| पिछली बार भी वे ईद से पहले आये और इसी तरह का ऑपरेशन किया था। इसकी पूरी – पक्की जांच होनी चाहिये और यह सिद्ध होना चाहिये कि पुलीस ने जिन्हें मारा वे सही में आतंकवादी थे।" – सलीम मुहम्मद, एक स्थानीय निवासी। ———- एस ए आर गीलानी, दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यापक, जिन्हें २००१ के संसद के हमले में छोड़ दिया गया था, ने न्यायिक जांच की मांग करते हुये कहा – "इस इलाके के लोगों को बहुत समय से सताया गया है। यह नयी बात नहीं है। जब भी कुछ होता है, इस इलाके को मुस्लिम बहुल होने के कारण निशाना बनाती है पुलीस।" |
एनकाउण्टर के बारे में पुलीस के कथन पर शायद ही कोई यकीन कर रहा है। — सिफी न्यूज़
|

इतना होने पर भी ऐसे बयान । एनकाउंटर तो असली ही था । ईश्वर इनस्पेक्टर शर्माजी के परिवार को धैर्य दे औऱ हमारी सरकार को सदबुध्दी ।
LikeLike
ताऊ रामपुरिया > और एस.अ.आर.गिलानी की बात पर "नो कमेन्ट" ! आप भी जानते हैं क्यूँ ?जी, हाँ, जानता हूँ। अन्यथा ऐसी पोस्ट बनाने की क्या जरूरत थी। खूब अंग्रेजी (पढ़ें विद्वता) ठेलता!
LikeLike
मोहन लाल शर्मां को श्रद्धांजलि देते हुए यही कहना चाहूँगा की एनकाउन्टर क्यूँ होते हैं ? सारा जगत जानता है ! और एस.अ.आर.गिलानी की बात पर “नो कमेन्ट” ! आप भी जानते हैं क्यूँ ?
LikeLike
यदि encounter नकली था तो इन्स्पेक्टर मोहन कैसे मरे?
LikeLike
हमारे एक बुजुर्ग शायर कहते हैं-साफ़ आइनों में चेहरे भी नजर आते हैं साफ़,धुंधला चेहरा हो तो आइना भी धुंधला चाहिये।
LikeLike
मोहन लाल शर्मां को श्रद्धांजलि -यह एनकाउटर असली वाला लगता है !बाकी सच और झूंठ का फैसला तो अदालते ही करती हैं !यह ब्लॉग के स्कोप के बाहर है शायाद !
LikeLike
देश की आन पर मर मिटनेवाले, बहादुर पुलिस इन्स्पेक्टर मोहन लाल शर्मा को क्या सरकार कोई मान सम्मान देगी ? उनके परिवार का क्या होगा ?:-( और जिन हाथोँ ने ऐसे बम बनाये और विस्फोट किया है उपरवाला उनकी, काली करतूतोँ को देख रहा है ! जहाँ कहीँ ऐसे हादसे होते हैँ , निर्दोष इन्सान की जान जाती है -:-((( मुझे उसका बहुत दुख है !- लावण्या
LikeLike
मुझे तो लगता है वोट बैंक सच है…..और ईसी बैंक में सारी सच्चाईयां जमा हैं अलग-अलग रूप लेकर कभी तुष्टिकरण के रूप में…कभी दुष्टता के रूप में।
LikeLike
बिना धर्म और ईमान वाले (स्वार्थ में अंधे) चंद गद्दारों को छोड़ दें, तो सच सारी दुनिया जानती है।
LikeLike
इन्स्पेक्टर मोहन लाल शर्मा को नमन एवं मेरी श्रृद्धांजलि!!!
LikeLike