आज कोहरे में मालगाड़ियां फंसते – चलते चौथा दिन हो गया। कल सवेरे साढे दस – इग्यारह बजे तक कोहरा था। शाम सवा सात बजे वह पुन: विद्यमान हो गया। टूण्डला-आगरा में अधिकारी फोन कर बता रहे थे कि पचास मीटर दूर स्टेशन की इमारत साफ साफ नही दिख रही। उनके लिये यह बताना जरूरी था, कि मैं समझ सकूं कि गाड़ियां धीमे क्यूं चल रही हैं।
गाड़ियों का धीमे चलना जान कर मेरे लिये सूचना आदान-प्रदान का अन्त नहीं है। बहुत सा कोयला, अनाज, सीमेण्ट, स्टील, खाद — सब अपने गन्तव्य को जाने को आतुर है। उनकी मालगाड़ियां उन्हे तेज नहीं पंहुचा रहीं। कहीं कहीं ट्रैफिक जाम हो जाने के कारण उनके चालक रास्ते में ही कहते हैं कि वे आगे नहीं चल सकते और उनके लिये वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण उन्हे स्टेशन पर छोड़ना पड़ता है। एक मालगाड़ी यातायात प्रबन्धक के लिये यह दारुण स्थिति है। और यह भी कष्टदायक है जानना/महसूसना कि कोहरा रेल लदान की सम्भावनायें लील रहा है।
इसके चलते इस परिस्थिति में, सवेरे का समय मेरे लिये अत्यधिक व्यस्तता का होता है। वह व्यस्तता शुरू होती है मालगाड़ियों की दशा जान कर आये शॉक से और धीमे धीमे कुछ समाधान – कुछ निर्णय उभरते हैं। इतना समय लग जाता है कि सवेरे शेव करना और नहाना भारी लगने लगता है। आज तो यह विचार आया कि रात में सोते समय दाढ़ी बना कर नहा लिया जाना चाहिये जिससे सवेरे समय बच सके।
व्यस्तता के चलते कारण कई दिनों से प्रात भ्रमण नहीं हो पा रहा।
आज दोपहर के भोजन के बाद मन हुआ कि कुछ टहल लिया जाये। दफ्तर से बाहर निकल कर देखा – कर्मचारी पपीता, अमरूद और लाई चना खाने में व्यस्त थे; उनके ठेलों के इर्द गिर्द झुण्ड लगाये। एक ओर एक ह्वाइट गुड्स की कम्पनी वाले ने अपना कियोस्क लगा रखा था – मिक्सी, गीजर, हीटर और हॉट प्लेट बेचने का। उसके पास भीड़ से साफ होता था कि रेल कर्मचारी की परचेजिन्ग पॉवर इन वर्षों में (धन्यवाद पे-कमीशन की लागू की गयी सिफारिशों को) बहुत बढ़ी है। अन्यथा, मुझे याद है कि गजटेड अफसर होने के बावजूद नौकरी के शुरुआती सालों में मेरे घर में गिने चुने बरतन थे और खाना नूतन स्टोव पर बनता था। अब भी हम साल दर साल एक माईक्रोवेव ओवन लेने की सोचते और मुल्तवी करते रहते हैं सोच को! 😆
अच्छा हुआ आज कुछ टहल लिया! वर्ना दिमाग उसी मालगाड़ी के ट्रैक पर कराहता पड़ा रहता!
पता नहीं कब पटायेगा यह कोहरा! 😦
याने कि दिनचर्या में कभी-कभार का परिवर्तन, जिन्दगी के कुछ नए पहलुओं से परिचित कराता है।
LikeLike
कोहरा पटाये न पटाये…आप लंच के बाद का भ्रमण जारी रखिये… 🙂
LikeLike
सफेद अन्धेरे में वाहन संचालन तो जोखिम का काम है खासकर जहाँ ट्रैक पर सडक परिवहन, पैदल यात्रियों और मवेशियों का भी उतना ही अधिकार हो जितना रेलगाड़ी का। पपीता, अमरूद और लाई चना खा सकने की व्यस्तता? काम का दवाब बहुत अधिक है।
LikeLike
आपकी व्यस्तता तो अब दिनों दिन और बढ़ेगी ही…सर्दी ने अपना असली रंग अभी दिखाया ही कहाँ हैं…बस दस बारह दिन और रुकिए फिर हो सकता है लंच खाने के लाले पड़ जाएँ…इश्वर ऐसा न करे, लेकिन सर्दी को कौन समझाए…आपकी बातों से लगता है के रेलवे विभाग के लोग किस कदर महनत करते हैं ताकि जरूरी सामान हमें समय पर मिल सके…काश सभी सरकारी महकमों के अफसर आप सरीखे हों…वाक् चाहे सुबह हो दोपहर में हो या रात खाना खाने के बाद हो…फायदा करती ही है…
नीरज
LikeLike
आजकल अपना अधिकतर खाना तो माइक्रोवेव में ही बनता है और सब्जी बेहतरीन स्वादिष्ट बनती है। खैर यह तो है कि सरकारी कर्मचारियों की पर्चेसिंग पॉवर बढ़ गयी है, (जलन है हमें) पर क्या करें कम सैलरी के चलते कभी सरकारी नौकरी में जाने की सोची नहीं थी 🙂
LikeLike
“…गजटेड अफसर होने के बावजूद नौकरी के शुरुआती सालों में मेरे घर में गिने चुने बरतन थे और खाना नूतन स्टोव पर बनता था। अब भी हम साल दर साल एक माईक्रोवेव ओवन लेने की सोचते और मुल्तवी करते रहते हैं सोच को…”
अच्छी याद दिलाई आपने पे-कमीशन की भी. उन्ही दिनों, तंग आकर मैंने एक कविता लिखी थी 🙂 यहां चस्पा कर रहा हूं:-
एक निठल्ले बाबू के लिए चिंतन.
मीडिया में पे कमीशन की बातें पढ़-सुन कर ऐसा लगता है कि मानो,
सभी सरकारी बाबू लोग अब मर्सिडीज़ गाड़ियों में घूमेंगे,
और निजी जेट विमानों में उडेंगे.
ताजमहल होटलों में रहेंगे,
फ्लैटों की तरफ तो वो थूकने भी नहीं जायेंगे.
हज्जार- हज्जार के लाल नोटों से नाक पोंछेंगे.
उनके बच्चे लन्दन और न्यू यार्क में पढ़ेंगे,
उनके कपड़े फैशन शो वाले लोग डिज़ाइन करेंगे,
और वो धुलने पेरिस जाया करेंगे.
उनकी जाहिल बीवियां अब सिर्फ ग्रीक और लेटिन बोलते हुए
पांच सितारा होटलों में रमी खेलेंगी,
बाबू लोग क्यूबन सिगार और पाइप पियेंगे.
उनके विदेशी कुत्तों को सैर करवाने सेठ लोग निकला करेंगे.
उनकी तनख्वाह और उनकी दफ़्तरी फ़ाइलों का हिसाब रखने को
प्राइस वाटर हाउस और KPMG में झगडे होंगे.
उनकी शामें रंगीन करने के लिए हॉलीवुड से बालाएं आयेंगी
और शाहरुख खान नाचेंगे.
मीडिया के मालिकों के विकट बुद्धिजीवियों को चिंता खाए जा रही है
की ऐसे में तो,
देश गड्ढे में जाने ही वाला है.
बहुत बुरा होने वाला है,
बाबू आपने काम से भटक जायेंगे.
हे प्रभु,
ये तू क्या करवा रहा है.
खैर बाबू, तू उदास न हो
ऊपर पढ़ और चिंतकों की मानिंद मस्त हो जा,
तेरे दिन तो अब फिरने ही वाले हैं
बस चंद दिन की ही बात है.
बस्स चंद दिन की ही तो बात है.
http://www.nukkadh.com/2009/05/blog-post_08.html
LikeLike
अच्छा रहा ट्रैक बदलना… सुबह से दोपहर.
LikeLike
एक मालगाड़ी भरके ठंड इधर मुम्बई में भेज दिजिए……….पहुंचते ही वीपीपी द्वारा छुड़ा लूंगा 🙂
LikeLike
अभी तो और कोहरा बढेगा ही . अभी तो शुरुआत है ! हम ठण्ड से परेशान हैं !
LikeLike
This idea “रात में सोते समय दाढ़ी बना कर नहा लिया जाना चाहिये जिससे सवेरे time बच सके।” is a good idea. ! I will implement it from next Tuesday( our meeting day) जिससे लोग मुझे देवदास समझ कर meeting मे प्रश्न न करे
LikeLike