मुझे अपने जूनियर/सीनियर/प्रशासनिक ग्रेड के प्रारम्भिक वर्ष याद आते हैं। अपनी जोन के महाप्रबंधक का दौरा बहुत सनसनी पैदा करता था। कई दिनों की तैयारी होती थी। पचास-सौ पेज का एक ब्रोशर बनता था। जब ग्राफ/पावरप्वाइण्ट बनाने की सहूलियत नहीं थी, तो उसमें ढेरों आंकड़ों की टेबल्स होती थीं। कालान्तर में एक्सेल/ग्राफ/पावरप्वाइण्ट आदि की उपलब्धता से वे काफी आकर्षक बनने लगे। महाप्रबंधक के आगमन के लिये किसी भी मण्डल पर मिनट-मिनट के प्रोग्राम की प्लानिंग होती थी। कहां कहां जायेंगे महाप्रबन्धक; यूनियनें और प्रेस कैसे और कब मिलेंगे उनसे। अगर शहर के सांसद/विधायकों से मिलाना हुआ तो किस जगह मिलाया जायेगा उन्हे। अधिकारियों को वे कब एड्रेस करेंगे। लंच-डिनर… यह सब नियत किया जाता था और इस काम को बहुत बारीकी के साथ सोचा/कार्यान्वित किया जाता था।
अब समय बड़ी तेजी से बदला है। एक ही दशक में बहुत बदला है।
मैं पढ़ा करता हूं कि फलानी देश के प्रधानमन्त्री अपनी साइकल पर सवारी कर दफ्तर आते हैं या फलाने देश के राष्टपति बस में सफर करते पाये गये। इन्फोसिस के नन्दन निलेकनी की साइकल सवारी की तस्वीर बहुधा दिखी है। रेलवे अभी वैसी तो नहीं हुई, पर जैसे हालात बदल रहे हैं, कुछ ही सालों में वैसा हो जाये तो आश्चर्य नहीं होगा।
कल सवेरे हमारे उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक श्री आलोक जौहरी जी ने मुझे फोन पर कहा कि चलो, इलाहाबाद रेल मण्डल का एक चक्कर लगा लिया जाये। दो दिन पहले वहां सिगनलिंग की केबल चुराने की घटना से ट्रेनों के परिचालन में बहुत व्यवधान आया था। उसके बाद की दशा और बढ़ते यातायात की जरूरतों का जायजा लेना चाहते थे श्री जौहरी।
मैं उनके कमरे में पंहुचा और हम बिना किसी तामझाम के उनकी कार में इलाहाबाद मण्डल के लिये निकले। मण्डल कार्यालय पर इलाहाबाद के मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्वागत किया – एक सादा स्वागत। पुराना जमाना होता तो मार अफरातफरी होती। आधा दर्जन बुके होते और दो तीन फोटोग्राफर कैमरे क्लिक कर रहे होते। यहां मण्डल रेल प्रबंधक ने एक (अपेक्षाकृत छोटा) बुके दिया। फोटोग्राफर तो कोई था नहीं! :sad:
श्री जौहरी ने मण्डल के नियंत्रण कक्ष में लगभग सवा घण्टे बैठक की। बैठक में भी कोई औपचारिक एड्रेस नहीं – परस्पर वार्तालाप था। मैं देख रहा था कि कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी भी बहुत सरलता और तनावहीनता के साथ अपने विचार रख रहे थे। … यह माहौल दस साल पहले नहीं हुआ करता था …
और बैठक खत्म होने के बाद हम सब अपने अपने रास्ते (लंच का समय हो रहा था तो अपने अपने घर या दफ्तर में अपना टिफन बॉक्स खोलने) चले गये।
पता नहीं सरकार या कॉर्पोरेट सेक्टर के शीर्षस्थ अधिकारी के साथ बाकी/फील्ड अधिकारियों का इण्टरेक्शन किस हॉर्मोनी के साथ हुआ करता था और अब कैसे होता है, पर रेलवे में तो बहुत अधिक परिवर्तन आया है। सम्प्रेषण के लिये फोन और मोबाइल सेवा का बाहुल्य; सप्ताह पखवाड़े में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा “मुलाकात” ने जूनियर और सीनियर के परस्पर अजनबीपन को लगभग समाप्त कर दिया है। लोग अब बहुत सहज हैं। हाइरार्की, संस्थान के ऑर्गेनाइजेशन-चार्ट में है, पर व्यवहार में धूमिल पड़ रही है।
लगता है कि कुछ ही सालों में सरकारी सेवाओं में भी शीर्षस्थ सीईओ के अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउण्ट सक्रिय होंगे। उनकी सामाजिकता सबको पता चला करेगी। उनका व्यक्तित्व खुला होगा। उनके क्लाउट स्कोर इनहाउस सेलीब्रिटी की माफिक होंगे और वे अपनी सामाजिक-वर्चुअल छवि सहजता से बनाये-संवारेंगे।
जब मैने रेलवे ज्वाइन की थी, तब, अधिकारी डेमी-गॉड्स हुआ करते थे, अब वे उसके उलट, कॉमनर्स के नजदीक हो रहे हैं। इस बदलाव का मेनेजेरियल और सोशियोलॉजिकल – दोनो प्रकार से अध्ययन किया जा सकता है!
महाप्रबंधकगण ओपन-अप हो रहे हैं। और बहुत तेजी से।

कोई फोटोग्राफर नहीं था तो मैने अपने मोबाइल से लियी चित्र।

एक स्वागत योग्य पहल.. गोरे साहबों से अधिक आजके भूरे साहब आतंकित करते हैं.. मगर ऐसी घटनाएँ और परिवर्तन एक शीतल बयार की तरह है..
LikeLike
धीरे-धीरे परिवर्तन तो हो रहा है।
LikeLike
रेलवे में नोमनक्लेचर परिवर्तन शायद पहली कड़ी थी. कोर्पोरेट जगत में तो यह परिवर्तन बड़ी तेजी से आया है. वरिष्ट अधिकारी को भी मित्रवत नाम से ही बुलाया जाता है.
LikeLike
अच्छा और प्रगतिशील परिवर्तन है।
LikeLike
इन परिवर्तनों का कार्यप्रणाली पर सकारात्मक प्रभाव हो तो परिणाम भी अच्छे ही होंगे !
LikeLike
अच्छा लगा यह जानकार. लेकिन कम से कम प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों में इस की सम्भावना नगण्य है. इसके बावजूद किसी अच्छे प्रयास की भरपूर सराहना होनी चाहिये.
LikeLike
बदलाव सभी जगह हुआ है। आपके ब्लॉग पर तो मिनट्स ऑफ़ मीटिंग भी आ गये।
आपकी फ़ोटो में दूसरे साहब की फ़ोटो लगता है आपने जानबूझकर ली है कि वे झपकी मारते हुये से दिखें। आप सिद्धकैमरा हो गये हैं अब तो।
LikeLike
अधिकारी डेमी-गॉड्स हुआ करते थे, अब वे उसके उलट, कॉमनर्स के नजदीक हो रहे हैं…
यह सच्चाई कमोवेश सभी जगह दिखाई दे रही है. अच्छी बात है. बुर्जुआपंती की भी आख़िर कोई होती है.
वर्ना बड़े साहब लोग बबुए से बने बैठे रहते थे बड़े बड़े कमरों में.
कुछ सर्विसेज़ में गूगल-ग्रुप और फ़ेसबुक पर भी ग्रुप हैं जहां सभी बिना hierarchy का लबादा ओढ़े अपनी बात कहते हैं. नई तकनीक वास्तव में ही रूढ़िवाद के ताबूतों में कीलों का काम कर रही है. बहुत अच्छा लगता है ये सब देख कर.
LikeLike
निश्चय ही धीरे धीरे अनावश्यक अन्तर घटेंगे और रेलवे के मूलभूत प्रश्नों और विषयों पर खुलापन देखने को मिलेगा।
LikeLike
अच्छा परिवर्तन है।
LikeLike