मेरे घर और दफ्तर – दोनो जगहों पर विस्फोटक क्रोध की स्थितियां बनने में देर नहीं लगतीं। दुर्वासा से मेरा गोत्र प्रारम्भ तो नहीं हुआ, पर दुर्वासा की असीम कृपा अवश्य है मुझ पर. मैं सच कहता हूं, भगवान किसी पर भी दुर्वासीय कृपा कभी न करें.
क्रोध पर नियंत्रण व्यक्ति के विकास का महत्वपूर्ण चरण होना चाहिये. यह कहना सरल है; करना दुरुह. मैं क्रोध की समस्या से सतत जूझता रहता हूं. अभी कुछ दिन पहले क्रोध की एक विस्फोटक स्थिति ने मुझे दो दिन तक किंकर्तव्यविमूढ़ कर दिया था. तब मुझको स्वामी बुधानन्द के वेदांत केसरी में छ्पे लेख स्मरण हो आये जो कभी मैने पढ़े थे. जो लेखन ज्यादा अपील करता है, उसे मैं पावरप्वाइण्ट पर समेटने का यत्न करता हूं। इससे उसके मूल बिन्दु याद रखने में सहूलियत होती है. ये लेख भी मेरे पास उस रूप में थे.
मैने उनका पुनरावलोकन किया. उनका प्रारम्भ अत्यंत उच्च आदर्श से होता है – यह बताने के लिये कि क्रोधहीनता सम्भव है. पर बाद में जो टिप्स हैं वे हम जैसे मॉर्टल्स के लिये भी बड़े काम के हैं.
कुछ टिप्स आपके समक्ष रखता हूं:
राग और द्वेष क्रोध के मूल हैं.
जब तक हममें सत्व उन्मीलित (सब्लाइम) दशा में है, हम क्रोध पर विजय नहीं पा सकते.
अगर आप क्रोध पर विजय पाना चाहते हैं तो दूसरों में क्रोध न उपजायें. - अगर कोई अपने पड़ोसी के घर में आग लगाता है तो वह अपने घर को जलने से नहीं बचा सकता.
- जो लोग कट्टर विचार रखते हों, उनसे विवादास्पद विषयों पर चर्चा से बचें.
- अपने में जीवंत हास्य को बनाये रखें और जीवन के विनोद पक्ष को हमेशा देखने का प्रयास करें.
- याद रखें; जैसे आग के लिये पेट्रोल है, वैसे क्रोध के लिये क्रोध है. जैसे आग के लिये पानी है, वैसे क्रोध के लिये विनम्रता है.
- बुद्ध कहते हैं: “अगर तुम अपना दर्प अलग नहीं कर सकते तो तुम अपना क्रोध नहीं छोड़ सकते.”
- धैर्य से क्रोध को सहन करें. विनम्रता से क्रोध पर विजय प्राप्त करें.
- क्रोध का सीमित और यदा-कदा प्रयोग का यत्न छोड़ दें.
- जैसे कि सीमित कौमार्य का कोई अर्थ नहीं है, वैसे ही तर्कसंगत क्रोध का कोई अस्तित्व नहीं है.
- क्रोध में कोई कदम उठाने में देरी करें. चेहरे पर क्रोध छलकाने से बचें. क्रोध छ्लक आया हो तो कटु शब्द बोलने से बचें. कटु बोल गये हों तो हाथ उठाने से बचें. पर अगर आप हाथ उठा चुके हों तो बिना समय गंवाये आंसू पोंछें और पूरी ईमानदारी और विनम्रता से क्षमा याचना करें.
- क्रोध न रोक पाने के लिये अपने आप पर बहुत कड़ाई से पेश न आयें. अपने आप को पूरी निष्ठा और सौम्यता से संभालें.
- अहंकार, अपने को सही मानने की वृत्ति, और स्वार्थ को निकाल बाहर फैंकें.
- अपने में व अपने आसपास सतर्कता का भाव रखें. बुराई को अपने अन्दर से बाहर या बाहर से अन्दर न जाने दें.
——————————————————————————
ऊपर जिस छोटी पुस्तक का चित्र है, वह स्वामी बुधानंद की अंग्रेजी में लिखी “How to Build Character” के हिंदी अनुवाद का है। यह अद्वैत आश्रम, कोलकाता ने छापी है। मूल्य रुपये ८ मात्र। क्रोध पर लेख इस पुस्तक में नहीं है। किसी को छोटी सी गिफ्ट देने के लिए यह बहुत अच्छी पुस्तक है।

जानकारी के किए धन्यवाद । किन्तु मुझे लगता है कि कभी भी क्रोध न करना भी शायद सही नहीं होगा । मेरे विचार से अधिक सही होगा कि गुस्से की अभिव्यक्ति कैसे की जाए यह सीखा जाए । किसी भी भावना को जब लम्बे समय तक दबाया जाता है तो जब वह जब बाहर निकलती है तो ज्वालामुखी बन कर निकती है । यदि भाप को बीच बीच में निकाला न जाए तो अधिक दबाव से कुकर फट सकता है, वैसी ही स्थिति मनुष्य की भी हो सकती है ।घुघूती बासूती
LikeLike
क्रोध नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी देने के लिए शुक्रिया ।
LikeLike
बहुत उपयोगी लेख है .पर मेरे लिए कितना उपयोगी होगा यह देखना है . क्रोध है कि अंगीठी पर चढ़े दूध के उफ़ान की तरह आता है, ‘मोमेन्ट्री मैडनेस’ — तात्कालिक पागलपन — की तरह और चला जाता है.पर तब तक बहुत नुकसान हो चुका होता है .
LikeLike
वाह-२ ज्ञानदत्त जी, बहुत-२ धन्यवाद। मेरे जैसों के लिए बहुत उपयोगी जिनको क्रोध बहुत आता है। :(वैसे आपने ब्लॉग के साइडबार में फ्रेड फ्लिंटस्टोन बहुत सही लगाया है। :)
LikeLike
आपकी बात अच्छी लगी उससे भी ज्यादा अच्छी किताब। वैसे अब मैने गुस्सा होना तो छोड़ दिया है पर यह नही कहूँगा कि किताब मेरे लिये उपयोगी नही है। जल्द पढ़ने की कोशिस करूँगा।
LikeLike
क्रोध में कोई कदम उठाने में देरी करें. चेहरे पर क्रोध छलकाने से बचें. क्रोध छ्लक आया हो तो कटु शब्द बोलने से बचें. कटु बोल गये हों तो हाथ उठाने से बचें. पर अगर आप हाथ उठा चुके हों तो बिना समय गंवाये आंसू पोंछें और पूरी ईमानदारी और विनम्रता से क्षमा याचना करेंयह व्यवहार मात्र पढने या सुनने से नहीं क्रियान्वित हो सकता, यह एक कठिन तप के फलस्वरूप प्राप्त वरदान है, मेरी कामना है कि इस संसार का प्रत्येक प्राणी इस वरदान को सिद्ध करेI
LikeLike
“जो लोग कट्टर विचार रखते हों, उनसे विवादास्पद विषयों पर चर्चा से बचें”ध्यान रखूंगा
LikeLike
वाह हिन्दी में यह फाइल उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद!
LikeLike
बहुत बढ़िया जानकारी, बहुत धन्यवाद प्रेषित करने के लिये.
LikeLike
वाह! बहुत अच्छी बातें लिखी है।दरअसल क्रोध ही मूल समस्या है, व्यक्ति क्रोध मे सही निर्णय नही ले सकता। ऐसा नही है कि मेरे को क्रोध नही आता, इन्सान हूँ, गलतियों का पुतला हूँ। अलबता, क्रोध से बचने की कोशिश जरुर करता हूँ।ये पुस्तक डाउनलोड करके पढूंगा। बहुत बहुत धन्यवाद।
LikeLike