#नर्मदापरिक्रमा में 26जून की पदयात्रा गुंदलई से बिछिया तक की रही। मालगुजारी और रैयतवाड़ी प्रथा के अवशेष मध्यप्रदेश के इस हिस्से के कई गांवों के नाम के आगे गूगल नक्शे में Mal या Ryt लिखा मिलता है। गुंदलई के आगे मल लिखा है। ये प्रत्यय राजस्व उगाही के मालगुजारी और रैयतवाड़ी व्यवस्था के नाम हैं।Continue reading “गुंदलई से बिछिया”
