अपनी पूअर फोटोग्राफी पर खीझ हुई। बोकरिया नन्दी के पैर पर पैर सटाये उनके माथे से टटका चढ़ाया बेलपत्र चबा रही थी। पर जब तक मैं कैमरा सेट करता वह उतरने की मुद्रा में आ चुकी थी!
बेलपत्र? सुना है इसे पीस कर लेने से मधुमेह नहीं होता। बोकरिया को कभी मधुमेह नहीं होगा। पक्का। कहो तो रामदेविया शर्त!
एक कदम आगे – मैं प्रचारित कर सकता हूं कि नन्दी के ऊपर चढ़ाये बेलपत्र के सेवन से मधुमेह नहीं होता। बस मीडिया इस विचार को चमका दे तो छोटे बड़े सब तरह के नन्दी बाजार में मिलने लगेंगे। घर ले जाइये, नन्दी पर मन्त्राभिषेक कर बिल्वपत्र चढ़ाइये, फिर उसका सेवन करिये। हफ्ते भर बाद शूगर टेस्ट कराइये। सब नार्मलै निकलेगा बाबा विश्वनाथ की कृपा से!
चलें, आज चुनार वाले कारीगर को सौ नन्दी बनाने का ऑर्डर दिया जाये। यह ब्लॉग पढ़ने वाले तो खरीद ही लेंगे!

संगमरमर डीलर से बात किये हैं, राजी है। काहे न यह प्रचारित किया जाये कि संगमरमर के नन्दी पर चढ़ाये गये बेलपत्र खाने से मधुमेह ठीक होने के साथ साथ शरीर में संगमरमरी निखार आता है।आर्डर 1000 का दे देते हैं। बकिया बाद में।
LikeLike
अपने खेत में बेलपत्र का पेड़ लगवा दिया है एक नंदी पास में और रख देते है :)
LikeLike
आपकी फोटोग्राफी पुअर कहाँ हुई वो तो टाईमिंग की गड़बड़ थी.. वरना आपका वो ऊँट वाला वीडियो तो सेव पड़ा है हमारे लैपटॉप में यदा कदा देख लेते है.. नैराश्य से दूर भागने का श्रेष्ठ माध्यम है वो.. बाकी बोकरिया बनके तो नहिये चबाना पड़ेगा ना बेल पत्तर.. अभिषेक बाबु की टिपण्णी में हमारी सहमति जोड़ी जाए.. मैं काफी दिनों बाद आया हूँ पर ख़ुशी है कि आपने फ्लेवर मेंटेन रखा है.. और मेरे उस विचार को प्रबल किया है कि पांडे जी खालिस ब्लोगर है..
LikeLike
@Rahul Singh – हा हा!, कोकाकोलीय श्रद्धा! वाह, क्या शब्द है! :)
LikeLike
बस मीडिया इस विचार को चमका दे तो छोटे बड़े सब तरह के नन्दी बाजार में मिलने लगेंगे। सर्वशक्तिमान तो मीडिया ही है आज !!
LikeLike
क्या बात है यदि बकरियां बेलपत्री खाती है तो उसे मधुमेह नहीं होगा यदि इंसान खाए …..तो ? कमाल काक शोध है …बढ़िया नुस्का दे दिया है सर …. आभार
LikeLike
आपने तो मेरी कोकाकोलीय श्रद्धा का ढक्कन ही खोल दिया.
LikeLike
एक ठो का आर्डर हमारा लिख लिजिये और साथे पैकेज डील में सौ बेलपत्र भी..यहाँ तो मिलने से रहा. :)
LikeLike
रामदेविया शर्त :) बकरिया को तो मधुमेह नहिये होगा लेकिन यहाँ कोई ना खरीदने वाला नंदी. आप एक काम कीजिये एक महीने बाद इसी तस्वीर पर पोस्ट लिखिए और लिख दीजिए कि बेलपत्र जहरीला हो गया और बकरिया का पैर टेढा हो गया. फिर आंकड़ा देखिये इस पोस्ट की टिपण्णी और उस पोस्ट की टिपण्णी का. लोग दोनों में हाँ में हाँ मिला के कल्टी मार लेंगे. एक महीना मैं थोडा ज्यादा तो नहीं कह गया एक सप्ताह में भी वैसे मेरी बात टेस्ट की जा सकती है :)
LikeLike
आप में गॉसिप रिपोर्टर और अच्छा सेल्स टेक्नीशियन बनने की अद्भुत क्षमता है।
LikeLike