यात्रा पर होने के कारण कमजोर नेट कनेक्शन के चलते मैं लोगों की पोस्टें पढ़ भर पाया हूं। गूगल रीडर में डाउनलोड कर ऑफलाइन पढ़ी हैं। बहुत सी मदर्स डे पर हैं।
मदर्स डे पर आज कहने के लिये मेरे पास भी है। यह है मेरी बिटिया वाणी पाण्डेय की अपने इकलौते १२ घण्टे के हो चुके बालक के साथ तस्वीर:
यह पोस्ट करते समय बालक साढ़े तीन दिन का हो चुका है और रोने-मुस्कराने के सिवाय कोई शब्द बोल नहीं पाया है अब तक। कितना अच्छा होता कि कॉमिक बुक्स में वर्णित कोई मैजिक पेय होता जो पिलाने पर दन्न से बालक को बड़ा और विद्वान बना सकता!
सबसे मगन मेरा दामाद विवेक है। हमेशा कंधों पर दुनिया भर का भार लिये रहता है, पर इस समय उसके मुंह पर स्माइलिंग फेस है!
वैसे बालक के साथ इण्टेंसिव केयर में आठ-दस नवजात और हैं। एक को तो इस चक्कर में भर्ती कराया गया है कि उसके परिवार में पैदा होते ही बकरी का दूध पिलाने की परम्परा है। उसके चलते बेचारा शिशु मरते मरते बचा!
खैर लेट पोस्ट, दुरुस्त पोस्ट!
(बोकारो से पोस्ट की गयी)

इस निराले प्रमोशन पर आपको ढेर सारी बधाइयां।
LikeLike
आप सबको बधाई! और नवागंतुक का इस पृथ्वी पर सुस्वागतम!
LikeLike
वाह वाह, नाना बनने पर बधाई आपको, और बधाई तो सब को।जे का बात हुई जी कि इत्ते से नाती को मैजिक से जल्दी बड़ा होता देखना चाह रहे हो, अभी तो उसके बाल्यावस्था का आनंद लेना है आपको। उसके बाद भले ही करेगा वो ब्लॉगिंग।मिठाई किधर है …………;)
LikeLike
badhaayi aap sabko..
LikeLike
हार्दिक बधाई!जी विश्वनाथ
LikeLike
नाना नानी बनने की खूब बधाई, नन्हे मुन्ने और उसके मम्मी पापा को बधाई और शुभकामनायें
LikeLike
Badhaai
LikeLike
नाना को, नानी को, मम्मी को, पापा को, मुन्ने को -सबको बहुत बहुत बधाई!!बचपन एन्जॉय करने दिजिये उसे..और आप भी उसका बचपना एन्जॉय करिये. थोड़ा घोड़ा वोड़ा बन कर उसे कहानियाँ सुनाईये..बड़ा तो हो ही जायेगा और ज्ञानी भी. आपका नाती जो है. कौनो मैजिक पेय की जरुरत नहीं है.
LikeLike
नाना नानी बनने की खूब बधाई…नन्हे मुन्ने और उसके मम्मी पापा को बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ…
LikeLike
हार्दिक बधाईयाँ।
LikeLike