हम ठहरे घोंघा! सेलिब्रिटी बन न पाये तो किसी सेलिब्रिटी से मिलने का मन ही नहीं होता। किसी समारोह में जाने का मन नहीं होता। कितने लोग होंगे जो फलानी चोपड़ा या ढ़िकानी सावन्त के साथ फोटो खिंचने में खजाना नौछावर कर दें। हम को वह समझ में नहीं आता!
क्या बतायें; सेलियुग (सेलिब्रिटी-युग, कलियुग का लेटेस्ट संस्करण) आ गया है।
मिचेल सलाही ओबामा प्रसाद से हाथ मिला रही है। साथ में उसका पति है तारेक। पता नहीं कौन गदगद है – ओबामा या मिचेल।
पर नाम कमाने का यह गैटक्रैशीय तरीका हमें तो पसन्द न आया। किसी समारोह में कार्ड न मिले और कार्ड पर अपना सिरिनामा न हो तो उस समारोह में झांकने जाना क्या शोभा देता है? आप ही बताइये।
और यह जगह है, जहां जाने को न कोई कार्ड चाहिये, न सिरिनामा। यहां मैं निर्द्वन्द गेटक्रैश करता हूं। यहां भारत के इतिहास में सबसे बड़ी सेलिब्रिटी रहती हैं – गंगाजी।
यह शिवकुटी का घाट है, जहां मेरी टीम कल रविवार को सेवा कर जा चुकी थी। मैं व्यस्त होने के कारण समय पर वहां नहीं था। बाद में देखा तो पाया कि लोगों ने घाट की सफाई और कटान का सीमेण्ट की थैलियों में रेत भर कर पुख्ता इन्तजाम किया था। इन लोगों की प्रतिबद्धता देख सुकून मिलता है।
मेरी पत्नीजी ने समय पर सीमेण्ट की खाली बोरियां और चाय-बिस्कुट भिजवा दिये थे।
गंगाजी का पानी मटमैला भी दीख रहा था और गन्दला भी! :-(

सेलियुग – अच्छा शब्द लगा। अब सेलिब्रिटी बनना कितना अच्छा लगता है ये तो जो सेलिब्रटी हो वही बता सकता है।
LikeLike
भारत के इतिहास की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी के पड़ोसी हैं आप – VVIP नहीं Z-VIP, चरम सुपरलेटिव।इस तरह के घर की मुझे भी तमन्ना है। आप के पड़ोस में कोई बिक रहा है क्या? कब्जा गैंग को भेज दिया जाय- सस्ते में काम निपट जाएगा।
LikeLike
जहां मेरी टीम कल रविवार को सेवा कर जा चुकी थी |ऐसे कार्यों को तो शुरू करने के लिए आगे होने चाहिए फिर तो कोई भी कार्य हो गति पकड़ ही लेता है |आपकी टीम को यह नेक कार्य करने के साधुवाद |
LikeLike
nice
LikeLike
एक नजर में तो मुझे लगा था कि ये सिरफिरे लोग हैं, लेकिन खबर खंगालने पर पता चला कि अपने शहर की चर्चित दंपति है। चर्चा में रहने की चाहत जो न कराए..
LikeLike
"और यह जगह है, जहां जाने को न कोई कार्ड चाहिये, न सिरिनामा। यहां मैं निर्द्वन्द गेटक्रैश करता हूं। यहां भारत के इतिहास में सबड़े बड़ी सेलिब्रिटी रहती हैं – गंगाजी"सत्य वचन महाराज! आपके सेवादल के सभी प्रतिभागियों का आभार!
LikeLike
पल-पल में सेलेब्रिटी बनते हैं जी आजकल! टायलेट साफ़ करने वाले हार्पिक के विज्ञापन तो मिल ही जाते हैं उन्हें.सलाही दंपत्ति के हौसले की दाद देनी पड़ेगी. कोई कारनामा करे तो इतना बड़ा ही.ओबामा से उनकी क्या बात हुई इसे भी जारी करना चाहिए.******************************************************अब तो ऋषिकेश में भी स्वच्छ निर्मल जल नहीं रहा गंगाजी में. गन्दला, मटमैला, बस :(
LikeLike
सेलेब्रिटी बनने की बीमारी ऐसी ही होती है साहब…
LikeLike
सेलेब्रिटि नशा भी लत ही है..बचे रहें तो बेहतर वरना न जाने किस किस बात पर नींद नहीं आती…गंगा घाट पर आपके द्वारा छेड़े अभियान के लिए बहुत साधुवाद!!
LikeLike
साहब अपने अपने तरीके है सेलेब्रिटि बनने के.. रही आपकी बात तो इन दोनो को तो लोग १-२ महीने मे भूल जायेगे.. और वैसे भी हमारे लिये तो आप ही सेलेब्रिटि है.. आप एक बार ब्लाग पर कुछ टिपिया देते है तो हम बार बार पोस्ट और कमेन्ट पढते रहते है…काफ़ी दिनो बाद नेट पर आ पाया हू.. काफ़ी सारी पोस्ट्स मिस् हो गयी :(
LikeLike