कटरा, इलाहाबाद में कपड़े की दुकान का मालिक, जो स्त्रियों के कपड़े सिलवा भी देता है, अपनी व्यथा सुना रहा था – “तेईस तारीख से ही सारे कारीगर गायब हो गये हैं। किसी की मां बीमार हो गई है। किसी के गांव से खबर आई है कि वापस आ जा। तुझे मार डालेंगे, काट कर फैंक देंगे!”
“कौन हैं कारीगर? हिन्दू कि मुसलमान?”
“ज्यादातर मुसलमान हैं।”
पर मुसलमान क्यों दहशत में हैं? ये ही तो दंगा करते थे। यही मारकाट मचाते थे। यह सामान्य हिन्दू परसेप्शन है।
कोई कहता है – “बाबरी मामले के बाद इतने तुड़ाते गये हैं कि अब फुदकते नहीं। पहले तो उतान हो मूतते थे।”
उधर मेरी सास जी बारम्बार फोन कर कह रही थीं – ज्ञान से कह दो चौबीस को दफ्तर न जाये। छुट्टी ले ले।
पर अगर दंगा हुआ तो चौबीस को ही थोड़े न होगा। बाद में भी हो सकता है। कितने दिन छुट्टी ले कर रहा जा सकता है? मेरी पत्नी जी कहती हैं।
अब तू समझतू नाहीं! मन सब खराबइ सोचऽला। हमार परेसानी नाहीं समझतू।
मैं द्विखण्डित हूं। हिन्दू होने के नाते चाहता हूं, फैसला हो। किच किच बन्द हो। राम जी प्रतिस्थापित हों – डीसेण्टली। पर यह भय में कौन है? कौन काट कर फैंक डाला जायेगा?
मुसलमान कि हिन्दू? आर्य कि अनार्य? मनई की राच्छस?
मन के किसी कोने अंतरे में डर मैं भी रहा हूं। जाने किससे!
The High court has just delivered the judgment.I was not expecting this.Bangalore is calm.No incidents for 5 hours after the judgement and none expected tomorrow.What will Sunni Wakf board do now?Will they really resort to an appeal?Does an appeal have a chance of success? What if the Supreme court deprives them of even this 1/3 portion that they have now got?Or will every one feel enough is enough and put an end to this matter and simply accept this verdict?If so, will the Sunni Waqf board really build a mosque there? Is it worth it? Or will they hand over their part for a hefty consideration and build a bigger better mosque elsewhere?Just wondering at all the possibilities.RegardsG Vishwanath
LikeLike
ऐसे लोगों की हाँ मे हाँ मिलाने की बजाय उन्हे निडर होकर समझायें सब समझ जाते हैं कि कुछ नही होने वाला ।
LikeLike
विश्वनाथ जी और रंजना जी की टिप्पणी से सहमत…
LikeLike