नीरज जाट जी, डॉ अरविन्द मिश्र जी व आशा जोगलेकर जी के यात्रा-वृत्तान्तों का प्रभाव, बच्चों की घर में ऊबने की अकुलाहट और रेलवे के मॉडल स्टेशन के निरीक्षण का उपक्रम मुझे तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले ले गये।
बंगलोर से 150 किमी रेलयात्रा पर है धर्मपुरी, वहाँ से 40 किमी की रोड यात्रा पर होगेनेक्कल है।
दिन में स्टेशन के निरीक्षण के बाद जब होगेनेक्कल पहुँचे तो मनोहर दृश्यों ने सारी थकान खींच ली। थोड़ी गर्मी थी लेकिन कावेरी नदी का शीतल जल और उस पर बने जलप्रपात से उठी फुहारें सूर्यदेव को मध्यम राग छेड़ने का संकेत दे रही थीं।
कटोरीनुमा नावें पहली बार देखीं थीं। बाँस की बनावट के ऊपर वाटरप्रूफ मोटे पॉलीथिन की दो परतें और उस पर बिटुमिना का गाढ़ा लेप। क्षमता 10 व्यक्तियों की, भार 25-30 किलो और मूल्य 1500 रु मात्र। ऐसी देशी तकनीक के आगे आधुनिक मोटरबोटें हाँफती दिखायी पड़ती हैं। बैठकर लगा कि राउण्डटेबल कॉन्फ्रेन्स में बैठे हैं। बच्चों के साथ मैं भी उत्साहित था।
पहले नदी के प्रवाह के साथ प्रपात के ऊपरी भाग पर पहुँचे। पूरे वेग से गिरता जल, फुहार बना उड़ रहा था, दूधिया और उन्मुक्त, अपने आनन्द में उत्साहित। हम लोग दृश्य देखने में मगन थे, इस बीच हमारे खेवैय्या जी नाँव उठाकर प्रपात के निचले भाग में पहुँच चुके थे। अब बारी थी नीचे से जल प्रपात को देखने की। हम बढ़े प्रवाह के विरुद्ध, भय और उत्साह दोनों थे। दोनों बच्चे पर आश्चर्य से मुँह फाड़े वह अनुपम सौन्दर्य निहारने में व्यस्त थे। बहुत निकट पहुँच इतना रोमांचित हो गये कि फोटो उतारना भूल गये।
दोनो ओर खड़ी चट्टानों के बीच जल प्रवाह के साथ लगभग आधा किमी चलने के बाद हम लोग रेत के टापू पहुँचे। वहाँ पर तेल मालिश की भी व्यवस्था थी पर गर्मी के कारण उस सुख से वंचित रहना पड़ा। कावेरी के जल आमन्त्रण पर अस्वीकार न कर पाये और बच्चों के साथ लगभग एक घंटे जलक्रीड़ा करते रहे। बच्चों की बाहर निकलने की इच्छा ही नहीं थी । कई बार खदेड़ने के बाद सफलता मिली, पर आनन्द आ गया।
वापस उसी रास्ते से प्रवाह के विरुद्ध समय अधिक लगा। अपने खेवैय्या जी से बतियाये, वह तमिल में और हम हिन्दी में, बीच में हमारे कन्नड़ अनुवादक। कावेरी नदी का जल वितरण कर्नाटक व तमिलनाडु के बीच विवाद का विषय है। हमारे एक ओर कर्नाटक, दूसरी ओर तमिलनाडु, बीच में जीवनधारा कावेरी बहती हुयी, दोनों की प्यास बुझाती हुयी।
लौटकर ट्रेन में बैठते ही बच्चों को नींद आ गयी। उनके चेहरे का उत्साह नींद में भी दृष्टिगोचर था। मानो होंठ यह कहना चाह रहे हों कि दिनभर घर में रहना कितना ऊबाऊ है । घूम ले, जीवन में दिन है चार।
चर्चायन – ब्लॉगर इन ड्राफ्ट की Better Post Preview की सेवा बहुत काम की है। वर्डप्रेस.कॉम से तुलनीय। इसके माध्यम से लाइव पोस्ट सी दिखती है प्रिव्यू में।
यह पोस्ट बनाते समय ही उसके वास्तविक रूप में देख पाया। इसका प्रिव्यू लाइवराइटर के प्रिव्यू से बेहतर है!

सुन्दर यात्रा वृतांत.. आभार सर.
LikeLike
फ़ोटो और विवरण मजेदार हैं लेकिन नीरज जाट की शिकायत भी वाजिब है।
LikeLike
Thank you for sharing your joy with all of us.dil me thodi jalan bhi hui!!!!hum bhi jayenge – "bhale hi din angin yugon ke baad".
LikeLike
लो जी आप तो घूमने भी चले गये और हमारे बच्चों के स्कूल में अभी छुट्टियां शुरू भी नही हुई।ड्यूटी पर रहते हुए भी मस्ती करने चले गये :-)एक घंटा खुले जल में स्नान करने से जबरदस्त थकान हो जाती है, हैरानी है कि आपको नींद नही आयीकटोरीनुमा नाव दक्षिण में ही होती हैं शायद, कभी दक्षिण गया नही तो देखी भी नही है।प्रणाम स्वीकार करें
LikeLike
इस गर्मी में आपको जल में बैठा देख जल उठे :)
LikeLike
बहुत सुंदर लगी आप की यह यात्रा, ओर चित्र बहुत ही सुंदर, धन्यवाद
LikeLike
हमें तो पढ़कर ही इतना आनंद आया,तो आपलोगों को कैसी अनुभूति हुई होगी,अंदाजा लगाया जा सकता है…प्रकृति का नैसर्गिक सौंदर्य व्यक्ति को स्वर्गिक आनंद दे उर्जावान बनाती है,इसलिए जीवन के आपा धापी के बीच इसके लिए अवसर निकाल ही लेनी चाहिए…
LikeLike
होगेनक्कल का नाम तो पहले सुना सा लग रहा है। लेकिन चित्रों के मामले में ये रेलवे वाले कंजूसी दिखा गये।
LikeLike
बढ़िया यात्रा करवाई।सुन्दर फोटो।
LikeLike
गरमी में सरिता-जल प्रपात स्वर्ग से उतरे-से लगते है.
LikeLike