स्क्रॉलिंग ब्लॉगरोल – गूगल रीडर से


मैं आपको गूगल रीडर से स्क्रॉल करता ब्लॉगरोल बनाना बताता हूं। ऐसा ब्लॉगरोल मैने अपने ब्लॉग पर लगा रखा है। जिसे देख कर आप में से कुछ लोगों ने उसकी जुगाड़ तकनीक की बात की है। 

गूगल रीडर पर आप अपना अकाउण्ट यहां पर जा कर खोल सकते हैं। पेज ऐसा दिखता है। इसके लिये आपके पास गूगल आइडी होनी चाहिये। 

Reader1

अकाउण्ट खोलने पर आप अपने पसन्द के फ़ीड – ब्लॉग या न्यूज या अन्य प्रकार के – आप गूगल रीडर पर लोड कर सकते हैं। आप नीचे तीर से दर्शाये डिब्बे में फ़ीड एड्रेस भर कर ऐसा कर सकते हैं।

Reader2

फ़ीड लोड होने पर पीली पट्टी (नीचे) में आप को सुविधा होती है कि उस ब्लॉग या अन्य फ़ीड को आप एक फोल्डर/टैग में संजो सकें। मैने अपने ब्लॉग hindi-blogs के फोल्डर/टैग में रखे हैं। 

Reader3

अगर आप एक नया फोल्डर बना कर उसमें नयी फ़ीड रखना चाहें तो वह भी सम्भव है। नीचे तीर पर उपलब्ध विकल्प देखें।

Reader4 

जब आप अपने मन के ब्लॉग एक फोल्डर (मैने hindi-blogs में रखे हैं) में रख लें तो उसका ब्लॉग रोल बनाने के लिये manage your subscriptions में जा कर उस फोल्डर/टैग को पब्लिक कर दें। पब्लिक करने पर आपको add blogroll to your site का विकल्प मिल जायेगा (आप नीचे तीर देखे। मेरा hindi-blogs पब्लिक फोल्डर है और उसमें यह विकल्प दिख रहा है।)। अपने उस पब्लिक फोल्डर जिसका ब्लॉग रोल बनाना है, का add blogroll to your site विकल्प क्लिक कर दें।

Reader5

क्लिक करने पर आपको एक पॉप अप विण्डो में नीचे वाला चित्र मिलेगा। इसमें आप ब्लॉगरोल का टाइटल और उसका रंग प्रिव्यू दायीं ओर देखते हुये चुन लें। नीचे के तीर में दर्शाया HTML Snippet  संजो लें।

Reader6 

अब आपको अपने उक्त HTML Snippet से एक स्क्रॉल करने वाला HTML Snippet जेनरेट करना है। मेरे hindi-blogs का यह स्क्रॉल करने वाला HTML Snippet निम्न है।

Gyan Blogroll

इसमें पीला वाला अंश स्क्रॉल करने के लिये है और सफ़ेद अंश मेरे गूगल रीडर द्वारा मेरे ब्लॉगरोल का बनाया स्निपेट है। इसमें लाल आयतों में जो ऊंचाई (height) और चौड़ाई (width) के px हैं, को बदल कर ब्लॉगरोल का आकार बदला जा सकता है।

ऊपर दर्शाये सफेद अंश के इस HTML Snippet को आप अपने गूगल स्निपेट से बदलें। पर ऊपर वाले चित्र से आपको HTML Snippet कॉपी करने में दिक्कत होगी। अत: आप इस लिंक से इसे Gyan Blogroll.txt फाइल के रूप में डाउनलोड कर नोटपैड पर रख लें| Gyan Blogroll.txt का डाउनलोड नोटपैड में ऐसा होगा:

General Blogroll 

इसमें नीले आयत में दिखने वाले AAAAAAAAAAAA को अपने गूगल रीडर के HTML Snippet से रिप्लेस कर लें।

अब आप अपना स्क्रॉल करने वाला स्निपेट तैयार है। उसे आप अपने ब्लॉग ले-आउट में HTML/Javascript पेज एलीमेण्ट के रूप में अपनी मनपसंद जगह पर चिपका दें। अपने ब्लॉग पेज का अवलोकन कर लें कि सब सही चल रहा है या नहीं। मैने यह ब्लॉगस्पॉट पर कर रखा है। वर्डप्रेस या अन्य पर प्रयोग आप करें!

यह मैने फर्राटे से लिखा है। जिसे समझने-करने में आपको जद्दोजहद करनी होगी। (पर फिक्र न करें – सर्दियों में सिर खुजाने से बालों की रूसी ही दूर होगी!) 

मेरे ख्याल से अगर आप को जुगाड़ तकनीक का कुछ रस मिलता हो तो यह स्क्रॉल करता ब्लॉग रोल बन जाना चाहिये। मेरे लिये भी HTML अनजान और विदेशी भाषा है; पर उसे यहां-वहां से जुगाड़ तकनीक से फिट किया है।    


और हां, कल दुकान बंद रहेगी।Smile


Published by Gyan Dutt Pandey

Exploring rural India with a curious lens and a calm heart. Once managed Indian Railways operations — now I study the rhythm of a village by the Ganges. Reverse-migrated to Vikrampur (Katka), Bhadohi, Uttar Pradesh. Writing at - gyandutt.com — reflections from a life “Beyond Seventy”. FB / Instagram / X : @gyandutt | FB Page : @gyanfb

18 thoughts on “स्क्रॉलिंग ब्लॉगरोल – गूगल रीडर से

  1. सुबह-सुबह इसे पढना और समझना सम्भव नही जान पड्ता। रात को आराम से पढूंगा। आपने लिखा है’पर फिक्र न करें – सर्दियों में सिर खुजाने से बालों की रूसी ही दूर होगी!’यदि सिर खुजलाने से पहले अंगुलियाँ नीबू के रस मे डुबो ली जाये तो यह जयादा असरकारक रहेगा। :)

    Like

  2. बहुत सही ज्ञान। वैसे, सागरचंद नागर की बताई युक्ति से स्क्रॉलिंग ब्लॉगरोल पहले से लगा लिया है। लेकिन HTML का चक्कर वाकई झंझट भरा है। फिर भी चलिए। आपने सही कहा – सर्दियों में सिर खुजाने से बालों की रूसी ही दूर होगी। इसे समझने की कोशिश करूंगा तो एक पंथ दो काज हो जाएंगे। अच्छा है, शुक्रिया।

    Like

  3. ्किसी दिन अपना तख्ती बस्ता लेकर प्रयाग आयेगे तभी वही बैठ कर सीखेगे जी..गंगा के किनारे…:)

    Like

  4. जे अच्‍छी रही । बहुतय बढि़या ज्ञान बिड़ी है । अब हमारी समझ में आई कि इत्‍ता बड़ा बिड़ी का कट्टा देने के बाद आपने दुकानय एक दिन के लिए बंद कर दी । चक्‍कर क्‍या है । आप खुद थक गये या आपको पता है कि हम लोग तो इसमें माथापच्‍ची करते रहेंगे तो आपने छुट्टी मार ली । या फिर सी एल खत्‍म कर रहे हैं । आप छुट्टी लेंगे तो हमारा क्‍या होगा । जे साल की आखिरी छुट्टी हुई । इस‍के बाद कोई छुट्टी नहीं मिलेगी ।

    Like

  5. धन्‍यवाद भईया, हमें भी चाहिए यह ब्‍लाग रोल और फीड के नुख्‍से भी जो आपने हमें कल बताया था उसे इस गूगल से आजमाते हैं ।

    Like

  6. आपको इस पोस्ट का खतरा नहीं समझ आ रहा है। आप सामाजिक से विज्ञानी की तरफ़ भेजे जा सकते हैं। कल की छुट्टी कैसे? दिसम्बर में ये सब नहीं चलेगा।

    Like

आपकी टिप्पणी के लिये खांचा:

Discover more from मानसिक हलचल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started