अपनी पूअर फोटोग्राफी पर खीझ हुई। बोकरिया नन्दी के पैर पर पैर सटाये उनके माथे से टटका चढ़ाया बेलपत्र चबा रही थी। पर जब तक मैं कैमरा सेट करता वह उतरने की मुद्रा में आ चुकी थी!
बेलपत्र? सुना है इसे पीस कर लेने से मधुमेह नहीं होता। बोकरिया को कभी मधुमेह नहीं होगा। पक्का। कहो तो रामदेविया शर्त!
एक कदम आगे – मैं प्रचारित कर सकता हूं कि नन्दी के ऊपर चढ़ाये बेलपत्र के सेवन से मधुमेह नहीं होता। बस मीडिया इस विचार को चमका दे तो छोटे बड़े सब तरह के नन्दी बाजार में मिलने लगेंगे। घर ले जाइये, नन्दी पर मन्त्राभिषेक कर बिल्वपत्र चढ़ाइये, फिर उसका सेवन करिये। हफ्ते भर बाद शूगर टेस्ट कराइये। सब नार्मलै निकलेगा बाबा विश्वनाथ की कृपा से!
चलें, आज चुनार वाले कारीगर को सौ नन्दी बनाने का ऑर्डर दिया जाये। यह ब्लॉग पढ़ने वाले तो खरीद ही लेंगे!
सुबह एक टिप्पणी करके तो गया था लगता है बकरी खा गई….वो कुछ मैसेज आया था Confirm form submission 🙂 संगमरमर की फैक्ट्री के लिए अग्रिम शुभकामनाएं 🙂
LikeLike
..लेकिन फिर भी बड़ा मुश्किल होगा नज़रबट्टू बेचने वालों से पार पाना… 🙂
LikeLike
एक सांसद हुआ करते थे पं०विश्व नाथ शर्मा वह मुर्गा इस्लिये नही खाते थे कि मुर्गा मासाहारी होता है . और बकरा इस्लिये खाते थे कि बकरा शुद्ध शाकाहारी होता है . बकरा बकरी की बात थी इस्लिये यह लिखा
LikeLike
काहे नन्दी का झाड पाले . बेलपत्र खाये बकरी को खाने से भी मधुमेह दूर हो सकता है क्या
LikeLike
P&G Indiaबेलपत्रों की सप्लाई के आर्डर देते हुए हमारे खेत में लगे एकमात्र बेल के पेड़ का ध्यान जरुर रखियेगा 🙂
LikeLike
ब्लॉगिंग की बीमारी के लिए कोई नुस्खा है आपके पास?अब तक हम बचे हुए हैं।बस टिप्पणी की बीमारी ने बहुत परेशान कर रखी है।आपका ब्लॉग और मित्रों की टिप्पणियाँ पढकर चुप रहा नहीं जाता।उँगलियों में ऐसी खुजली होती है, ऐसी खुजली होती है कि जब तक हम ने भी कोई टिप्पणी नहीं की, खुजली मिटने का नाम नहीं लेती।लो, आज इस टिप्पणी से इस बार की खुजली मिट गई।अब अगली खुजली कब?शुभकामनाएंजी विश्वनाथ
LikeLike
"आज ही कम्पनी बना ली जाये P&G India. फिफ्टी-फिफ्टी की शेयर होल्डिंग! :)"आप की मर्जी…. प्राक्टर एंड गैम्बल वाले दावा ठोक देंगे.. फिर न कहना चेताया नहीं 🙂
LikeLike
हा हा हा हा….बहुत सही कहा….वैसे बेलपत्र से पेट की कई बीमारियाँ एकदम ठीक हो जाती हैं,यह तो पता था,पर मधुमेह में भी यह लाभकारी है,आज पता चला…
LikeLike
@6013349297074801490.0>>> अभिषेक ओझा – चलिये, जब तक आप कंसेण्ट नहीं देंगे, तब तक नन्दी बनवाने का ऑर्डर प्लेस नहीं करेंगे। वैसे एक ग्राहक लाला समीरलाल ने तो हां भरी है! 🙂प्रवीण के सुझावानुसार अगर संगमरमर का वैल्यू-ऐडेड नन्दी बनवायें तो शायद ग्राहकी बढ़े! 🙂
LikeLike
@प्रवीण पाण्डेय – बहुत सही आइडिया! आज ही कम्पनी बना ली जाये P&G India. फिफ्टी-फिफ्टी की शेयर होल्डिंग! 🙂
LikeLike