विश्व के द्वितीय व एशिया के सर्वाधिक बड़े शिलाखण्ड की विशालकाया को जब अपने सम्मुख पाया तो प्रकृति की महत्ता का अनुभव होने लगा। जमीन के बाहर 400 मी की ऊँचाई व 1500 मी की चौड़ाई की चट्टान के शिखर पर बना किला देखा तो प्रकृति की श्रेष्ठ सन्तान मानव की जीवटता का भाव व सन्निहित भय भी दृष्टिगोचर होने लगा।
बंगलोर से लगभग 110 किमी की दूरी पर स्थित मधुगिरि तुमकुर जिले की एक सबडिवीज़न है। वहीं पर ही स्थित है यह विशाल शिलाखण्ड। एक ओर से मधुमक्खी के छत्ते जैसा, दूसरी ओर से हाथी की सूँड़ जैसा व अन्य दो दिशाओं से एक खड़ी दीवाल जैसा दिखता है यह शिलाखण्ड। गूगल मैप पर ऊपर से देखिये तो एक शिवलिंग के आकार का दिखेगा यही शिलाखण्ड।
तीन तरफ से खड़ी चढ़ाई के कारण ही इसे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मान गंगा राजाओं ने इस पर किले का निर्माण प्रारम्भ कराया पर विजयनगर साम्राज्य में ही यह अपने वैभव की पूर्णता को प्राप्त हुआ। अपने इतिहास में अभेद्य रहने वाला यह किला केवल एक बार हैदर अली के द्वारा जीता गया। अंग्रेजों के शासनकाल में इसका उपयोग 1857 के स्वतन्त्रता सेनानियों के कारागार के रूप में हुआ।
बिना इतिहास व भूगोल जाने जब हमने चढ़ने का निश्चय किया तो दुर्ग बड़ा ही सरल लग रहा था पर शीघ्र ही दुर्ग दुर्गम व सरलता विरल होती गयी। अब देखिये, 400 मी की ऊँचाई, एक किमी से कम दूरी में। 30 डिग्री की औसत चढ़ाई चट्टानों पर और कई जगहों पर खड़ी चढ़ाई। प्रथम दृष्ट्या इसे पारिवारिक पिकनिक मान बैठे हम अपनी अपनी क्षमताओं के अनुसार बीच मार्ग पर ही ठहरते गये।
चट्टानों पर पैर जमाने भर के लिये बनाये गये छोटे छोटे खाँचे ही मार्ग के सहारे थे। उनके इतर थी चट्टानों की सपाट निर्मम ढलानें जिस पर यदि दृष्टि भी जाकर लुढ़क जाती तो हृदय में एक सिरहन सी हो उठती। यदि उस समय कुछ सूझता था तो वह था अगला खाँचा। न ऊपर देखिये, न नीचे की सोचिये। आपके साथ घूप में चलती आपकी ही छाया, कान में सुनायी पड़ता हवा के आरोह व अवरोह का एक एक स्पष्ट स्वर, अपने में केन्द्रित हृदय की हर धड़कन और मन की एकाग्रता में रुका हुआ विचारों का प्रवाह। ध्यान की इस परम अवस्था का अनुभव अपने आप में एक उपलब्धि थी मेरे लिये।
इस चट्टानी यात्रा के बीच छह पड़ाव थे जहाँ पर आप विश्राम के अतिरिक्त यह भी निर्णय ले सकते हैं कि अभी और चढ़ना है या आज के लिये बस इतना ही।
जहाँ कई लोग एक ही पड़ाव में अपने अनुभव की पूर्णता मान बैठे थे, हमारे पुत्र पृथु की एकांगी इच्छा थी, हैदर अली की भाँति दुर्ग फतह करने की। दस वर्ष की अवस्था, साढ़े चार फुट की नाप, पर उत्साह अपरिमित। जहाँ हम अत्यन्त सावधानी से उनसे नीचे रहकर आगे बढ़ रहे थे, वहीं वह आराम से बतियाते हुये चट्टानें नाप रहे थे। तीसरे पड़ाव के बाद जब चढ़ाई दुरूह हो गयी और चट्टान पर लगे लोहे के एंगलों को पकड़कर चढ़ने की बात आयी तो हमें मना करना पड़ा। पृथु के लिये दूरी पर लगे एंगलों को पकड़कर सहारा लिये रहना कठिन था। दुखी तो बहुत हुये पर बात मान गये। यहीं मेरे लिये भी यात्रा का अन्त था। वहाँ पर थोड़ा विश्राम ले हम लोगों ने उतरना प्रारम्भ किया।
नीचे देखते हुये बैठकर उतरना बहुत ही सावधानी व धैर्य का कार्य था। एड़ियों को खाँचों में टिकाकर, दोनों हाथों में शरीर का भार आगे की ओर बढ़ाते हुये अगले खाँचे पर बैठना। जिस दिशा में बढ़ना था, संतुलन का इससे अच्छा उपाय न था। बहुत आगे तक नीचे देखने का मन करता है पर बार बार रोकना पड़ता है। चट्टानें गर्म थीं अतः हम लोग हाथ को बीच बीच में ठंडा करते हुये उतर रहे थे । कठिन चट्टानों में उतरने में अधिक समय लगा।
प्रकृति की मौन शिक्षा बिना बोले ही कितना कुछ दे जाती है। अपनी शारिरिक व मानसिक क्षमताओं को आँकने का इससे अच्छा साधन क्या हो सकता है भला?
मेरे दो युवा श्याले नीलाभ व श्वेताभ, श्री अनुराग (एस डी एम महोदय) के संग अन्तिम पड़ाव तक गये। पीने के पानी की कमी थी, पानी बरसने की संभावना थी, पर यह सब होने पर भी वे लोग रुके नहीं।
श्री अनुराग तिवारी जी मधुगिरि के एस डी एम हैं। एक कन्नडिगा की भाँति सहज व मृदुल। स्थानीय भाषा व परिवेश में अवलेहित। अगले दिन 16 मुकद्दमों का निर्णय लिखने की व्यस्तता होने के बाद भी पथप्रदर्शक बनने को सहर्ष मान गये और सपत्नीक हमारे साथ चले। जिस आतिथेय भाव के साथ उन्होने हमारा सत्कार किया, कठिन चढ़ाई पर उत्साहवर्धन किया और स्थान के बारे में प्रमाणिक ऐतिहासिक व्याख्यान दिया, वह उनके समग्र व्यक्तित्व की ऊँचाई का परिचायक है।
बकौल उनके "पर्वतारोहण में शिखरों पर नहीं वरन स्वयं पर विजय पायी जाती है।"
प्रवीण पाण्डेय ने इस बार इस पर्वतारोहण के अनेक चित्र भेजे थे, पर प्रवास में होने के कारण मोबाइल कनेक्शन से उनका स्लाइड शो के रूप में प्रयोग नहीं कर पाया! :(

नीलगिरी पर प्रवीन जी की पोस्ट ज्ञानमय लगी, तथा इस पोस्ट ने भारत की एक और महान विरासत को जानने के लिये ललक पैदा कर दिया है, कभी मौका मिला तो जाऊँगा।
LikeLike
पर्वतारोहण में शिखरों पर नहीं वरन स्वयं पर विजय पायी जाती है।'सटीक सुन्दर वृत्तांत
LikeLike
मुझे कुछ पौराणिक दृश्य बिम्ब याद हो आये …स्वर्गारोहण करने में युधिष्ठिर भी कनिष्ठा -भंग होने की प्रतिष्ठा को प्राप्त हो गए थे -आप सकुशल वापस आये इसके अपने निहितार्थ हो सकते हैं -पर्वत पारायण जीवन का अंतिम अभीष्ट होना चाहिए !पृथु तो पृथ्वी जेता हैं ही -पर्वत पहाड़ नदी झरने उनके लिए तो अभी सब पौरुषेय है .मगर उन्हें भी रोकना होगा !प्रकृति के सभी मूक आमंत्रणों को मनुष्य नहीं स्वीकारता -उसके अपने अलग सहज बोध हैं !घर में आपके इस निष्क्रमण की जानकारी है ?
LikeLike
बहुत ही जानकारीपूर्ण सचित्र पोस्ट प्रस्तुति के लिए आभार…
LikeLike
बहुत ही जानकारीपूर्ण प्रस्तुति …. आभार…
LikeLike
इतिहास को जानते हुए यात्रा करना एक सुखद अनुभव है। बढिया व रोचक जानकारी।
LikeLike
दद्दा रे!पृथु को बधाई!
LikeLike
Comment approved by the blog author :)हाँ मैंनें देखा है, मधुगिरी.. बहुत पहले ।1993 में, समय मिलते ही ऍलबम टटोलता हूँ । इसके साथ ही मु्दुमुलाई अभयारण्य में एक रात के लिये शरण लेना भी एक रोमाँचक स्मृति है । प्रवीण जी के लिये चित्र को देख कर लगता है कि, अब तक यहाँ प्रगति का कोई विशेष बदलाव नहीं आया है ।एक आश्चर्यजनक बात मैंनें तब महसूस की, वह थी इसमें स्थानीय निवासियों की इसके प्रति अरुचि, या कहिये कि एक विद्रूप भाव !पूछता – दारि तोरिसुटका सा ज़वाब – निमगे एल्लि होगबेकु ?हमारा अनुयय – फ़ोर्ट इल्लिन्द एष्टु दूर ?वह उपहासात्मक हँसी बिखेर देते – मुन्दिन तिरुविन्नलि ।इस प्रकार अगले मोड़ की तलाश में क्लाँत होकर वापस लौट आना पड़ा ।तब न जानता था, आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ( एक छँटाक भर ) यही कयास लगा रहा हूँ कि शायद इसका 1857 से जुड़ा होना भी एक कारण हो ? जो भी हो.. आज इसे यहाँ देखना अच्छा लगा ।
LikeLike
बेहतरीन जानकारी रही और मन में कभी वहाँ घूम आने की लालसा भी जागी. प्रवीण जी का बहुत आभार.
LikeLike
पर्वतारोहण में शिखरों पर नहीं वरन स्वयं पर विजय पायी जाती है। कितनी सरलता से बात समझा गये हैं आप। ऐसा ही कुछ अनुभव हुआ था जब हिमालय के हेमकुण्ड शिखर (~१५५०० फ़ीट) पर अपने मित्रों के साथ ट्रेकिंग करने गये थे। या फ़िर पिछले रविवार जब १२ मील के रूटीन दौड में बडे गर्म और उमस भरे मौसम के चलते पैदल चलने की इच्छा हुयी तो ये ही कहकर मन को बहलाया था कि Walk of Shame से मर जाना बेहतर और फ़िर आखिरी दो मील एक एक करके बिजली के खम्बों को पार करने के बहाने दौडे गये थे। अफ़सोस रहा कि २ साल बंगलौर में रहने के बाद भी हमने कभी इस स्थान का नाम भी न सुना..:(चित्रों के लिये एक पोस्ट का आगे भी एक भाग आना चाहिये ।
LikeLike