
प्रेमसागर शक्तिपीठों की पदयात्रा पर निकले हैं। उनकी इस यात्रा का डिजिटल ट्रेवलॉग ब्लॉग पोस्टों में प्रस्तुत करने का प्रयास है।
प्रेमसागर अपने मोबाइल फोन से ह्वाट्सएप्प पर अपनी लाइव लोकेशन, यात्रा के चित्र और (फोन कर) यात्रा के विवरण देते हैं। उन्हें अपनी ओर से बैकग्राउण्ड सामग्री के साथ लिखने और ब्लॉग में पब्लिश करने का काम मैं करता हूं।
इस प्रकार, यात्रा न करते हुये भी; अपने घर में बैठा मैं; यात्रा कर ले रहा हूं।
पोस्टों की सूची और उनके लिंक निम्न हैं –