यह स्लाइड-शो है मधुगिरि के चित्रों का। पिकासा पर अप-लोड करना, चित्रों पर कैप्शन देना और पोस्ट बनाना काफी उबाऊ काम है। पर मैने पूरा कर ही लिया!
ललकारती-गरियाती पोस्टें लिखना सबसे सरल ब्लॉगिंग है। परिवेश का वैल्यू-बढ़ाती पोस्टें लिखना कठिन, और मोनोटोनी वाला काम कर पोस्ट करना उससे भी कठिन! 🙂
http://picasaweb.google.com/s/c/bin/slideshow.swf
चर्चायन – ललकार छाप ब्लॉगिंग के मध्य कल एक विज्ञान के प्रयोगों पर ब्लॉग देखा श्री दर्शन लाल बावेजा का – यमुना नगर हरियाणा से। वास्तव में यह ब्लॉग, हिन्दी ब्लॉगिंग में आ रही सही विविधता का सूचक है! यहां देखें मच्छर रिपेलेंट लैम्प के बारे में।
काश बावेजा जी जैसे कोई मास्टर उस समय मुझे भी मिले होते जब मैं नेशनल साइंस टैलेण्ट सर्च परीक्षा के लिये प्रयोग की तैयारी कर रहा था – सन् १९७०-७१ में!
मधुगिरी की यात्रा स्लाईड शो से कर ली बावेजा जी का बडिया लैंप भी देक्ग लिया प्रयोग भी करूँगी इनके लिये धन्यवाद और कमेन्त्स मे भी बहुत कुछ जानकारी मिली ये हिन्दीवाणी पहली बार सुन रही हूँ पढ्ती हूँ क्या है। आप स्वस्थ हुयी बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें
LikeLike
आ गया है ब्लॉग संकलन का नया अवतार: हमारीवाणी.कॉम हिंदी ब्लॉग लिखने वाले लेखकों के लिए खुशखबरी!ब्लॉग जगत के लिए हमारीवाणी नाम से एकदम नया और अद्भुत ब्लॉग संकलक बनकर तैयार है। इस ब्लॉग संकलक के द्वारा हिंदी ब्लॉग लेखन को एक नई सोच के साथ प्रोत्साहित करने के योजना है। इसमें सबसे अहम् बात तो यह है की यह ब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक होगा।अधिक पढने के लिए चटका लगाएँ: http://hamarivani.blogspot.com
LikeLike