नत्तू पांड़े नत्तू पांड़े कहां गये थे?
झूले में अपने सो रहे थे
सपना खराब आया रो पड़े थे
मम्मी ने हाल पूछा हंस गये थे
पापा के कहने पे बोल पड़े थे
संजय ने हाथ पकड़ा डर गये थे
वाकर में धक्का लगा चल पड़े थे
नत्तू पांड़े नत्तू पांड़े कहां गये थे?!
http://www.archive.org/flow/flowplayer.commercial-3.0.5.swf
(संजय पेडियाट्रीशियन हैं – नत्तू पांड़े के फैमिली डॉक्टर| नत्तू पांड़े हैं पण्डित विवस्वान पाण्डेय। छोटे हैं तो क्या हुआ, नाम दमदार होना चाहिये न!
श्रीभगवानुवाच
इमं विवस्वते योगं प्रोक्तवानहमव्ययम्।
विवस्वान्मनवे प्राह मनुरिक्ष्वाकवेऽब्रवीत्॥४-१॥
इस अव्यय योग को मैने विवस्वान को बताया। विवस्वान ने इसे मनु को कहा।
और मनु ने इसे इक्ष्वाकु को बताया॥)
jai ho, jai ho nattu pande ji ki jai ho.shubhkamnayein unhe….
LikeLike
नत्तू पाँड़े से मिलने आना पड़ेगा जल्दी ही।नत्तू पाँड़े जी! खुश रहिए, इत्ते बड़े हो जाइए!और हम लोग आपके 'नत्तू' से 'विवस्वान' के साक्षी होने का सुख लगातार बढ़ता हुआ देखें, सेंसेक्स की तरह नहीं, जो अनियन्त्रित और अविश्वसनीय लगता है, बल्कि 'जीडीपी' की तरह जो क्रमश:, सुदृढ़ और विश्वसनीय ढंग से उन्नति पर अग्रसर हो।वैसे गुरूजी! (आप की गरिमा को और बढ़ा देता है यह संबोधन) आज बात खुल ही गई है तो बता दूँ – मेरी हर सम्पर्कसारणी में आप 'जीडीपी' नाम से ही उद्धृत हैं।चिरञ्जीव विवस्वान जी को आशीष, और हाँ! अच्छी पोस्ट के लिए आभार।
LikeLike
नत्तू पान्डे का यह नाम विवस्वान १००% नाना ने ही रखा होगा
LikeLike
बहुत सुन्दर !नत्तू जी जीवन में विवस्वान-वत आभा फैलाते रहें !ऐसी शुभकामनाएं करता हूँ !
LikeLike
जय हो…
LikeLike
🙂 cute
LikeLike
नाम तो बड़ा अच्छा ढूंढ़ लाये आप (या कोई और?). नत्तू के बारे में पढ़कर हम अपने आप को पिछली पीढ़ी का मानने लगते हैं.पिछली पोस्ट पर तो बड़ी दमदार टिपण्णीयाँ आई है. हम तो बस इतना ही सोच पाए की जीडी से जीडीपी ज्यादा बढ़िया लगता है.
LikeLike
पाण्डे नही पाण्डे जी कहियेनत्तू पाण्डे जी को बहुत सारा प्यार
LikeLike
नत्तू पाण्डे जी मस्त रहो जी, बहुत सुंदरढेरो प्यार
LikeLike
नत्तू पाण्डे नत्तू पाण्डे क्या कर रहे थे नाना ने लोरी सुनाई सो रहे थे… 🙂
LikeLike