कुछ समय पहले (15 फरवरी को)“ब्लॉगर इन ड्राफ्ट” ने सुविधा दी थी कि आप वर्ड प्रेस की तरह अपनी पोस्टें शिड्यूल कर ड्राफ्ट में डाल सकते हैं और वे नियत समय पर पब्लिश हो जायेंगी। उस समाचार को हम सब ने बहुत हर्ष के साथ लिया था। पर जल्दी ही पाया कि पोस्ट नियत समय पर पब्लिश हो तो जा रही थीं, पर उनका “permalink” नहीं बन रहा था। लिहाजा पोस्ट आपके ब्लॉग यूआरएल के लिंक से पब्लिश हो रही थीं। फीड एग्रेगेटर उसे पकड़ नहीं रहे थे और हिन्दी जगत में वह पब्लिश होना ही क्या जो पोस्ट फीड एग्रेगेटर पर न चढ़ पाये। और तो और, फीडबर्नर या गूगल रीडर भी उस पोस्ट को “पब्लिश हुआ पहचान” नहीं रहे थे। लिहाजा, हम लोगों ने उस शिड्यूलिंग की सुविधा का प्रयोग बन्द कर दिया। इस पर अनिल रघुराज जी ने अपनी एक पोस्ट में सुविधा के लोचे के बारे में लिखा भी था।
रविवार के दिन मैं यूं ही “ब्लॉगर इन ड्राफ्ट का ब्लॉग” देख रहा था। मुझे सुखद आश्चर्य हुआ कि permalink की समस्या उनकी टीम ने तीन मार्च को हल कर ली थी। हमने तो उसका उपयोग किया ही नहीं!
अत: मैने कल छपी अपनी “हैरीपॉटरीय ब्लॉग की चाहत” नामक पोस्ट सवेरे 4:30 बजे शिड्यूल कर “ब्लॉगर इन ड्राफ्ट” में डाल दी। सवेरे साढ़े छ बजे पाया कि न केवल वह पोस्ट अपने यूनीक permalink के साथ पब्लिश हो गयी थी, वरन उसे फीडबर्नर, फीड एग्रेगेटरों (चिठ्ठाजगत, ब्लॉगवाणी, नारद) और गूगल रीडर ने भी चिन्हित कर लिया था। आप नीचे देखें, वह पोस्ट 4:35 पर ब्लॉगवाणी पर और 4:30 पर नारद पर आ गयी थी:


एक दिन की ट्रायल के बाद मुझे लगता है कि ब्लॉगस्पॉट में पोस्ट शिड्यूल कर पब्लिश करने का काम सुचारू हो गया है। हो सकता है कि आप सब को यह ज्ञात हो। पर जिन्हे न ज्ञात हो, उनकी सूचनार्थ मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं। आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

शुक्रिया इस जानकारी के लिए!!
LikeLike
हमारे काम का तो नहीं है फिर भी पढ़ लिया.नीरज के विचारों से सहमत हूँ. ऐसा कुछ हो तो बताइयेगा तब हमारे काम का भी होगा यह.
LikeLike
aji, hame to nahi pata tha..maine bhi samir ji ki tarah ise use karna chhor diya tha..soochanaa ke liye dhanyavaad
LikeLike
तो अब पूरी तरह से बिना किसी मुसीबत के पोस्ट को शिड्यूल कर सकते है।धन्यवाद।
LikeLike
आजमा कर देखता हूँ। धन्यवाद।नीरज की कल्पना शायद दस वर्षो मे पूरी हो जाये। हो सकता है कि खोपडी बचाने का जुगाड भी लगाना पडे ताकि कोई हमारी सामग्री सीधे दिमाग से न चुरा ले। और अपने ब्लाग मे पब्लिश कर दे। :)
LikeLike
नीरज रोहल्ला के विचार, हरी पुत्तर लोक की कथा जैसी लग रहे हैं। शायद एक दिन ऐसा कल की दुनिया में दिख जाये!
LikeLike
हम ने पहले कोशिश की थी, पर वही हाल रहा जो आप का था। अब फिर कोशिश करते हैं।
LikeLike
सही है। नीरज रोहल्ला के विचार फ़लीभूत हों शायद कभी आगे।
LikeLike
काश रिसर्च में भी ऐसे ही ३-४ शोध पत्र लिखकर पहले से तैयार कर पाते और हर ६ महीने के अंतर पर वो अपने आप छप जाते :-)मेरे मन में एक और विचार है, काश ऐसा संभव हो तो । दिमाग पर एक इलेक्ट्रोड लगा हो जो दौडते समय आने वाले विचारों को (मुझे अच्छे विचार दौडते समय ही आते हैं) रेकार्ड करके, उन्हे यूनिकोड से हिन्दी में लिखकर या एक पाडकास्ट बनाकर वायरलेस इंटरनेट के माध्यम से ब्लागर.काम को भेज कर मन चाही दिनांक को छाप दे ।थोडी हरी पुत्तर लोक की कथा जैसी लग रही है लेकिन मेरा विचार है कि कुछ वर्षों में ये भी संभव हो जायेगा ।
LikeLike
कतई नहीं ज्ञात था जी…आप न बताते, तो हम तो इसे इस्तेमाल करना छोड़ चुके थे. बहुत आभार और होली की बधाईयाँ.
LikeLike