शिक्षा व्यवस्था – ज्ञानदत्त पाण्डेय

एक बात जो सबके जेहन में बैठी है कि फॉर्मल शिक्षा व्यवस्था आदमी की सफलता की रीढ़ है। इस बात को प्रोब करने की जरूरत है।

मैं रिच डैड पूअर डैड पढ़ता हूं और वहां धनवान (पढ़ें सफल) बनने की शिक्षा बड़े अनौपचारिक तरीके से रिच डैड देते पाये जाते हैं। मैं मास्टर महाशय के रामकृष्ण परमहंस के संस्मरण पढ़ता हूं। रामकृष्ण निरक्षर हैं। वे जोड़ के बाद घटाना न सीख पाये – आमी विजोग कोरबे ना! और मास्टर महाशय यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक होते हुये भी रामकृष्ण परमहंस के सामने नतमस्तक हैं।

सीमेण्ट लदान करने वाले व्यवसायियों की बैठक में मैं उस वर्टीकल चन्दन लगाये मारवाड़ी की बात सुनता हूं। उनकी अंग्रेजी कामचलाऊ है। बार बार अटक कर हिन्दी में टपकते हैं। लेकिन लाख-करोड़ रुपये की बात वे यूं कर रहे हैं जैसे हम चवन्नी अठन्नी की करें।

यह श्री प्रवीण पाण्डेय की पोस्ट पर मेरा कथ्य है।

कितने कॉलेज ड्राप-आउट मल्टी मिलियोनेर के बारे में बहुधा पढ़ता हूं। स्टीव जॉब्स को तो आपको प्रवीण ने इसी ब्लॉग पर पढ़ाया है। आप स्टीव को पढ़ें – वे न केवल सफल धनी हैं, वरन व्यक्तित्व में भी हीरा नजर आते हैं। ये बन्दे मासेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी ने नहीं दिये।

हमारे पास अभी भी इतने मारवाड़ी-गुजराती सेठ हैं, जिनकी सफलता फॉर्मल एज्युकेशन की दुकान से नहीं आई।  फॉर्मल एज्युकेशन पर जरूरत से ज्यादा जोर है।

14opedA190v अच्छी शिक्षा की तलाश एक विकसित होते व्यक्ति/राष्ट्र का नैसर्गिक गुण है। बहुत कुछ उसी प्रकार जैसे रमण महर्षि कहते हैं कि हर आदमी प्रसन्नता की तलाश में है। उसकी तलाश में गड़बड़ है -  वह चरस, गांजा, पोर्नोग्राफी, अपराध और हत्या में प्रसन्नता तलाश रहा है। और उत्तरोत्तर और अप्रसन्न होता जा रहा है। वही बात शिक्षा को ले कर है। आदमी डिग्री लेने में शिक्षा ढ़ूंढ़ रहा है। अंग्रेजी गिटपिटाने भर में शिक्षा ढूंढ़ रहा है। मिसगाइडेड सर्च है यह शिक्षा का तामझाम।

अभिषेक ओझा ने उस दिन ट्विटर पर न्यूयॉर्क टाइम्स का एक बढ़िया लिंक दिया, जिसे मैने रीट्वीट किया – डिग्रियां न चमकाओ! यह पढ़ो! बड़े रोचक अंदाज में लिखा है कि कैसे पढ़े लिखे स्मार्ट आ कर वाल स्ट्रीट को चौपट कर गये। उसके मूल में मन्दी में आराम से बैठे आदमी का यह कथन है – “One of the speakers at my 25th reunion said that, according to a survey he had done of those attending, income was now precisely in inverse proportion to academic standing in the class, and that was partly because everyone in the lower third of the class had become a Wall Street millionaire.”

एक वृद्ध सज्जन जो किसी जमाने में ओवरसियर थे, मेरे घर सपत्नीक आये। वापसी में सोचते थे कि मैं अपनी कार से उन्हें छोड आऊंगा। जब पता चला कि मेरे पास वाहन नहीं है तो आश्चर्य हुआ। बोले – “काका (बच्चे) मैं ये नहीं कह रहा कि तूने ऊपरी कमाई क्यों नहीं की। पर तूने ढंग से जमीन भी खरीदी/बेची होती तो भी तेरे पास पैसे होते।” दुखद यह है कि हमारी शिक्षा यह नहीं सिखाती।

अनन्त तक बड़बड़ा सकता हूं। पर मूल बात यही है कि फॉर्मल एज्युकेशन पर बहुत दाव लगा रखा है हम सब ने। और उसके फण्डामेण्टल्स बहुत स्ट्रॉग नहीं हैं। थे भी नहीं और हो भी नहीं सकते! लिहाजा उसे सारी निराशा टांगने की सुलभ खूंटी मानना अपने को भ्रम में रखना है!

हमारे देश की शिक्षा नीति रास्ते में पड़ी कुतिया है। जिसका मन करता है दो लात लगा देता है। — यह बहुत आशावादी कथन है, भले ही किसी ने व्यंग में लिखा हो। शिक्षा नीति निश्चय ही जिन्दा है। मरी कुतिया को कोई लात नहीं मारता! 


lahgar लहगर

मेरी पत्नीजी का कहना है कि मैं लहगर हो गया हूं, फोटो खींचने के बारे में। वे यह इस बात पर कह रही थीं कि भले ही लॉगशाट में फोटो लिया गया हो स्त्रियों का फोटो लेने में संयम बरतना चाहिये!

ब्लॉगिंग में सेल्फ इम्पोज्ड प्रतिबन्ध होगा यह। पर स्वीकार्य। लहगरी बन्द!

पर लहगर कौन है? बकौल पत्नीजी जब नारद विष्णु को क्रोध में कहते हैं –

परम स्वतंत्र न सिर पर कोई । भावइ मनहि करहु तुम्ह सोई ॥
भलेहि मंद मंदेहि भल करहू । बिसमय हरष न हियँ कछु धरहू ॥
डहकि डहकि परिचेहु सब काहू । अति असंक मन सदा उछाहू ॥
करम सुभासुभ तुम्हहि न बाधा । अब लगि तुम्हहि न काहूँ साधा ॥

तब वे विष्णु जी को लहगर बता रहे होते हैँ!


गांगेय अपडेट:

आज धुन्ध थी। काफी। तुलना के लिये यह आज का सूर्योदय और उसके नीचे कल का:

Dhundh3

आजका सूर्योदय।

Dhundh

यह था कल का सूर्योदय।

Dhundh1

यह रहा घाट का चित्र गंगाजी दिख नहीं रहीं।

Dhundh2

और धुन्ध में निर्माण रत भावी हिन्दुस्तान के निर्माता।


Published by Gyan Dutt Pandey

Exploring rural India with a curious lens and a calm heart. Once managed Indian Railways operations — now I study the rhythm of a village by the Ganges. Reverse-migrated to Vikrampur (Katka), Bhadohi, Uttar Pradesh. Writing at - gyandutt.com — reflections from a life “Beyond Seventy”. FB / Instagram / X : @gyandutt | FB Page : @gyanfb

34 thoughts on “शिक्षा व्यवस्था – ज्ञानदत्त पाण्डेय

  1. शिक्षा व्यवस्था की उपयोगिता का एक और मापदण्ड यह है कि हम जितना पढ़ते हैं उसमें कितना हमारे उपयोग में आता है । यदि इसे दूसरे तरीके से देखें तो हमारे उपयोग में जो शिक्षा आती है उसमें कितनी विद्यालयों में मिलती है और कितनी हम समाज से सीखते हैं ।

    Like

  2. मिसगाइडेड सर्च भले हो लेकिन खाने-कमाने जीवन जीने का राजपथ है आज की शिक्षा। इसका विकल्प जो भी है उसकी सफ़लता की गारण्टी कित्ती होगी यह भी तो लोग देखें न।बकिया आलोक पुराणिक पत्नी को सीरियसता से न लेने के लिये उकसा रहे हैं। उनकी बात को सीरियसली नकार दीजिये। यही आपके और कालान्तर में आलोक पुराणिक के लिये शुभकर है।

    Like

  3. शिक्षा और धन के सम्बन्ध में ज़्यादा नहीं कहूंगा मगर इतना कहने का फ़र्ज़ बनता है कि लम्बी छानबीन के बाद कुछ देर पहले ही अमेरिका के १३६ वें नंबर के धनिक "राज राजरत्नम" को अपने कई साथियों के साथ "इनसाइड ट्रेड" और धोखाधडी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.[http://www.theregister.co.uk/2009/10/16/insider_trading_for_dummies/] अपने बचपन से ही भारतीय समाज में सही-गलत तरीके से पैसे कमाने वालों को आदर्श माना जाना देखता रहा हूँ. यह धारणा – १. भारत को बहुत नुक्सान पहुंचा चुकी है. २. किसी भी सभ्य समाज में बहुत दिन तक टिकने वाली नहीं है. [अकेले विनोबा भावे ने भूदान से जितने जीवन सुधारे उतने भारत के सारे धनपतियों ने मिलकर भी नहीं सुधारे होंगे]साल की सबसे अंधेरी रात मेंदीप इक जलता हुआ बस हाथ मेंलेकर चलें करने धरा ज्योतिर्मयीकड़वाहटों को छोड़ कर पीछे कहीं अपना-पराया भूल कर झगडे सभीझटकें सभी तकरार ज्यों आयी-गयी★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★दीपावली पर प्रणाम और समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ!★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★

    Like

  4. फोर्मल शिक्षा पर आपकी ये रिपोर्ट अच्छी लगी. बहुत बार आपने मेरे मन की बात कही है. कुछ ऐसे ही अकादमिक रिफोर्म का प्रयास मैं कर रहा हूँ.धन्यवाद आपका! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~आप को दीपावली की शुभकामनाएं !!~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~- सुलभ सतरंगी (यादों का इंद्रजाल वाले)

    Like

  5. अब भारतीय शिक्षित वर्ग में सफलता – असफलता का अनुपातआंकड़े ही बतलायेंगें – परंतु श्री परमहंस ठाकुर देव से ज्ञानी / महायोगी ( & About their presence )= ( the unbroken long chain of Illuminated Super Souls )की प्रतिशत भी भारत में ही अधिक प्राप्त है –लह्गर = शब्द नया लगा -मुझे शिक्षित वर्ग से संभावनाएं दीखतीं हैं – अच्छा विषय उठाया -गंगा किनारे रेत पर खेलते शिशु की तस्वीर पसंद आयीस स्नेह दीपावली की शुभकामनाएं आपके परिवार के सभी के लिए- लावण्या

    Like

  6. आप और आपके समस्त परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देने आया था और लगे हाथ आपकी पोस्ट भी पढ़ डाली…पढ़ क्या डाली घोट डाली…ये तो वो ही बात हुई…आये थे हरी भजन को ओटन लगे कपास….पर आनंद बहुत आया…कपास औटने से भी अधिक…नीरज

    Like

  7. शिक्षा-व्यवस्था पर उपयोगी दृष्टि । देर से आया, तो स्टीव जॉब्स के आलेख का रचनाकार पर हिन्दी अनुवाद भी है, जान सका । मैं तो वहीं हिन्दी में पढ़ने जा रहा हूँ । दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें ।

    Like

Leave a reply to हिमांशु । Himanshu Cancel reply

Discover more from मानसिक हलचल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started