
नत्तू पांड़े अब हफ्ते में दो दिन स्काइप के माध्यम से मिलते हैं। उनके पापा (विवेक पाण्डेय) रात में लौटते हैं कामकाज से निपट कर। तब वे पन्द्रह-बीस मिनट के लिये नत्तू को ऑनलाइन कराते हैं। शुरू में वीडियो – बातचीत नत्तू पांड़े को अटपटी लगती थी; पर अब माहिर हो चले हैं नत्तू इस विधा के!
आज होली के दिन उनको रंग लगाया था वहां फुसरो (बोकारो) की बालमण्डली ने। तब तो वे ऑनलाइन नहीं हुये पर शाम के समय साफ सुथरे बन कर अपने दांत, कान, नाक, चोटी आदि फरमाइश पर दिखाने लगे।
नत्तू पांड़े एक बार लैपटॉप के समक्ष बैठे बैठे लुढ़क भी गये थे और उन्हे उंगली में चोट्टू लग गई थी। दूसरी ओर हम सब नें उनके बारम्बार उंगली दिखाने पर फूंक मार कर चोट को सहलाया तब जा कर वह ठीक हुई।
बड़ा अच्छा लगता है नत्तू से स्काइपीय सम्पर्क!

आधुनिक टेक्नोलोजी की जय हो!
हम भी अपने बेटे और बेटी से हजारों मील दूर रहते हैं।
अब दूरी सौ मील हो या हजारों मील हो, फ़र्क नहीं पडता।
स्काइप/मेसेन्जर/फ़ोन वगैरह ने इन दूरियों को मिटा दिया।
नत्तू पांडे को हमारा आशीष
जी विश्वनाथ
LikeLike
दूरियां कम हुई जरूर हैं। अब हाथ बढ़ा कर दूर के व्यक्ति को छूने का मन करता है! :)
LikeLike
nattu pande to ghani kute se lage hain…………………dher sare payar…………………….
pranam.
LikeLike
इसिलिए तो कहा जाता है कि हर नई पीढ़ी अपनी पिछली पीढ़ी से ज्यादा स्मार्ट होती है …… नत्तू पाण्डे की तकनीकी चुलबुलाहटें देख यही लग रहा है :)
कई बार मेरा बेटा मुझे बताता है कि पापा मोबाइल में ऐसा सेट करोगे तो ये वाला फीचर काम करेगा :)
LikeLike
नत्तू पांड़े सवा साल का होते ही मेरा लैपटॉप छेड़ने और माउस को बतौर रिमोट प्रयोग करने का काम करने लगे थे। अब वे अपनी दादी को समझाते हैं कि वीडियो कॉंफ्रेंसिंग कैसे की जाती है।
नई पीढ़ी में इण्टलेक्ट का विस्फोट है। यह इमोशंस और चेतना में भी हो, तभी कल्याण है।
और आपके बच्चे की तरह नयी पीढ़ी गैजेट्स के प्रयोग में आनन्दित होती है जबकि हमें बोझ लगता है कि लो नया गैजेट/सॉफ्टवेयर आ गया; अब समझना होगा!
LikeLike
@ नई पीढ़ी में इण्टलेक्ट का विस्फोट है। यह इमोशंस और चेतना में भी हो, तभी कल्याण है।
बहुत सही कहा ।
LikeLike
तकनीकी को अज़माने वाले ही आगे होंगे . हमारी तो कट गई .
LikeLike
वाह! जी…नाना जी को आनन्दित करने का इससे बेहतर और क्या ….बधाई…
LikeLike
दो फ़ुंके हमारी तरफ़ से भी मार दे नत्तू पांड़े जी की उंगली पर, ओर अगली बार नत्तू पांड़े जी सीट बेलट बांध कर दादा के संग बात करो, भाई यह लुढकना अच्छा नही….
LikeLike
नत्तू पांडे क्यूट लग रहे हैं। उनसे जुड़े सब लोगों को होली मुबारक!
LikeLike
ji haan. main bhi ek bachche se baat karta hoon to wo computer me ghuskar chhoone ka prayatn karta hai..
LikeLike
अभी से ही तकनीक के सम्पर्क में हैं, बहुत आगे जायेंगे।
LikeLike
नत्तू पांडेय को आशीष!
आपको एवं परिवार के सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं।
LikeLike