मुझे अन्दाज नहीं था कि मेरी पोस्ट इतनी जल्दी (आधे ही दिन में) पुरानी पड़ जायेगी।
नोबल पुरस्कार विजेता डा. जेम्स वाटसन ने अपने विवादास्पद कथन के लिये माफी मांग ली है। पर उसके बावजूद उन्हें कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैब – जहां वे डायरेक्टर, प्रेसिडेण्ट और (वर्तमान में) चांसलर रह चुके हैं – ने उन्हे सस्पेण्ड कर दिया है।
आप कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लैब का पन्ना भी देख लें।
डा. वाटसन ने अश्वेतों की अपेक्षा श्वेतों में अधिक बुद्धिमत्ता होने की बात कही थी!

अब आप से बच के रहना होगा। काफी ऊपर तक पहुँच है आपकी। वाकई। :)
LikeLike
इतने लोग सूची भिजवा रहे हैं. देखिए भाई किसी की सूची में मेरा नाम हो तो कृपया काट दीजिएगा. और न सही कुछ, ब्लागिया दोस्ती तो हमारे बीच है ही.
LikeLike
वाह वाह!! बधाई हो !! आपके कलम/ की बोर्ड की ताकत को देखते हुए मै पुलंदा भिजवा रहा हूं जो-जो काम करवाने है । सब पे लिखते जाईएगा!!
LikeLike
बधाई हो.
LikeLike
अरे कैसी बात कर रहे हैं ज्ञान जी. आप कोई मुद्दा उठायें और हम एक्शन न लें, ऐसा कभी हो सकता है क्या?–Next मुद्दा Please!!
LikeLike
कमाल है आपकी बात वहाँ तक पहुँच गई। बहुत जोर है आपकी कलम में मतलब आपके कीबोर्ड में। कौन सी कम्पनी का है? :)
LikeLike
बहुत अच्छे, अब ब्लागरों की बातें भी सुनी जा रही हैं। वाटसन की वाट लगा दी आपने। मैं सूची भिजवा रहूं जिनकी वाट लगनी जरुरी है। निपटाइये एक एक करके।
LikeLike
बधाई. आपकी मेहनत रंग लायी. पर छोडिये मत ……… को.
LikeLike