अल्लापुर मुहल्ले में मेरी रिश्ते की बहन रहती हैं। पन्द्रह वर्ष पहले उन्होने वहां मकान बनवाया था। काफी समय तक उनके यहां घर बनने का कामकाज चलता रहा था। हम लोग उस समय रतलाम में रहते थे और यदाकदा इलाहाबाद आते थे। मैं इलाहाबाद आने पर अपनी इन अल्लापुर वाली दीदी से मिलने जाया करती थी। मुझे याद है कि उस समय जीजाजी ने एक बार कहा था – “बेबी, यह जिन्दगी नर्क हो गई है। दिन में आराम करना चाहो तो ये मजदूर खिर्र-खिर्र करते रहते हैं और रात में ये “मारवाड़ी” का बच्चा तूफान खड़ा किये रहता है।
दीदी ने बताया था कि पास में छोटा सा प्लॉट है। शायद भरतपुर के पास का रहने वाला एक सरकारी विभाग का ड्राइवर रहता था झोंपड़ी नुमा मकान में। उसकी पत्नी लहंगा-ओढ़नी पहनती थी। उसकी भाषा लोगों को समझ में नहीं आती थी। जैसे सारे दक्षिण भारतीय मद्रासी कहे जाते हैं, वैसे उसे “मारवाड़ी” कहा जाता था। वह रोज रात में शराब पी कर आता था। फिर पत्नी को पीटता था। बच्चे घिघिया कर मां से चिपट जाते थे। चूंकि मुहल्ला उस समय बस ही रहा था, लोगों में जान-पहचान कम थी। लिहाजा ड्राइवर द्वारा पत्नी के मारे जाने और शोर शराबे में भी कोई बीच बचाव को नहीं जाता था। घर के नाम पर टीन की छत वाले दो कमरे थे और थोड़ा सा सामान। औरत शराबी पति से मिलने वाले थोड़े से पैसों में गृहस्थी किसी तरह घसीट रही थी।
वह ड्राइवर एक दिन किसी सरकारी काम से बाहर गया था। गाड़ी छोड कर उसे वापस लौटना था। वापसी में वह एक जीप में सवार हो गया। जीप में कुछ बदमाश भी बैठे थे, जिनका पीछा पुलीस कर रही थी। पुलीस ने जीप को घेर कर सभी को मार गिराया। इस “मारवाड़ी” के पहचान पत्र के आधार पर हुई पहचान से उसके सरकारी विभाग ने आपत्ति दर्ज की तो उसकी औरत को कुछ मुआवजा दिया गया। शायद उसका कोई रिश्तेदार था नहीं, सो कोई मदद को भी नहीं आया। पर सरकारी विभाग में इस महिला को चपरासी की नौकरी मिल गई। विभाग के लोगों ने सहारा दिया। ड्राइवर के फण्ड के पैसे का सही उपयोग कर उस महिला ने ठीक से मकान बनवाया।
अब मैं इलाहाबाद में रहती हूं, और जब भी अल्लापुर जाती हूं तो दीदी के मकान की बगल में सुरुचिपूर्ण तरीके से बना इस महिला का मकान दिखता है। उसके तीनों बच्चे बड़े हो गये हैं। चूंकि पैसा अब एक शराबी के हाथ नहीं, एक कुशल गृहणी के हाथ आता है, तो उसके घर पर लक्ष्मी और सरस्वती की कृपा साथ-साथ नजर आती है।
बहुत पहले जीजा जी ठहाका लगा कर बोले थे – “वह साला मर कर परिवार का भला कर गया”। दीदी इस पर बहुत झल्लाई थीं, कि “क्या कुछ का कुछ बोल देते हैं आप”। लेकिन सच्चाई भी यही है, इसे स्वीकार करते हुये दीदी ने बताया कि “उस महिला के बच्चे बहुत अच्छे हैं और पढ़ने में काफी मेहनत करते हैं। वे अपनी पढ़ाई का खर्च भी पार्टटाइम बिजली का काम कर निकाल लेते हैं। अनपढ़ महिला उनके मां और बाप का फर्ज अकेले बखूबी निभा रही है”।
इस समय उस दिवंगत “मारवाड़ी” का बड़ा बेटा बैंक में नौकरी कर रहा है। बेटी एम.ए. कर चुकी है और छोटा बेटा एम.बी.ए. की पढ़ाई कर रहा है। हालांकि इस जिन्दगी की जद्दोजहद ने उस महिला को शारीरिक रूप से कमजोर और बीमार कर दिया है; पर उसकी दृढ़ इच्छा-शक्ति ने परिवार की गाड़ी को वहां तक तो पंहुचा ही दिया है जहां से उसके बच्चे आगे का सफर आसानी से तय कर सकते हैं।
(कहानी सच्ची है, पहचान बदल दी गई है।)

भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है , किसी को पता नही होता.घटनाएं होने के बाद……….परिणाम आने के बाद…………शब्द देने वाले अपनी -अपनी समझ से शब्द देते हैं ……..जैसे हम टिप्पणियां करते हैं मन में छुपे इस अहसास के साथ कि ऐसे विचार , ऐसे भावः अपन के मन में क्यों न आए. चन्द्र मोहन गुप्त
LikeLike
बहुत सुन्दर पोस्ट.समाज में ऐसे चरित्र भी मिलते हैं. मैं स्वयं परिचित हूं ऐसी एक (पूर्व में) अत्यन्त अल्पशिक्षित महिला से जिन्होंने पति के निकम्मेपन और शराबखो़री से आज़िज आकर घर से बाहर कदम रखा, पहले अपने दम पर स्कूल की शिक्षा पूरी की, फ़िर स्नातक की, कड़ी मेहनत करते हुए चारों बच्चों को काबिल बनाया, अपना स्वयं का मकान खड़ा किया. समाज में प्रतिष्ठा हासिल की.बच्चे बेहद संस्कारवान और सभ्य हैं. पिता की जरा भी छाया नजर नहीं आती.लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि इतने संघर्षमय जीवन के बावजूद इनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान ही दिखी. पतिदेव जीवित हैं, पर अब तो कुछ करने के काबिल ही नहीं रहे.
LikeLike
मुझे तो लगता है हम सभी का इस तरह के किसी न किसी परिवार से जरूर साबका पडा है….भले ही कारण शराब के बजाय कोई दूसरा ही क्यों न हो। प्रेरक पोस्ट।
LikeLike
वह साला मर कर परिवार का भला कर गया” पर आम तौर पर ऐसे कमीने भी इतनी जल्दी नही मरते …..औरत दुःख में एक दूसरा रूप धारण कर लेती है….
LikeLike
sau baaton ki ek baat.. is baar bhi comment karne me G.Vishnath ji ka hi comment sab par bhari par raha hai.. vaise bhi unakaa prashn jayaj hai..
LikeLike
लोग कहते हैं कि भगवान जो कुछ करता है, अच्छा ही करता है। इस नजरिये से भी देखें, तो यह अच्छा ही हुआ।मार्मिक संस्मरण, प्रस्तुति के लिए शुक्रिया।
LikeLike
भगवान करे, हर शऱाबी के घऱ के इसी तरह से भला हो। जैसे उनके दिन बहुरे, वईसे ही सबके बहुरें। जय हो।
LikeLike
चूंकि पैसा अब एक शराबी के हाथ नहीं, एक कुशल गृहणी के हाथ आता है, तो उसके घर पर लक्ष्मी और सरस्वती की कृपा साथ-साथ नजर आती है। बिल्कुल सही कहा आपने……. और सही ही है,ऐसे लोगों के होने से न होना बेहतर है.सुंदर प्रेरणादायक पोस्ट के लिए आभार.
LikeLike
बहुत ही प्रेरणा दायक किस्सा है ..
LikeLike
प्रेरणादायक पोस्ट्।
LikeLike