यह 2G घोटाले से देश को कितना घाटा हुआ?

[श्री गोपालकृष्ण विश्वनाथ की यह अतिथि पोस्ट है। पोस्ट क्या है, एक पहेली है। आप अपना दिमाग लगायें, टिप्पणी करें और इंतजार करें कि श्री विश्वनाथ उनपर क्या कहेंगे। मैं कोई हिण्ट या क्ल्यू नहीं दे सकता – मुझे खुद को नहीं मालुम कि सही उत्तर क्या है!]

यह 2G घोटाले से देश को कितना घाटा हुआ?

माननीय कपिल सिब्बल जी कहते है जीरो (०) करोड।

अन्य लोग कहते हैं १,७०,००० करोड।

किसपर यकीन करूँ?

अच्छा हुआ कि हम इंजिनीयर बने और चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट नहीं बने।

एक किस्सा सुनिए।

इतने सालों के बाद हम एक छोटी सी अकाउण्टिंग समस्या का सही हल नहीं दे सके । हमें शर्मिन्दा होना पडा और अपने आप को कोस रहें हैं। तो इतने बडे घोटाले से हुए नुकसान का अनुमान यदि कोई नहीं कर सका तो कोई अचरज की बात नहीं।

आप शायद सोच रहे होंगे कि बात क्या है?

लीजिए, सुनिए मेरी एक काल्पनिक कहानी।

हाल ही में मैंने एक पुस्तक खरीदी।

एक दोस्त ने मुझ से कहा।

“तुम्हारी यह पुस्तक बडे काम की है। कितने में खरीदी?” मैंने उत्तर दिया: “७० रुपये।”

दोस्त ने कहा: “अरे भाई मुझे यह पुस्तक बहुत पसन्द है। मुझे दे दो। अपने लिए तुम दूसरी खरीद लेना। इस पुस्तक की कीमत मैं तुम्हें दे देता हूँ।”

यह कहकर मेरे दोस्त ने मेरे हाथ में एक सौ का नोट थमा दिया और ३० रुपये वापस लेने के लिए रुका।

मेरे पास छुट्टे पैसे नहीं थे। पास में एक दूकानदार के पास जाकर उसे यह सौ का नोट देकर उससे दस रुपये के दस नोट लेकर, अपने दोस्त के ३० रुपये वापस किए।

दोस्त चला गया। उसके जाने के बाद, दूकानदार ने मेरे पास आकर कहा, “यह सौ का नोट तो नकली है!”। मैंने परेशान होकर, उससे वह नकली नोट वापस  लेकर, अपनी जेब से एक असली १००रु का नोट उसे देकर उसे किसी तरह मना लिया। नकली नोट को मैंने फ़ाडकर फ़ेंक दिया।

अब सवाल है: मेरा कितना घाटा हुआ?

७० ? १००?, १३०? २००? या अन्य कोई रकम?

अच्छी तरह सोचने के बाद मैंने इनमे में से एक उत्तर चुना। वह गलत निकला। कुछ देर बाद एक और उत्तर दिया। वह भी गलत निकला।

आज मुझे सही उत्तर मिल गया और तर्क भी।

क्या आप या अन्य कोई मित्र बता सकते हैं सही उत्तर क्या है और कैसे आपने तय किया?

आशा करता हूँ कि इस दुनिया में मैं अकाउण्ट्स के मामले में अकेला बुद्धू नहीं हूँ और अन्य साथी भी मिल जाएंगे।

शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ

गोपालकृष्ण विश्वनाथ।

Published by Gyan Dutt Pandey

Exploring rural India with a curious lens and a calm heart. Once managed Indian Railways operations — now I study the rhythm of a village by the Ganges. Reverse-migrated to Vikrampur (Katka), Bhadohi, Uttar Pradesh. Writing at - gyandutt.com — reflections from a life “Beyond Seventy”. FB / Instagram / X : @gyandutt | FB Page : @gyanfb

39 thoughts on “यह 2G घोटाले से देश को कितना घाटा हुआ?

  1. लीजिए, एक और उत्तर.
    अभी अभी प्राप्त हुआ।
    तर्क पर भी ध्यान दीजिए!

    RE: A simple accounting puzzle
    Monday, February 27, 2012 9:10 PM
    From:”ak”

    Dear All
    Total inflow is Rs70/ which the shopkeeper gave you as change.Outflow is Rs30/ you gave to the friend plus the genuine note of Rs 100 / which you gave to the shopkeeper plus Rs 70/- which you orinally spent for the book.The inflow is Rs 70/- and the outflow is Rs 200/– So the loss is rs130/-
    ak

    Like

  2. सभी मित्रों को मेरा धन्यवाद।
    सही उत्तर हम एक या दो दिन में बता देंगे
    रोचक बात यह है कि इतने सारे पढे लिखे लोग (इस सूची में मेरा नाम भी जोड दीजिए) एक सीधा सादा सवाल का इतने सारे जवाब कैसे दे रेहे हैं?
    इस सवाल को कुछ याहू ग्रूपों में भी पूछा था और ज्ञानजी के ब्लॉग की कडी भी दी थी
    सोचा था कि टिप्पणी इसी ब्लॉग में करेंगे पर इन मित्रों नें मुझे अपने जवाब ईमेल किए
    उनका ईमेल पता हटाकर और उनके नाम को संक्षिप्त करके उन लोगों के जवाबों को यहाँ पेश कर रहा हूँ
    यह जवाब आज सोमवार को रात नौ बजे तक प्राप्त हुए हैं

    Comments from yahoo forums

    From:
    “BSK”
    To:
    “‘G Vishwanath'”

    The answer is Rs 100 is the loss. Cost of book + Rs 30 given to the friend
    =================================

    Re: A simple accounting puzzle
    Monday, February 27, 2012 5:44 PM
    From:
    “SB”

    To:
    “G Vishwanath”
    HI,

    You gave your friend book worth Rs.70/-, and though you could have returned the fake Rs. 100/- note with the said friend, you chose to tear and throw it.

    Hence you actually lost Rs. 170/-.

    Hope this is correct!!!

    Best Regards.

    B.S.
    =====================
    Your loss-
    Fake note torn off,amount given to shop keeper =100
    Book given to friend = 70
    Cash balance given to friend = 30
    Total loss =200

    V.V.S
    ====================
    From: “PR”
    To: “G Vishwanath”
    130 rs ??? the 100 u exchanged with shopkeeper plus the 30 u returned to the friend —

    am i correct ??

    PR
    =====================

    Re: A simple accounting puzzle
    Monday, February 27, 2012 7:31 PM
    From: “O V S
    To: “G Vishwanath”

    I guess it is simple. You tore away a false note which you thought and accepted as geniuine and hence you lost Rs 100 ONLY.

    YS
    OVS
    ==================
    Re: A simple accounting puzzle
    Posted by: “S V R
    Mon Feb 27, 2012 3:33 am (PST)

    Dear GV,

    It is a very interesting puzzle. I am also not an accountant. But I feel
    your loss was Rs.170 – Rs.70/- towards the cost of the book you gave your
    friend, and Rs.100/- you gave to the shop keeper. Hope I am not making a
    fool of myself.

    Regards,

    S..V.R
    ================
    Re: A simple accounting puzzle
    Posted by: “si”
    Mon Feb 27, 2012 3:35 am (PST)

    Dear Sri. G.Vishwanath,
    You gave genuine Rs30/ and received fale Rs100/ and hemce┬аyou lost Rs 130/. Am I right?
    Regards,
    svs
    ================

    Re: A simple accounting puzzle
    Monday, February 27, 2012 8:40 PM
    From: “J”
    To: “G Vishwanath”
    170.00
    ===================

    Like

  3. हजूर यह तो आपकी कल्पना है तो नुक्सान कैसा?
    नुक्सान तो हमारा हुआ है जो दिमाग ख़राब कर बैठे हैं

    मुझे भी खयाली पुलाव बनाने का नुस्का बतला दीजिये

    Like

  4. नोट जितने का फटा उतना नुकसान, जिससे फटा उसका नुकसान ( बन्दूक किसी भी हो, फिंगरप्रिंट जिसके हो पिक्चर में अपराधी वही होता है). सीधा सा हिसाब

    रही बात २ जी की तो सरकार को कोई नुकसान नहीं हुआ, ये तो फ्री का आइटम था सरकार पैसवासूली ( मोनोपॉली /दादागिरी के बलबूते ) पर उतारू थी, जो मिला उतना भी नहीं मिलना चाहिए था.
    सड़क पर आपको १०० का फटा हुआ नोट पड़ा मिले जिससे बदले बट्टे वाला आपको ६० रूपए देता है तो आपका फायदा ६० का है नाकि ४० का घाटा.

    बाकी तो सब राजनीतिक स्यापा !!!

    Like

    1. इसे किसकी टिप्पणी माना जाये – ब्लॉगर की या चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट की?

      Like

      1. यह ब्लॉगर की टिप्पणी है.

        चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट इसमें उसी किताब को वापस पाने के लिए आने-जाने का किराया, किताब को वापस पाने में लगे समय की कीमत, दूकानदार के सामने हुई किरकिरी के लिए गुडविल की क्षति, नोट फाड़ने में लगे समय की कीमत, और इसके साथ और तमाम बातों का कॉस्ट जोड़ देगा:-)

        Like

  5. before meeting your friend you had: A book(70 Rs)
    at the end: 70(10×7 given by shopkeeper)-100(you gave to shopkeeper)-book(70 Rs)
    Net loss= 100 Rs. (considering you don’t mind and it does not involve extra expenditure in buying a new book)

    Vishwnath ji and gyandutt ji thank you for this mind twister.

    Like

  6. घाटा चाहे कितने का भी हुआ हो मगर 100 का जाली नोट फाड़ के आपने अनगिनत रुपयों की बचत की :-)

    Like

  7. His friend took the book away and Rs 30 and in return he gave fake Rs 100. So all together, it’s Rs100 loss.

    Like

  8. घाटे का आकड़ा जो मेरी समझ में आता है, वो ये है……
    आपके पास बैलेंस में एक ७० रु. की किताब और ३० रु. थे.
    उसके बदले जो १०० रु. मिले वो तो बेकार थे. तो ये तो रहा १०० रु. का नुकसान.
    आपको वापस उस बैलेंस पेर पहुँचने के लिए १०० रु. और होने चाहिए.
    तो टोटल नुकसान (१०० + १००= २००) का हुआ.

    Like

Leave a reply to Himanshu Gupta Cancel reply

Discover more from मानसिक हलचल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started