सवेरे घूमते समय दो कुत्ते आपस में चुहल करते दीख गये। एक पामेरियन था। किसी का पालतू। घर से छूट कर बहक आया हुआ। दूसरा सड़क पर पला। दोनो एक दूसरे से ऊर्जा पा रहे थे। सवेरे की सैर आनन्ददायक हो गयी।
दुकाने खुलने पर अखबार वाले से बिजनेस स्टेण्डर्ड लेने गया। अखबार ले कर पर्स से पैसे निकाल रहा था कि अखबार पर दुकान वाले का बिल्ली का बच्चा आ कर खड़ा हो गया। उसका मुंह मेरी ओर नहीं था। उसके मालिक ने उसे अपनी गोद में ले कर मेरे मोबाइल के लिये एक पोज भी दे दिया।
पंकज अवधिया जी की कृपा से मेरे ब्लॉग सप्ताह में एक दिन वनस्पति जगत (flora) के लिये हो गया है। अगर किसी जुगत से एक दिन जीव जगत (fauna) के नाम भी हो जाये तो मजा आ जाये। जीव जगत के प्राणी अपनी पर्सनालिटी रखते हैं। वे बहुत कुछ सिखाते हैं। मैने रीडर्स डाइजेस्ट में अनेक लेख पढ़े हैं उनपर जो मैं किसी भी उत्कृष्ट रचना के समकक्ष रख सकता हूं। कुछ तो मैं अपने गोलू पर लिख सकता हूं; पर गोलू पर लिखना मेरे लिये कष्ट दायक है – वह इस संसार से जा चुका है। और जाते जाते मुझे मौत के सामने असहायता के अनुभूत-सत्य को स्पष्ट कर गया है।
क्या आपके पास पशुओं के प्रति कोई विशेष सोच है? उदाहरण के लिये मेरी पत्नी ने एक बार किंग कोबरा के दर्शन किये। सामने पड़ गये थे वे और फन काढ़ कर तन गये थे। मेरी पत्नी सन्न खड़ी रहीं। ताकती भी रहीं अपलक। बाद में मुझे बताया कि इतना भय कभी नहीं महसूस हुआ था। और वह जीव इतना सुन्दर था कि बार-बार देखने का मन भी करता है!
(मेरी पत्नी ने कहा कि ऐसा ही कुछ फकीरमोहन सेनापति ने अपने आत्मजीवनचरित में शायद कहीं लिखा है। हमने ढ़ूंढ़ा, पर मिला नहीं। हो सकता है किसी अन्य पुस्तक में हो।)
अच्छा; मैं इण्टरनेट पर उपलब्ध यह चित्र आपको दिखाता हूं। चित्र में ये सज्जन नॉर्थ केरोलीना के एक फायरमैन हैं। आग लगी इमारत से इन्होने इस डॉबरमैन कुतिया को बचाया। बेचारे डर भी रहे थे कि डॉबरमैन काट-वाट न ले। पर बचाने के बाद कुतिया ने यह किया – वह इस थके फायर मैन के पास गयी और उसे चूम कर उसे और उसके बच्चों (वह गर्भवती है) को बचाने के लिये धन्यवाद दिया।
मित्रों, सद्व्यवहार केवल मानव की बपौती नहीं है।
रविवार को गैरसरकारी छुट्टी रहेगी! :-)
कल दो टिप्पणी करने वाले सज्जनों ने याद दिलाया कि मैं उनके ब्लॉग पर नहीं जा रहा हूं। असलियत यह है कि मेरे दफ्तर की शिफ्टिंग से वहां इण्टरनेट उपलब्ध नहीं है। घर में इतना समय नहीं निकल पाता कि पोस्टें पढ़ने – टिप्पणी करने के धर्म का पूरा पालन हो सके। देर से घर लौटने के कारण सामान्यत: सवेरे ही समय निकल पाता है।
पर यह जान कर अच्छा लगा कि टिप्पणियां करना मेरे ब्लॉगीय धर्म के महत्वपूर्ण अंग के रूप में पर्सीव किया जा रहा है! या शायद यह है कि प्रमुख टिप्पणीकारक – समीर लाल और अनूप शुक्ल आजकल गायब हैं!

ज्ञान जी ,मनुष्य नाम के प्राणी से जी उब रहा है क्या ?मैं प्राणी शास्त्र का विद्यार्थी रहा हूँ ,मनुष्य को प्राणी की ही तरह ट्रीट करता हूँ .हाँ वह एक अलग किस्म का प्राणी है -सांस्कृतिक प्राणी जो बिना भूख के खाना खाता है और बिना प्यास के पानी पीता है और भी अन्यान्य कार्य बिना जरूरत के ही चरितार्थ करता है -भला इतना मजेदार रो्मांचित करने वाला दूसरा कोई जंतु है ?
LikeLike
Gyan bhai sahab,Aapki lekhan shaili sahaj, swabhavik aur ek thahraav liye hai jo sochne per majboor kerti hai — Eesi tarah likhte rhiyega.Shubh kaamna sahit,L
LikeLike
कुत्तों का प्रयोग कई प्रकार की मानसिक बिमारियों को दूर करने के लिए भी होता है, जानते ही होगें।संजीत के बाद मेरी भी बधाई स्वीकारें और आलोक जी की बात सही है।
LikeLike
आपके ब्लॉग पर तो विविधता बढ़ती ही जा रही है। इसके लिए बधाई।हमारे पास भी careey (boxer dog)है।
LikeLike
सबसे पहले दिनेश राय जी की बात पे समर्थन, आप ब्लॉग जगत की निधि हो चुके हैं! एडवांस में बधाई स्वीकार कर लें!! बाकी लोग बाद में देंगे। ;)उसके बाद आलोक जी की बात से सहमत हूं, आप चाहें तो एक से एक वेराईटी ला सकते हैं।
LikeLike