[श्री गोपालकृष्ण विश्वनाथ की यह अतिथि पोस्ट है। पोस्ट क्या है, एक पहेली है। आप अपना दिमाग लगायें, टिप्पणी करें और इंतजार करें कि श्री विश्वनाथ उनपर क्या कहेंगे। मैं कोई हिण्ट या क्ल्यू नहीं दे सकता – मुझे खुद को नहीं मालुम कि सही उत्तर क्या है!]
यह 2G घोटाले से देश को कितना घाटा हुआ?
माननीय कपिल सिब्बल जी कहते है जीरो (०) करोड।
अन्य लोग कहते हैं १,७०,००० करोड।
किसपर यकीन करूँ?
अच्छा हुआ कि हम इंजिनीयर बने और चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट नहीं बने।
एक किस्सा सुनिए।
इतने सालों के बाद हम एक छोटी सी अकाउण्टिंग समस्या का सही हल नहीं दे सके । हमें शर्मिन्दा होना पडा और अपने आप को कोस रहें हैं। तो इतने बडे घोटाले से हुए नुकसान का अनुमान यदि कोई नहीं कर सका तो कोई अचरज की बात नहीं।
आप शायद सोच रहे होंगे कि बात क्या है?
लीजिए, सुनिए मेरी एक काल्पनिक कहानी।
हाल ही में मैंने एक पुस्तक खरीदी।
एक दोस्त ने मुझ से कहा।
“तुम्हारी यह पुस्तक बडे काम की है। कितने में खरीदी?” मैंने उत्तर दिया: “७० रुपये।”
दोस्त ने कहा: “अरे भाई मुझे यह पुस्तक बहुत पसन्द है। मुझे दे दो। अपने लिए तुम दूसरी खरीद लेना। इस पुस्तक की कीमत मैं तुम्हें दे देता हूँ।”
यह कहकर मेरे दोस्त ने मेरे हाथ में एक सौ का नोट थमा दिया और ३० रुपये वापस लेने के लिए रुका।
मेरे पास छुट्टे पैसे नहीं थे। पास में एक दूकानदार के पास जाकर उसे यह सौ का नोट देकर उससे दस रुपये के दस नोट लेकर, अपने दोस्त के ३० रुपये वापस किए।
दोस्त चला गया। उसके जाने के बाद, दूकानदार ने मेरे पास आकर कहा, “यह सौ का नोट तो नकली है!”। मैंने परेशान होकर, उससे वह नकली नोट वापस लेकर, अपनी जेब से एक असली १००रु का नोट उसे देकर उसे किसी तरह मना लिया। नकली नोट को मैंने फ़ाडकर फ़ेंक दिया।
अब सवाल है: मेरा कितना घाटा हुआ?
७० ? १००?, १३०? २००? या अन्य कोई रकम?
अच्छी तरह सोचने के बाद मैंने इनमे में से एक उत्तर चुना। वह गलत निकला। कुछ देर बाद एक और उत्तर दिया। वह भी गलत निकला।
आज मुझे सही उत्तर मिल गया और तर्क भी।
क्या आप या अन्य कोई मित्र बता सकते हैं सही उत्तर क्या है और कैसे आपने तय किया?
आशा करता हूँ कि इस दुनिया में मैं अकाउण्ट्स के मामले में अकेला बुद्धू नहीं हूँ और अन्य साथी भी मिल जाएंगे।
शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ

१०० रुपये का नुकसान हुआ | क्योंकि एक नोट, जो आपके हिसाब से असली थी, उसे नष्ट करना पड़ा |
LikeLike
nice mental exercise early morning!!!
LikeLike
मेरा हानि मेरे दोस्त के लाभ के लिए बराबर है, तो मेरे दोस्त का लाभ = (पुस्तक + 30 रुपए).=.(70 रुपये + 30 रुपए) = 100 रुपये
LikeLike
ऑंकडों का हिसाब तो आसानी से लगा लिया किन्तु भावनाओं के स्तर पर हुए घाटे का आकलन कर पाना मुझे मुमकिन नहीं लगता।
LikeLike