आभा गांधी


लाइफ पत्रिका ने अपनी फोटो आर्काइव गूगल सर्च के माध्यम से उपलब्ध कराई है – व्यक्तिगत और नॉन-कमर्शियल प्रयोग के लिये।

मुझे यह आभा गांधी की फोटो बहुत अच्छी लगी। मारग्रेट बुर्के-ह्वाइट का सन १९४६ में लिया गया यह चित्र आभाजी को पुराने और नये मॉडल के चर्खे के साथ दिखाता है। कितनी सुन्दर लग रही हैं आभाजी। मैने ज्यादा पता नहीं किया, पर बंगला लड़की लगती हैं वे। और यह फोटो देख मेरा मन एक चरखा लेने, चलाने का होने लगा है।

abha gandhiAbha Abha Gandhi, wife of Hindu Leader Mohandas Gandhi’s nephew, Kanu, sitting beside Gandhi’s old spinning wheel & next to a more modern spinning apparatus that she uses, at the Gandhi Colony compound.
Location: Delhi, India
Date taken: May 1946
Photographer: Margaret Bourke-White

और यह देखिये गांधीजी प्रेसिडेण्ट हर्बर्ट हूवर के साथ। बापू ने थोड़ी लाज रख कर कमर से ऊपर धोती ओढ़ ली है:gandhi hoover


पिछली पोस्ट:

जी विश्वनाथ: मंदी का मेरे व्यवसाय पर प्रभाव


Published by Gyan Dutt Pandey

Exploring rural India with a curious lens and a calm heart. Once managed Indian Railways operations — now I study the rhythm of a village by the Ganges. Reverse-migrated to Vikrampur (Katka), Bhadohi, Uttar Pradesh. Writing at - gyandutt.com — reflections from a life “Beyond Seventy”. FB / Instagram / X : @gyandutt | FB Page : @gyanfb

25 thoughts on “आभा गांधी

  1. शुक्र है, गांधी चर्चा ‘नीलामी’ से अन्‍य सन्‍दर्भ में हुई।गांधी आज केवल भारत की ही नहीं, समूचे विश्‍व की अनिवार्यता हैं। उनका रास्‍ता की समूची मानवता की बेहतरी का रास्‍ता है।मैं खुद चरखा नहीं कातता हूं किन्‍तु आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि आपके मन में चरखा लेने का भाव आया है तो चरखा अवश्‍य लीजिए किन्‍तु कातने के लिए, ड्राइंग रूम की सजावट के लिए नहीं।यदि ऐसा कर सकें तो अपने अनुभव अवश्‍य बताइएगा।

    Like

  2. अब तो आप जो भी लिख देंगे टिप्पणीकार महानुभाव लाइन लगा देंगे। एक दूसरे पर गिर पड़ेंगे। यह उपलब्धि हासिल करने में जरूर आपने बड़ी मेहनत की होगी। ठीक वैसे ही जैसे गान्धी बाबा ने की थी। तभी तो उनका चरखा आज भी आभा जी को खूबसूरत बना दे रहा है। नेहरू जी ने गान्धी के कुटीर उद्योग की अवधारणा हवा में उड़ा दी थी । बड़े-बड़े उद्योगों को भारत का मन्दिर बताया था …लेकिन गान्धी नाम के साथ कुछ भी चल जाएगा जी। जैसे यह पोस्ट।

    Like

Leave a reply to विष्णु बैरागी Cancel reply

Discover more from मानसिक हलचल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started