दीन दयाल बिरद सम्भारी – पुन: दृष्टि


एक साल गुजर गया। मैने पहली पोस्ट लिखी थी इस ब्लॉग पर २३ फरवरी’२००७ को। एक अनगढ़ पोस्ट – दीनदयाल बिरद सम्भारी। आज उसे देखता हूं तो लगता है बहुत पानी बह गया है गंगा में। लिखने का तरीका, फॉण्ट का प्रयोग, प्रेजेण्टेन और वैचारिक परिपक्वता – सब में अन्तर है। भाषा में प्रवाह पहले से बेहतर है। हिन्दी में टाइप करने की क्षमता में विकास ने पोस्ट में विस्तार और टिप्पणियां करने में सहूलियत प्रदान की है। फलस्वरूप मुझे भी पाठक मिले हैं।

टिप्पणियों के लिये कुछ हद तक अहो रूपम – अहो ध्वनि का भाव रखना होता है। उसमें हतोत्साहित होने की बजाय आत्मविश्वास बढ़ता है। पहले पहल मैं इसे काफी हेय भावना मानता था। पर अब लगता है कि दूसरों में प्रशंसा का कोई मुद्दा ढूंढना और उसे आगे रख बात करना बहुत महत्वपूर्ण है न केवल ब्लॉगिन्ग में वरन सामान्य जीवन में भी। यह वैसे ही है कि किसी फिल्म की एक्स्ट्रा की प्रशंसा कर उसे फिल्म की नायिका बनने में मदद करना। वही मेरे साथ हुआ। कई लोगों ने मुझे प्रोत्साहन दिया। मेरे अक्खड़पन ने कुछ लोगों में मेरे प्रति अरुचि भी पैदा की। पर बैलेन्स शायद मेरे फायदे में रहा। मैं इस सूत्र का महत्व उत्तरोत्तर अधिकाधिक समझता गया हूं। यह सूत्र सरकारी अफसरी की रुक्षता की सीमायें पार कर गया है।

मैं पहले पहल अपने को एमेच्योर और अतिथि ब्लॉगर मानता था। उस सोच में कुछ ही अन्तर आया है। अभी भी लगता है कि कभी भी दूसरे काम का दबाव मुझे विरत कर सकता है। हां, अगर मुझे ब्लॉगिन्ग से कुछ आय होने लगे और भविष्य में यह सेल्फ सस्टेनिंग एक्टीविटी बन सके तो शायद नजरिया बदल सके। फिलहाल वह मॉडल बनता नजर नहीं आता। लेकिन इतना अवश्य लगता है कि ब्लॉग पर चाहे सप्ताह में एक पोस्ट पब्लिश हो; वह पूर्णत: समाप्त शायद ही हो।

मेरी विभिन्न वर्गों और विचार धाराओं के प्रति असहिष्णुता में कमी आयी है। इसी प्रकार आलोचना को कम से कम हवा दे कर झेलने का गुर भी सीखने का अभ्यास मैने किया है। मैने अपनी सोच में पानी नहीं मिलाया। पर दूसरों की सोच को फ्रॉड और खोखला मानने का दम्भ उत्तरोत्तर कम होता गया है। बहुत नये मित्र बने हैं जो मेरी भाषागत अक्षमताओं के बावजूद मेरे लेखन को प्रोत्साहित करते रहे हैं। उनका स्नेह तो अमूल्य निधि है।

केवल नित्य २५-५० हिन्दी ब्लॉग पठन मुझे अभी पर्याप्त विचार नहीं दे पा रहा है कि मैं उसके बल पर सप्ताह में ४-५ पोस्टें लिख-पब्लिश कर सकूं। मुझे आस-पास का अवलोकन; ब्लॉग से इतर अध्ययन और विभिन्न विषयों पर स्वतन्त्र रूप से अपने विचारों का परिमार्जन करना पड़ रहा है। उससे शायद मुक्ति नहीं है। पर मैं यह अवश्य चाहूंगा कि हिन्दी ब्लॉगजगत में नये अनछुये विषयों पर अथॉरिटेटिव तरीके से लिखने वाले बढ़ें। वह हो भी रहा है – पर शायद और तेजी से होना चाहिये।

कुल मिला कर बहुत सन्तुष्ट करने वाला रहा यह हिन्दी ब्लॉगिंग का वर्ष।


मेरी पहली पोस्ट – दीनदयाल बिरद सम्भारी
आदमी कभी न कभी इस दुनिया के पचडे में फंस कर अपनी नींद और चैन खोता है. फिर अपने अखबार उसकी मदद को आते हैं. रोज छपने वाली – ‘गला रेत कर/स्ल्फास की मदद से/फांसी लगा कर मौतों की खबरें’ उसे प्रेरणा देती हैं. वह जीवन को खतम कर आवसाद से बचने का शॉर्ट कट बुनने लगता है.
ऐसे में मंत्र काम कर सकते हैं.
मंत्र जाप का अलग विज्ञान है. मैं विज्ञान शब्द का प्रयोग एक देसी बात को वजन देने के लिये नहीं कर रहा हूं. मंत्र आटो-सजेशन का काम करते हैं. जाप किसी बात या आइडिया को अंतस्थ करने में सहायक है.
अर्जुन विषादयोग का समाधान ‘मामेकं शरणमं व्रज:’ में है. अर्जुन के सामने कृष्ण उपस्थित थे. कृष्ण उसके आटो-सजेशन/रिपीटीशन को प्रोपेल कर रहे थे. हमारे पास वह सुविधा नहीं है. हमारे पास मंत्र जाप की सुविधा है. और मंत्र कोई संस्कृत का टंग-ट्विस्टर हो, यह कतई जरूरी नहीं. तुलसी बाबा का निम्न पद बहुत अच्छा काम कर सकता है:

दीन दयाल बिरद संभारी. हरहु नाथ मम संकट भारी.

बस हम निश्चय करें, और प्रारंम्भ कर दें.
(२३ फरवरी’२००७)



और चलते चलते मुझे यह लिखना ही पड़ा:

मुझे जिस का अन्देशा था, वह हो गया है। मेरे विभाग ने मेरा काम बदलने का निर्णय किया है। भारतीय रेलवे में उत्तर मध्य रेलवे को “वर्क हॉर्स” अर्थात काम करने वाले घोड़े की संज्ञा दी जाती है। घोड़े का काम तेज गति से वहन करना है। यह उत्तर-मध्य रेलवे, पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण का बहुत सा माल यातायात वहन करती है।

अबतक मेरा कार्य उत्तर-मध्य रेलवे के सवारी यातायात का प्रबन्धन था। अब यह बदल कर माल यातायात (freight traffic) का प्रबन्धन हो रहा है। माल यातायात में सवारी यातायात से कहीं अधिक प्रबन्धन के परिवर्तनीय अंग (variables) होते हैं और उनपर कस कर निगाह न रखी जाये तो अव्यवस्था होने की सम्भावनायें ज्यादा होती है। कुल मिला कर यह ज्यादा इंवाल्वमेण्ट का काम है (यह मेरा नजरिया है; कई लोग इससे सहमत नहीं भी हो सकते!)।

ज्यादा इंवाल्वमेण्ट का अर्थ उससे इतर कामों में कम समय दे पाना भी होता है। अत: ब्लॉगिंग में कटौती अनिवार्य है। मेरी पत्नी का कथन है कि ब्लॉगिंग पूर्णत: बन्द न की जाये। अत: मैं “मानसिक हलचल” पर ताला नहीं लगा रहा। पर अपनी आवृति अवश्य कम कर रहा हूं। ब्लॉग लेखन अब सप्ताह में दो या तीन दिन होगा। पोस्ट सोम, वृहस्पति (और सम्भव हुआ तो शनिवार) को पब्लिश करूंगा। अगर उसमें लगा कि पोस्ट के स्तर से समझौता हो रहा है तो फिर यह निर्णय बदल कर आवृति और कम करूंगा। ब्लॉग लेखन में रेगुलॉरिटी बनाये रखूंगा, भले ही आवृति कम हो जाये।

मुझे आशा है कि श्री पंकज अवधिया अपनी अतिथि पोस्ट यथावत बुधवार को देते रहेंगे; भले ही मेरी ब्लॉग एक्टिविटी में कमी आये। कल तो उनकी पोस्ट है ही।
धन्यवाद।


Published by Gyan Dutt Pandey

Exploring rural India with a curious lens and a calm heart. Once managed Indian Railways operations — now I study the rhythm of a village by the Ganges. Reverse-migrated to Vikrampur (Katka), Bhadohi, Uttar Pradesh. Writing at - gyandutt.com — reflections from a life “Beyond Seventy”. FB / Instagram / X : @gyandutt | FB Page : @gyanfb

26 thoughts on “दीन दयाल बिरद सम्भारी – पुन: दृष्टि

  1. सालगिरह की बधाई! आप जब मौका लगे, बस लिखते रहें. इसे आग्रह ही मानें. आपसे मिलना जीवन के स्वर्णिम संदर्भों का हिस्सा है, बस यह बतलाना चाहता था.

    Like

  2. बधाई स्वीकारें. जो ब्लॉगर एक साल निकाल देता है वह स्थायी ब्लॉगर हो जाता है. लागी छूटे ना की तर्ज पर. आपके लेखो की प्रतिक्षा रहती है. टिप्पणी दें ना दे..पढ़ते जरूर हैं.

    Like

  3. नये दायित्व के लिये शुभकामनाए। ब्लागिंग के क्षेत्र से मै भी अब विदा ही लेने वाला हूँ। अभी तक मधुमेह की रपट के नाम पर कम्प्यूटर पर बैठना हो जाता था पर अब फिर जंगल जाना है। दिसम्बर से फिर सक्रिय हो पाऊँगा। पर सप्ताह मे कुछ दिन विशेषकर सोमवार को आरम्भ, बुधवार को आपके ब्लाग पर और गुरुवार को जी.के. अवधिया जी की वेबसाइट पर लिखना जारी रखना चाहूंगा।

    Like

  4. इस बात से तो मैं भी सहमत हूं कि ब्लॉगिंग के चलते लेखन और व्यक्तित्व में बहुत सुधार होता है!!समय की कमी के चलते भले ही आप कम लिखें पर लिखें जरुर और हां इस कम लिखने के निर्णय पर मेरा विरोध जरुर दर्ज किया जाए!साल पूरा करने पर बधाई!शुभकामनाएं तो आपके साथ रहेंगी ही!

    Like

  5. badhaayi aapko, merey liye blogs kholney ka arth GYAAN JI ka chitthha subh subh padhnaa, ab aap roz nahi likhengey to kahin na kahin kuch kami aayegi zaruur…..jaisa yunus ji ne kahaa ..aapki posts se bahut kuch seekhney ko milaa hai ab tak…..shubhkaamnaayen

    Like

  6. भैय्याकमाल है, एक साल हो गया? मुझे याद है शिव ने फ़ोन कर के कहा था की भैय्या मेरे ज्ञान भईया ने एक ब्लॉग खोला है आप ज़रूर पढिएगा. तब न मुझे ज्ञान भैय्या का कुछ पता था और ना ही ब्लॉग का. सुना ही नहीं था की ब्लॉग नाम की भी कोई चिडिया होती है जिसपे सवार होके आप अपने सपनों का आकाश नाप सकते हैं. उसके बाद तो आप और आप के ब्लॉग दोनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया.नए काम के बोझ तले हो सकता कुछ दिनों आप को दबे रहना पड़े लेकिन उसके बाद आप फ़िर से अपनी लेखनी से नए नए विषयों पर अपने विचार सजाते मिल जायेंगे ऐसी पक्की सम्भावना है. वैसे भी शक्षम को ही भारी जिम्मेदारी दी जाती है ये ही रिवायत है. नीरज

    Like

  7. जैसा मन आये, वैसा करें। ब्लागिंग मन की मौज का मामला है। एक साल वैसे बहुत कुछ होता है पर आप जैसे व्यक्ति की क्षमताओं को देखते हुए एक साल की ब्लागिंग की बधाई नहीं दी जानी चाहिए। दस साल बाद बधाई मिलनी चाहिए। शुभकामनाएं। नये कार्यभार के लिए शुभकामनाएं। माल भाड़े से रेलवे को बहुत उम्मीदें है।

    Like

  8. आपको सालगिरह की शुभकामनाएं और रही बात आपके ब्लॉगिंग से थोड़ा दूर रहने की तो ये बात हमको अच्छी नहीं लगी क्योंकि सुबह होते ही आलोक पुराणिक जी और आपकी पोस्ट ना पढें तो दिन मुश्किल से गुजरता दिखता है ।नियमित होने की कोशिश जरूर कीजियेगा यां समय-सारिणी में परिवर्तन करेंगें तो भी चलेगा.

    Like

  9. साल भर की ब्लॉगिंग के इत्ते सारे फायदे गिनाए, और आखिर में जिससे फायदा हुआ उसी में कटौती! बात कुछ हजम नहीं हुई.बहरहाल, सालगिरह की बधाईयाँ. और निवेदन तथा कामनाएँ कि ज्ञान बिड़ी रोज जलती रहे…

    Like

  10. हिंदी ब्लॉगिंग आपने कुछ हिचकिचाहट के साथ ही शुरू की थी . पर इस एक वर्ष में आपने कई मानक स्थापित किए हैं . ब्लॉग की पहली वर्षगांठ पर बहुत-बहुत बधाई!

    Like

आपकी टिप्पणी के लिये खांचा:

Discover more from मानसिक हलचल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started