सिद्धार्थ जी फोटो पर कैप्शन लगाने के बारे में पूछ रहे थे। मेरी समझ में यह आया कि वे चित्र का विवरण देते शब्द चित्र के साथ चिपकाना चाहते हैं। ब्लॉगस्पॉट के पोस्ट एडीटर में यह सरलता से सम्भव नही। फ्लिकर से आप अपनी फोटो पर डिस्क्रिप्शन फील्ड में विवरण भर कर अगर सीधे ब्लॉग करें तो चित्र के नीचे केप्शन के रूप में डिस्क्रिप्शन आ जाता है। पर वह ब्लॉगिंग का सरल/सुविधायुक्त तरीका नहीं है। मैने विण्डोज लाइवराइटर के साथ कुछ प्रयोग पहले किये थे, जिनका विवरण यहां पर मिल सकता है।
कालांतर में मैने कई पोस्टों में पुलकोट में चित्र इन्सर्ट कर उसका सब-टाइटल साथ जोड़ा था। उदाहरण के लिये आप यह रेगुलरहा सुकुल वाली पोस्ट का अवलोकन करें। पुलकोट का जुगाड़ आप सागरचन्द नाहर जी के ब्लॉग पर पायेंगे।
अपनी पिछली पोस्ट में मैने डा. कल्ला के चित्र के नीचे उनके नाम का सब-टाइटल (केप्शन) दिया था। वह देने के लिये मैने एक HTML स्क्रिप्ट का प्रयोग किया था। आप पिछली पोस्ट के अंश का चित्र दाईं ओर देखें। इस चित्र में ड़ा. कल्ला के फोटो के आस-पास दस पिक्सल का मार्जिन रखा गया है, जिससे उनका चित्र और लेख आपस में बम्प करते – सटे हुये न प्रतीत हों।
इस प्रयोग के लिये आप इस प्रकार जुगाड़ कर सकते हैं –
- आप HTML स्क्रिप्ट का चित्र (बायें) देखें जिसे मैने ड़ा. कल्ला के चित्र के लिये प्रयोग किया था। इस स्क्रिप्ट को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस स्क्रिप्ट में float: left का अर्थ चित्र को बायीं ओर लगाने से है। अगर आपको चित्र दायीं ओर लगाना है तो float: right का प्रयोग करें।
- आप padding-top: 1px या padding-bottom: 1px निकाल सकते हैं।
- ड़ा. कल्ला का नाम चित्र में दायीं ओर एलाइन है। आप अगर केप्शन बाईं ओर या मध्य में एलाइन करना चाहें तो text-align: left या text-align: center का प्रयोग करें।
- इस HTML स्क्रिप्ट में केप्शन AAAAAAAA है। आप केप्शन बदल कर जो रखना चाहें, वह लिख दें।
- यह HTML स्क्रिप्ट अपनी पोस्ट पर यथास्थान लगा कर चित्र बिना ले-आउट (लेफ्ट/राइट/सेण्टर) के लोड करें। फिर चित्र पर कर्सर को ले जा कर ड्रैग करें और केप्शन (AAAAAAAA) के पहले ले आयें।
- अगर आपका लोड किया चित्र 250 पिक्सेल से बड़ा/छोटा है तो आप HTML स्क्रिप्ट में तदानुसार width: —px सेट करे। अर्थात पिक्सेल कम/ज्यादा करें।
ऊपर मैने HTML स्क्रिप्ट के चित्र के लिये margin-right: 40px का रखा है, जिससे कि लिस्ट-टेक्स्ट की नम्बरिंग (1., 2., — आदि) न दबे। टेक्स्ट एलाइन लेफ्ट (text-align: left) रखा है। और कृपया, “यह रही HTML स्क्रिप्ट….“ नामक केप्शन का अवलोकन करें; जो उस चित्र के नीचे बायें एलाइन है, और है चित्र की चौड़ाई की सीमा में ही!
श्री विजयशंकर चतुर्वेदी जी ने टिप्पणी की थी कि बुरी पोस्ट कब लिखेंगे? और मैने देर नहीं लगाई। मुझे पूरा अविश्वास है कि पहले सर्राटा पठन में मित्रगण इस पोस्ट में से कुछ जूस निकाल पायेंगे। कुछ लोग सटक लेंगे और कुछ लिहाजवश टेनटेटिव सी टिप्पणी कर जायेंगे।
है ही सूखी सी पोस्ट! ![]()

जानकारीपूर्ण पोस्ट. हार्दिक आभार. आगे भी आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलता रहेगा.
LikeLike
गजब कर दिये हैं साहेब, आपका शुक्रिया …
LikeLike
देखियेगा, यह भी टाप टेन पोस्ट मे शामिल होगी। तकनीक को सरल भाषा मे समझा पाना भी किसी हुनर से कम नही।
LikeLike
आप अपने ब्लॉग में पता नही क्या क्या करते रहते हैं …….. कभी कभी सोचता हूँ आपसे ब्लोगिंग की ट्यूशन ले लूँ. :D
LikeLike
मान गए हजूर कि आप फ़ुल्टू तकनीकी हो, अपन के पल्ले तो पड़ता नई ये सब!
LikeLike
बस लिहाजवश आया हूं.. :)
LikeLike
इतनी जानकारी शुदा और बेहतरीन पोस्ट लिख कर सोच रहे हैं कि विजय भाई की शिकायत दूर कर ली. अरे, बहुत कोशिश करिये, अभी तो कुछ भी नहीं कर पायें हैं और शायद तब भी बुरी पोस्ट लिखना आपके बस में न आ पाये. ये जिम्मेदारी हम पर छोड़िये. हा हा!!
LikeLike
बहुत ही अच्छी जानकारी, अति सुगम तरीके से दी आपने !मेरे जैसा गदहा भी समझ जाये, गुरु कोई ऎसे ही नहीं कहलाता !अचपन पचपन के बच्चों को भी यह टिप्स देना चाहेंगे, कि मैं बरजोरी इसको चुरा कर वहाँ डाल दूँ ?
LikeLike
पोस्ट सूखी नहीं, अपने लिए बहुत गरिष्ठ, है पचाने को कसरत करनी पड़ेगी। मात्र चहलकदमी से काम नहीं चलेगा।
LikeLike
हमने सोचा था के यह आदमी टोटल बकझकिया है,गुरु, ये तो सरो-सामां-लीवर-ए-चारागर निकला!हाहाहाहाहाहा!
LikeLike