मुझे बताया गया कि यह बैक्टीरिया सियाचिन ग्लेशियर पर सेना के टॉयलेट्स का ठोस अपशिष्ट पदार्थ क्षरित करने के लिये प्रयोग में लाया जाता है। इतनी सर्दी में अपशिष्ट पदार्थ क्षरित करने में अन्य कोई जीवाणु काम नहीं करता।
अब यह बेक्टीरिया रेलवे प्रयोग कर रहा है अपने ट्रेनों के टॉयलेट्स में। ट्रायल के तौर पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस के 23 कोच इसके प्रयोग के लिये तैयार हैं और 17 जनवरी से चल भी रहे हैं।
आत्म-कथ्य – मैं रेलवे के लिये प्रेस विज्ञप्ति ठेलक नहीं हूं और उत्तर-मध्य रेलवे के लिये यह ब्लॉग सूचना डिसिमेनेशन (dissemination – प्रसारण) का माध्यम भी नहीं है। पर रोज के काम में जब मुझे यह बायोडाइजेस्टर टॉयलेट की जानकारी मिली, तो लगा कि यह सब के लिये रोचक और मेरे सरकारी दायित्व के सन्दर्भ में कण्टकहीन विषय है जिस पर लिख सकता हूं ब्लॉग पर।
जब से मैने रेलवे नौकरी ज्वाइन की है – और ढ़ाई दशक से ज्यादा हो गये हैं – बड़े स्टेशनों के प्लेटफार्म के पास के ट्रैक पर विष्ठा की दुर्गन्ध झेलते बहुत कोफ्त होती है। ट्रैक को साफ करना बड़ा कठिन काम है। इसे रेलवे का वाणिज्य, इंजीनियरिंग और मैडीकल विभाग हमेशा एक दूसरे पर ठेलता आया है। अत: कोई तकनीक इसे खत्म कर सके तो बड़ी राहत हो। पहले कई प्रयोग किये गये। अब यह सियाचिन ग्लैशियर से ट्रांसप्लॉण्ट की गयी डी.आर.डी.ई. (डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलेपमेण्ट एस्टेब्लिशमेण्ट, ग्वालियर) द्वारा विकसित तकनीक प्रयोग में लाई जा रही है।
इस तकनीक से फिट किये गये कोच में से ट्रैक पर ठोस विष्ठा नहीं अपचारित तरल पदार्थ भर गिरता है। कोई दुर्गन्ध नहीं होती और सफाई कर्मी की भी जरूरत नहीं होती। मुझे इसके प्रयोग के बारे में मेरे मित्र श्री अशोक मिश्र ने बताया जो उत्तर-मध्य रेलवे के कोच और वैगनों के मुख्य अभियंता (Chief Rolling Stock Engineer) हैं।
मैने नेट पर “बायोडाइजेस्टर टेक्नॉलॉजी” के बारे में सर्च करने पर देखा तो पाया कि रेलवे ही नहीं, दिल्ली म्यूनिसिपल कर्पोरेशन भी निगमबोध घाट और आई.एस.बी.टी. पर इस तकनीक के टॉयलेट्स लगा रहा है। इसके अलावा यह कम्पनी, अल्फा थर्म लिमिटेड तो बायो डायजेस्टर टॉयलेट बेच रही है!
तकनीक –
मूलत: तकनीक यह है कि शौच के अपशिष्ट से यह एनॉरोबिक तरल बैक्टीरिया क्रिया कर कार्बन डाइ ऑक्साइड/मीथेन तो वातावरण में निकाल देता है और अपशिष्ट भंजित हो कर ठोस से तरल बन जाता है।
इस तरल अपशिष्ट को क्लोरीनेशन कर के डिसैनफेक्ट किया जाता है और हानिरहित तरल को रेलवे ट्रैक पर निकाल दिया जाता है।
रेल डिब्बे के शौचालय का डिस्चार्ज पाइप एक टैंक में जाता है। इस टैंक में बैक्टीरिया क्रिया कर तरल अपशिष्ट बनाता है और क्लोरीनेशन के बाद वह तरल ट्रैक पर गिरता है। इस सिस्टम के तीन-चार अलग अलग डिजाइन बनाये गये हैं। आप एक डिस्चार्ज टैंक के डिजाइन की तस्वीर देखें।
यह फिटिंग कोच में टॉयलेट के नीचे की ओर लगाई जाती है। अगर आप बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हों तो उसके एक रेक में इस प्रकार के कोच पा सकते हैं। सिवाय वातानुकूलित शयनयान के, बाकी सब कोच इस फिटिंग के साथ हैं।
यह जीरो डिस्चार्ज सिस्टम का डिजाइन आई.आई.टी. कानपुर और रेलवे के रिसर्च, डेवलेपमेण्ट और मानक संस्थान (आर.डी.एस.ओ.) ने विकसित किया है और कोच में फिट करने का काम रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने किया है।
कोच के नीचे टैंक फिटिंग –
बैक्टीरिया डीआरडीई, ग्वालियर के प्लॉण्ट से लिये गये हैं। श्री मिश्र ने मुझे बताया कि (बहुत कुछ वैसे जैसे दही का जामन होता है) बैक्टीरिया की आगे की जरूरत तो इन्ही टॉयलेट्स में पनपने वाले बैक्टीरिया से हो जायेगी। अन्यथा, खरीदने के लिये उन्हे डीआरडीई, ग्वालियर के पास जाना होगा।
मेरे ख्याल से मैने पर्याप्त प्रारम्भिक जानकारी दे दी है। टिप्पणियों में और प्रश्न हुये तो मैं श्री अशोक कुमार मिश्र से आगे जानकारी ले कर आपको बता सकूंगा।
आगे लगभग 200 कोच इस प्रकार के प्रयोग में आयेंगे। अगली बार आप अपने सवारी डब्बे मेँ नीचे इस तरह की फिटिंग देखें तो औरों को बायोडाइजेस्टर टॉयलेट्स के बारे में बता सकेंगे?! नहीं?!

‘अब यह बेक्टीरिया रेलवे प्रयोग कर रहा है अपने ट्रेनों के टॉयलेट्स में। ’
तो फिर, इसे तो पटरियों पर प्रयोग करना चाहिए :)
LikeLike
रेलवे को देर से सही पर प्लेटफोर्म पर बदबू और सडांध की थोड़ी सुध तो आयी.. वरना पहले से छोटे-छोटे और भी तरीके हो सकते थे शायद… कोचों के टायलेट्स को बदबू और सडांध से मुक्त करने के लिए भी कोइ तकनीक इस्तेमाल की जा सके तो बहुत अच्छा हो…
पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि जबतक लोगों में सिविक सेन्स नहीं आयेगी तबतक कोइ भी तकनीक या क़ानून कुछ नहीं कर सकता..
LikeLike
सच है – चरित्र किसी तकनीकी उपाय से नहीं आ सकता! :)
LikeLike
नयी और आवश्यक जानकारी देने के लिए शुक्रिया !
इस तकनीक का कितना विस्तार हो सकेगा , यह एक चुनौती है , उधर ऊपर पंकज अवधिया जी की सुरक्षा को लेकर कही गयी बात भी अहम है !
कुल मिलाकर सड़ांध ख़त्म करने की दिशा में सही प्रयास है !
LikeLike
जैविक युद्ध की सम्भावना वाली बात से मैं ज्यादा परेशान नहीं हो रहा हूं। इस तकनीक की वाणिज्यिक/सामाजिक सम्भावनायें कल्पनाओं को ज्यादा टिकल करती हैं! )
LikeLike
Thanks Mishra ji. If you are saying it only because it is Anaerobic then there is need for further check.
How it can be used in this or that way, “must not” be discussed in public, I feel so. Hence, I am accepting what you are saying and will be happy to discuss when we meet in future.
regards
LikeLike
इस पर एक बार पहले भी आपके ब्लॉग पर चर्चा हो चुकी है| बहुत खोजा पर लिंक का पता नहीं लगा|
यह एक निहायत ही सस्ती विधि है| यह अलग बात है कि कांसेप्ट के नाम पर ज्यादा ही ले लिए जाएँ| जापान की इफेक्टिव माइक्रोआर्गेनिज्म (ई एम) तकनीक किसानो के साथ जल्दी खाद बनाने के लिए आजमाई पर ज्यादा सफलता नहीं मिली| किसानो ने कम्पनी को नमस्कार कर दिया| ऐसा ही केचुए की खाद के साथ हुआ| देशी केचुए की जगह इतालियन मजबूत केचुआ किसानो को दिया गया पर वह स्थानीय वातावरणीय परिस्थितियों में सर्वाइव नहीं कर पाए| आखिर कर देशी केचुओं से ही बात बनी|
इस प्रयोग को सफल होना ही है| शहर की बजबजाती नालियों से उठ रही दुर्गन्ध को कम करने के लिए हम अक्सर उसमे दही डाल देते है थोड़ी मात्रा में| सडन क्रिया सूक्ष्मजीवों की बढी संख्या के कारण तेज हो जाती है और सब सड जाता है जल्दी से और बास चली जाती है|
जैविक हथियार के रूप में भी इन्ही सूक्ष्मजीवों का प्रयोग होता है| निराशावादी न होते हुए बस यही कहूंगा कि इस बैक्टीरिया भरे बक्से को आम लोगों की नजर से दूर रखना चाहिए| और इतना मजबूत बनाना चाहिए कि आसानी से तोड़ा न जा सके| दुर्घटना होने पर भी नहीं विमान के ब्लैक बाक्स की तरह|
LikeLike
धन्यवाद! एक जानकार की सकारात्मक टिप्पणी!
LikeLike
This strain cannot be used for Biological warfare.
LikeLike
बढि़या जानकारी. कांटों के आमंत्रण/स्वागत की मुद्रा में रहने वाले आप और विषय की कण्टकहीनता का उल्लेख…
LikeLike
सरकारी विभागों पर अगर आप चमकाऊ अन्दाज में लिखें तो पर्याप्त निन्दक मिलेंगे, यदि आपने टिप्पणियां अनामंत्रित नहीं की हैं तो। :)
प्रेस विज्ञप्तियां सामान्यत एक पक्षीय, शुष्क और सरकारी भाषा में होती हैं। मुझे नहीं लगता कि वे बहुत प्रभावी होती हैं। वे बहुत स्तरीय जानकारी भी नहीं देतीं।
और विभागीय विषय में कण्टकहीनता मैं सदैव चाहूंगा।
LikeLike
Great news, Gyanji.
Anything that can eliminate “India’s National Smell” is welcome.
That term was used by a cynical foreign tourist who was disgusted with the familiar smell that pervades all our Railway stations.
I wish this system is introduced in all our long distance luxury buses also.
If this works out well, then we could also have many such toilets at public places where water is scare. Water shortage is a bane in India and that is the single major reason for all our public toilets emanating such an unbearable stink.
Subject to being cost effective, I feel this is a potentially great solution to the problem of hygiene in our public toilets in our cities. Why restrict this to trains?
I also hope the railways find a way to prevent vandals and closet perverts from doodling on the back of the toilet doors and on the walls of our Train Toilets.
Several generations have been exposed to this disgusting graffiti and our Trains have carried these works of art far and wide! Even children are not spared from having to see these obscene sketches and crude messages scribbled alongside.
Can we not have toilet and wall surfaces made of material that is “wipeable” so the cleaning staff are able to wipe of this offensive graffiti as and when they appear?
The railways have made two great improvements in my life time which have personally influenced me and made life easier.
One is the computerised reservation system.
The second is the smooth flooring at many of our railway stations so that we can wheel our luggage ourselves instead of being exploited by porters.
This new toilet promises to be the next big thing.
Kudos to Indian Railways.
Regards
G Vishwanath
LikeLike
@ The railways have made two great improvements in my life time …
Vishwanathjee, there are many improvements in the area of freight train movement. Those do not come in the knowledge of public. And they do not have glamor value! :-(
LikeLike
Yes, that is true.
You and your colleagues are unsung Heroes!
Console yourself with advice from Bhagwad Geeta.
Do your duty.
Don’t bother about the fruits.
But if you would rather ignore this advice, why not tell us more about these improvements in your future blog posts?
We can’t give you rewards and promotions, but only pats on the back.
Regards
GV
LikeLike
vikas ke ek aur aayam……….’biotechnology toilet’……….achhi baat hai…………
pranam.
LikeLike
देर से ही सही पर अच्छा है.
आशा करनी चाहिये कि इस तकनीक का प्रयोग सभी रेलगाड़ियों में जल्दी ही शुरू होगा.
LikeLike
सभी ट्रेनों में प्रयोग तो इन 200 कोचों के ट्रायल की सफलता पर निर्भर करेगा। अशोक मिश्र ही बता सकते हैं कि 17 जनवरी से चल रहा प्रयोग कैसा जा रहा है।
LikeLike
@..आत्म-कथ्य –
आप का यह आत्म कथ्य हज़म करने योग्य नहीं है.इतनी नई जानकारी और कहा से मिलेगी भला.भारतीय रेल के लिए तो यह नव युग जैसा होगा,बधाई.
LikeLike
अगर मैं रेल प्रेस विज्ञप्ति ठेलक होता तो यह ब्लॉग बाड़मेर पुलीस का ब्लॉग जैसा होता! :)
LikeLike