ताजा ताजा चित्र भेजे हैं नत्तू पांडे के वाणी-विवेक ने; ई-मेल से। पूरा घर भर इकठ्ठा हो गया लैपटॉप के पास फोटो का स्लाइड शो देखने।
बेचारा दुबला हो गया है।
एक दांत आ गया है तो मुंह भींच कर रखता है।
वाणी ठीक से केयर नहीं कर रही (यानी, केयर मात्र ननिहाल में होती है!)।
देखो, खुद (वाणी) तो गोझा जैसी हो गई है और बच्चा बेचारा दुबला हो गया है!
फोटो और भेजने चाहियें थे।
ये चढ्ढी कैसे पहने है?
मुंह चुचुक गया है। बिल्कुल झारखण्डी लगता है! (यानी सारे झारखण्ड वाले दुबले होते हैं!)
फोटो आई बा, त हलुआ बनई? काहे क? गुड़ पड़े की चीनी? (फोटो आया है तो हलुआ बनाऊं? किस का? गुड़ पड़ेगा कि चीनी?)
नत्तू पांडे की फोटो माने खुशी का विषय!
पहली ही बार देखा नत्तू पाण्डे को। चश्म-ए-बद-दूर।
LikeLike
" so sweet ! God Bless Raja Babu " Blessings for Vani bitiya too — sa sneh ashish dono ke liye – Lavanya
LikeLike
🙂
LikeLike
देखा !जब इतने गुलू मुल्लू नन्हे प्यारे पूरे दिन घर में घूमेगे तो आप भी सेंटिया जायेगे ……give love to him…cute boy
LikeLike
बहुत सुन्दर पोस्ट बधाइयाँ ………..
LikeLike
नत्तू पाण्डे जी बहुत अधिक स्मार्ट हो गए हैं आप…एक दम गुलगुले से मजेदार….और नानी कह रही है दुबले हो गए हैं…नानी को कौन समझाए की आज कल दुबला होना फैशन है…स्लिम ट्रिम हैं आप नत्तू जी…मस्त रहिये और खूब उछल कूद कीजिये. ऐसा फोटो जिसने आनंद की सरिता बहा दी दिल में. वाणी बिटिया भी बहुत अच्छी लग रही है.नीरज
LikeLike
नत्तू पांडे जी । डाइटिंग न करें । दबा के भोजन कीजिये ।
LikeLike
नत्तू पाण्डॆ को आशीष.बहुत प्यारा है आप का नावासा
LikeLike
नत्तू तो कतई दुबले नहीं हैं, अलबत्ता हैरान ज़रूर हैं। ब्लाग जगत में दिखने से इनकार का सा भाव है…
LikeLike
cute hai nattu ji to
LikeLike