फिर भी बहुत कुछ है मित्र; जिसकी सीमायें टटोलनी चाहियें। Web 2.0 की तकनीक एक दशक पहले न थी। तब सम्प्रेषण के मायने अलग थे। अब तो मैने बिजनेस वर्ल्ड में माला भार्गव का लेख पढ़ा है Web 3.0 के बारे में

आंकड़े, सूचनायें और ज्ञान के आदान-प्रदान में इण्टरनेट अब और सक्षम होगा। उदाहरण के लिये मेरे नाम का गूगल सर्च लाखों मद दिखाता है। आगे Web 3.0 शायद ज्ञानदत्त पाण्डेय के सर्च पर केवल २५-५० सॉलिड लिंक्स को दिखाये। आपका समय अन्यथा व्यर्थ न होगा। अगर आप किसी अन्य ज्ञानदत्त की तलाश में हैं तो वहां भी सरलता से जा सकेंगे इण्टरनेट पर।  शायद भैंसों के तबेले के पास के मेरे शिवकुटी, इलाहाबाद के मकान को भी तलाश लें वेब ३.० की तकनीकों की बदौलत।

पर अभी तो हाल यह है कि बड़े और दानवाकार संस्थान (रेलवे सहित) वेब २.० का ही प्रयोग करने में तरीके/वर्जनायें टटोल रहे हैं। वेब ३.० के प्रयोग की तो उनसे अपेक्षा ही नहीं की जा सकती। वे तो मात्र प्रेस रिलीज जारी करने और पत्रकार सम्मेलन करवा लेने के युग में जी रहे हैं। उनका पब्लिक फेस केवल एक फोटोजीनिक पब्लिक रिलेशन अफसर भर है, जो मेरे हिसाब से बदलते युग में अपर्याप्त है।

ऐसे में इण्डीवीजुअल ब्लॉगर क्या करे? मेरे विचार से उसे नये मानक तय करने में जैसा भी योगदान सम्भव हो, करना चाहिये। ब्लॉग शिशु से उसे एक वैचारिक निरंकुश दैत्य नहीं बनाना है। पर उसकी भ्रूण हत्या भी नहीं होनी चाहिये। लिहाजा प्रेस रिलीज लेखन से इतर ब्लॉगिंग की सीमाओं की तन्यता (elasticity) की तलाश करनी होगी।

उदाहरण के लिये शशि थरूर ट्विटर पर हैं, छ लाख फॉलोअर्स के साथ। वे Web 2.0 पर उपलब्धता की सीमायें तलाश रहे हैं।  और भले ही शुरू में कुछ घर्षण हो; आगे चल कर मन्त्री के वेब २.० पर उपलब्ध होने के लाभ नजर आयेंगे – सरकार को भी, मन्त्री को भी और लोगों को भी। अडवानी ब्लॉग पर जमने के पहले ही डिरेल हो गये; पर उत्तरोत्तर नेताओं को सोशल मीडिया पर इण्टरेक्टिव बनना ही पड़ेगा।

इसी तरह शायद रेलवे के उच्च अधिकारियों को भी अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिये। भारतीय रेलवे ट्रेफिक सर्विस की वेब साइट पर MT’s Desk अपडेट नहीं हुआ है। शायद आगे हो। अगर हमारे सभी जोनल रेलवे के महाप्रबन्धक सोशल मीडिया पर आयें तो नये मानक भी तय हों! तब तक यूं ही मुझ जैसे इण्डीवीजुअल ब्लॉगर कुछ लिखते-बनाते-पोस्ट करते रहेंगे। मैं यदा कदा विदित तिवारी या आर आर साहू जैसे लोगों से आपको मिलाता रहूंगा – अगर मुझे आपका रिस्पॉंस मिलता रहा तो।


वेब 1.0: सामग्री वेब पर। डोमेन, वेबसाइट, सर्च, हिट्स, मल्टीमीडिया, खरीद फरोख्त, विज्ञापन, ई-मेल, मैसेज आदि।

वेब 2.0: वेब के मालिक – आप और मैं। व्यक्ति, समूह, सोशल नेटवर्किँग, आदान-प्रदान, सामग्री शेयर करना, ब्लॉग, विकी। सूचना के खलिहान से आगे बढ़ कर लोगों का जीवंत समूह।

वेब 3.0: वेब स्मार्ट बन कर आपकी जरूरतें समझेगा। सर्च रिजल्ट रेण्डम और शुष्क नहीं वरन समझदार और रीयल टाइम कीमत वाले होंगे। बेहतर समझ के लिये ऊपर लिंक दिये गये बिजनेस वर्ल्ड के लेख को पढ़ें।


Published by Gyan Dutt Pandey

Exploring village life. Past - managed train operations of IRlys in various senior posts. Spent idle time at River Ganges. Now reverse migrated to a village Vikrampur (Katka), Bhadohi, UP. Blog: https://gyandutt.com/ Facebook, Instagram and Twitter IDs: gyandutt Facebook Page: gyanfb

36 thoughts on “ब्लॉगिंग की सीमायें

  1. यह तो कहना कठिन होगा कि वेब पोर्टल बना देने से सारे विचार सुचारु रूप से मिलने लगेंगे क्योंकि वेब की पहुँच तो केवल अंग्रेजी बूँकियाते अभिजात्य वर्ग तक ही सीमित है । शुद्ध रूप से हिन्दी जन भी वेब की गलियों में घुसे हैं पर सीमित हैं । लेकिन वेब पोर्टल से शुरुआत तो होगी । शिकायतें मिलेंगी तो समाधान भी । कई बार सामुदायिक बुद्धि बहुत काम की होती है । उसका सदुपुयोग करने की मंशा होनी चाहिये ।

    Like

  2. Agreed with Vishwanath ji.I am eagerly waiting for the future. My report on Type II Diabetes is of plus 1000 GB. I want to make it online but it seems next to impossible at this moment. I am hesitating to add more information in this report. I invited quotations for making this report on-line. Companies are asking for 50 to 70 Lacs for it. That's why I am one of users waiting for future eagerly.

    Like

  3. बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी…माला भार्गव के आलेख के लिंक का शुक्रिया…बहुत ही informaitv article है..और अपनी अपनी सीमाएं तो हमें खुद ही तय करनी हैं….आप रोक लेते हैं खुद को..कई लोग तो सारा उच्छिष्ट वमन कर डालते हैं.

    Like

  4. आप ब्लॉगरी में न आए होते तो ऐसे विचार आते? यानी इस क्षेत्र का प्रचार ज्यादा से ज्यादा करना होगा. आपके विचारों से सहमत.

    Like

  5. Gyanjee,Here are some of my thoughts.Sorry for writing in English. I am in a hurry.As bloggers we have only scratched the surface so far.Let us reflect on the progress made in blogs in the past 5 to 7 years. Project that into the future and imagine what is going to happen in the coming five years and then again in the next five years.All that you are doing now will appear pre-historic! Your present day tools and techniques will look like stone-age tools.Internet speeds will be at least 10 times what we now have.The reach of the internet will become awesome.Software tools will become even more powerful, cheaper (perhaps even free) and hardware costs will also plunge to new lows.Be ready to keep your desktop computer in the show case along with your old laptop and mobile phone.Computation/Information/communication/entertainment/photography/music/art/research/education/governance/administration will merge seamlessly.What began with Text and is now accompanied with graphics and sounds will develop further when video can be transmitted as fast and conveniently as text today. A blogger will then be pampered with new offerings, tools, facilities which are in the domain of dreams today.Blogging will soar to new heights. The emphasis will shift from those who merely write well to those who present well. Blogging will then become a great new art encompassing and merging several of our current arts. You will be able to produce a movie sitting right at home. You wont need actors. You will be able to compose orchestra music right at home. You wont need musicians or instruments. Only talent and imagination. You will not need book publishers. You will only need readers and you will get them if you deserve them. Blogging will transcend all geographical limits, become more than a mere diary of an individual read by a close immediate circle. Blogging will become a full fledged full time occupation/career and a business enterprise with practically no capital costs, bank loans or interest payments but run purely with talent and dedication and a wide ranging set of skills.You will be able to run a full fledged school or even a university of your own and teach students from anywhere in the world.Government's methods of controlling the population and administrative means will change.Regional borders will become irrelevant. Ten years ago, I did not have a mobile phone and the internet was like black magic to me.Email seemed to me an amazing revolution! Then the mobile phone shook the world even harder and brought technology to the common man.I am truly overawed by all this.I will not say that the "possibilities" are limitless . I will rather aver that the "certainties" are limitlessThe new age SUCCESSFUL blogger will not be like you and me! He will be an amazingly talented person. I see bloggers becoming superstars with a fan following that spans the world and numbers running into millions.The next Bill Gates will be a bloggerAt last REAL TALENT will find recognition and the playing field will become truly level.Are we mentally geared for all this?RegardsG Vishwanath, JP Nagar, Bangalore

    Like

  6. सर्च के लाखों रिसल्ट से उकता गए है.. ३.० का इंतज़ार करते है.. वैसे ब्लोगिंग मैं अनेक सीमाए है….

    Like

आपकी टिप्पणी के लिये खांचा:

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: