![]() मुझे अपना भी याद है – जब अपने बच्चे को मैने विज्ञान पढ़ाया तो बच्चे का कमेण्ट था – यह समझ में तो बेहतर आया; पर इसे ऐसे पढ़ाया नहीं जाता। मुझे भी लगा कि मैं पूर्णकालिक पढ़ा नहीं सकता था और जैसे पढ़ा रहा था, वैसे शायद कोर्स पूरा भी न होता समय पर! 😦 |
नयी जगह में स्थानान्तरण होने से स्थानपरक कुछ कार्य छूट जाते हैं और कुछ नये कार्य न चाहते हुये भी आपकी झोली में आ गिरते हैं। बालक और बिटिया का बीच सत्र में नये स्कूल में प्रवेश दिलाने से उन पर पढ़ाई का विशेष बोझ आ पड़ा है । इसका दोषी मुझे माना गया क्योंकि स्थानान्तरण मेरा हुआ था (यद्यपि मैनें विवाह के पले बता दिया था कि स्थानान्तरण मेरी नौकरी का अंग है, दोष नहीं)। पर वैवाहिक जीवन में बहस की विचित्र सीमायें हैं, हारने पर कम और जीतने पर हानि की अधिक संभावनायें हैं। अतः अपना ही दोष मानते हुये और सबको हुयी असुविधाओं की अतिरिक्त नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये मैनें बालक को सारे विषय पढ़ाने का निर्णय स्वीकार कर लिया।
दोष जितना था, दण्ड उससे अधिक मिला। प्रारब्ध भी स्तब्ध। तर्क यह कि नया घर सजाने में गृहिणी को अतिरिक्त समय देना पड़ता है, अतः अधिक दण्ड भी स्वीकार कर लिया। अच्छा था कि उन्हे देश और समाज की अन्य समस्यायें याद नहीं आयीं, नहीं तो उनका भी उद्गम मेरे स्थानान्तरण से जोड़ दिया जाता। खेत रहने से अच्छा था कि खेत जोता जाये तो मैं भी बैल बन गया।

यह चित्र प्रवीण की पोस्ट से कॉण्ट्रेरियन है। गांव में अरहर के खेत के पास से गुजरते स्कूल से आते बच्चे। चलते वाहन से मोबाइल से खींचा गया चित्र। उनकी पढ़ाई कैसे होती होगी?
किताब खोली तो समझ में आया कि जिस कार्य को हम केवल अतिरिक्त समय के रूप में ले रहे थे, उसमें ज्ञान समझना और समझाना भी शामिल है। लगा कि यदि परिश्रम से कार्य को नहीं किया तो किसी भी समय आईआईटी जनित आत्मविश्वास के परखच्चे उड़ जायेंगे। यत्न से कार्यालय की मोटी मोटी फाइलों में गोता लगाने के बाद जितना मस्तिष्क शेष रहा उसे कक्षा ४ की किताबों के हवाले कर दिया। निश्चय हुआ कि पहले गृहकार्य होगा और उसके बाद पुराने पाठ्यक्रम पर दृष्टि फेरी जायेगी पर गृहकार्य होते होते दृष्टि बोझिल होने लगी।
बालक को कुछ युक्तियाँ सिखाने का प्रयास किया तो ’मैम ने तो दूसरे तरीके से बताया है और वही सिखाइये’, यह सुनकर मैमभक्त शिष्य के गर्व पर हर्ष हुआ और इस गुण के सम्मुख अपना ज्ञान तुच्छ लगने लगा। ऐसे चालीस पचास बच्चों को जो मैम आठ घंटे सम्हाल कर रखती हैं उनको और उनकी क्षमताओं को नमन। मैने किसी तरह जल्दी जल्दी प्रश्नों के उत्तर बताकर कार्य की इतिश्री कर ली।
दिन भर पूर्ण रूप से खंगाले जाने के बाद सोने चला तो पुनः मन भारी हो गया (पता नही सोने के पहले ही यह भारी क्यों होता है)। इसलिये नहीं कि दिमाग का फिचकुर निकल गया था। वरन इसलिये कि इतना प्रयास करने के बाद भी बालक के सारे प्रश्नों को विस्तार से उत्तर नहीं दे पाया। बीच बीच में उसकी उत्सुकता व उत्साह को टहला दिया या भ्रमित कर दिया। हम बच्चों को डाँट डाँट कर कितना सीमित कर देते हैं। उड़ान भरने के पहले ही अपनी सुविधा के लिये उसके कल्पनाओं के पंख कतर देते हैं। हम क्यों उनके जीवन का आकार बनाने बैठे हैं।
बेहतरीन पोस्ट!
LikeLike
आपकी पोस्ट पढ़कर तो ज्ञान मिल गया!इसे चर्चा मंच में भी स्थान मिला है!http://charchamanch.blogspot.com/2010/01/blog-post_28.html
LikeLike
प्रभु, मेरे पांच भतीजे हैं, जिनमें से पांचवां अभी सातवीं का छात्र है, उसे छोड़कर अन्य चारों को पढ़ाने की जिम्मेदारी अपन ने निभाई है, उपर से मजाक यह कि अपन ठहरे हिंदी वाले और वे ठहरे अंग्रेजी माध्यम वाले, उन चारों में से एक अभी अपना इंजीनियरिंग कर पुणे में एमबीए की दूसरे साल में हैं। एक अभी बीएसएसी कृषि विज्ञान में उत्तीर्ण हुआ है। एक की बीई कंप्लीट हुई, सत्यम में प्लेसमेंट हो गया था लेकिन उसी समय सत्यम वाला झमेला हो गया, सो अभी बैंगलोर की ही किसी कंपनी में उसका सलेक्शन हुआ है नौकरी के लिए तो वह वहां गया हुआ है और चौथे नंबर का भतीजा अभी बीई कर ही रहा है अंतिम वर्ष में।सो अपन ने बाल गोपालों के इस तरह की बातें तो झेली है भले ही भतीजों की ;)कभी कभी तो मन होता था पढ़ाते हुए कि महर्षि दुर्वासा बन जाऊं, ये तो अच्छा रहा कि भतीजे सिर्फ मुझसे ही डरते रहे हैं, घर में। आज भी। 😉
LikeLike
अपनें आपमें अनोखी पोस्ट,बेहद सुंदर.
LikeLike
आपका संस्मरण पढते वक़्त मेरे चेहरे की मुस्कान थम नही़ रही थी। क्योंकि यह सब झेल कर और तरह-तरह के प्रयोग से उबर चुका हूं। पर जो झेला था उसका यथार्थ और दर्द एक साथ इस आलेख में दिखा।तो अपने २० साल की नौकरी में ६ स्थानान्तरण के दिन याद आ गये। पर इस उत्तर-दक्षिण पूरब-पश्चिम के प्रवास में उनका आकार विस्त्रित ही होता है, सीमित नहीं ..मैंने तो यही अनुभव किया।
LikeLike
उड़ान भरने के पहले ही अपनी सुविधा के लिये उसके कल्पनाओं के पंख कतर देते हैं। हम क्यों उनके जीवन का आकार बनाने बैठे हैं।सचमुच
LikeLike