यात्रा पर होने के कारण कमजोर नेट कनेक्शन के चलते मैं लोगों की पोस्टें पढ़ भर पाया हूं। गूगल रीडर में डाउनलोड कर ऑफलाइन पढ़ी हैं। बहुत सी मदर्स डे पर हैं।
मदर्स डे पर आज कहने के लिये मेरे पास भी है। यह है मेरी बिटिया वाणी पाण्डेय की अपने इकलौते १२ घण्टे के हो चुके बालक के साथ तस्वीर:
यह पोस्ट करते समय बालक साढ़े तीन दिन का हो चुका है और रोने-मुस्कराने के सिवाय कोई शब्द बोल नहीं पाया है अब तक। कितना अच्छा होता कि कॉमिक बुक्स में वर्णित कोई मैजिक पेय होता जो पिलाने पर दन्न से बालक को बड़ा और विद्वान बना सकता!
सबसे मगन मेरा दामाद विवेक है। हमेशा कंधों पर दुनिया भर का भार लिये रहता है, पर इस समय उसके मुंह पर स्माइलिंग फेस है!
वैसे बालक के साथ इण्टेंसिव केयर में आठ-दस नवजात और हैं। एक को तो इस चक्कर में भर्ती कराया गया है कि उसके परिवार में पैदा होते ही बकरी का दूध पिलाने की परम्परा है। उसके चलते बेचारा शिशु मरते मरते बचा!
खैर लेट पोस्ट, दुरुस्त पोस्ट!
(बोकारो से पोस्ट की गयी)

‘ज्ञान’ ‘रीता’ हुआजब ‘वाणी’ बनी ‘विवेक’ पुनि पुनि सब हर्षित मगनजब घर आये श्रीगणेशबधाई एवं अशेष आशीर्वाद।
LikeLike
नानी की ओर से सौ. रीता भाभी जी को ‘नानी’ के पद पर आरुढ होने के लिये “बधाई ! “सौ. बिटिया तथा दामाद बाबू तथा नवजात शिशु को ढेरोँ आशिष कबूलिये नाना जी :) – लावण्या
LikeLike
ढेर सारी बधाई हो
LikeLike
नानाजी बनने पर आपको ढेर सारी बधाई. बधाई वाणी जी और विवेक जी को भी. पर आप ये खुशखबरी साढे तीन दिन बाद दे रहे हैं. ये बहुत गलत बात है.
LikeLike
बहुत बहुत बधाई आपको.
LikeLike
are vaah nanaji…jaldi se dibba bhar mithayi parcel kijiye.. :)
LikeLike
बधाई , दुनिया भर की तमाम खुशियाँ आपके नवासे को मिले
LikeLike
हमारी और से भी बधाइयाँ…नाना बनने की
LikeLike
bahut badhaiyan nana banane par.
LikeLike
बधाई ! जैसे सबकी वैसे हमारी भी मिठाई उधार रही :-) वैसे हमारे एक मित्र हैं ना उनसे कभी पार्टी ली न दी. घर के घर में क्या पार्टी जैसी बात हो जाती है. कुछ वैसे ही आपसे भी क्या पार्टी… पर मिठाई कभी जरूर खा लेंगे.
LikeLike