मेरे पास रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी आये। उन्होने कहीं से सुना था कि मेरे पास कोई वेब साइट है, जिसपर मैं लिखता हूं। ये वरिष्ठ अधिकारी नॉन-टेक नहीं हैं। इंजीनियर हैं। उन्होने जब संघ लोक सेवा अयोग की परीक्षा पास की होगी तब इंजीनियरिग प्रतिभा की क्रीम रेलवे में आती थी।
(उम्र के साथ) अव्वल तो आदमी में सीखने का मद्दा नहीं बचता। बचता भी है तो अपने से छोटों पर यह जाहिर हो कि हम अनाड़ी हैं – बड़ी तौहीन महसूस होती है।
इन वरिष्ठ अधिकारी महोदय को भी अपने काम की तकनीक का अच्छा अनुभव है। पर जहां कम्प्यूटर/इण्टरनेट के प्रयोग का नाम आता है, अपंग महसूस करते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह पीढ़ी (और यह मेरी पीढ़ी है) कम्प्यूटर तकनीक का बहुत प्रयोग करेगी। बहुतों को मैने मोबाइल फोन के मूलभूत प्रयोग से आगे बढ़ने में उलझते देखा है।
मैंने उन सज्जन को ब्लॉग बनाने के बेसिक्स बताये। उन्हे अपने ब्लॉग के बारे में बताया। उन्हें विश्वास ही न हो रहा था कि मैं यह सब लिखता-करता हूं। वे चले गये। थोड़े जोश और अधिक कंफ्यूजन में। मुझे नहीं लगता कि वे स्वयम मेरा ब्लॉग खोलेंगे या खोल पायेंगे। ऐसे लोग अपवाद नहीं, बहुतेरे हैं।
सभी रेल प्रशासनिक अधिकारियों को रेलवे ने लैपटॉप दिये। हमने जब अपना लैपटॉप प्राप्त किया तो बहुत उत्सुकता थी। पर ज्यादातर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बड़ी साफगोई से कहते पाये गये कि यह कम्प्यूटर तो उनके बच्चे प्रयोग करेंगे।
नये लैपटॉप ने मेरे पुराने बूढ़े सेलेरॉन वाले असेम्बल्ड पीसी को लगभग 85% विश्राम दे दिया है। पर लगभग सभी अधिकारी जो मेरी जान पहचान वाले हैं, या तो लैपटॉप का प्रयोग नहीं कर रहे या फिर उनके बच्चे उसका उपयोग कर रहे हैं। कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अवश्य प्रयोग कर रहे हैं इस सुविधा का।
कम्प्यूटर तकनीक (या कोई भी तकनीक) का प्रयोग करने में उम्र बाधक नहीं।1 पर झिझक अवश्य देती है। अव्वल तो आदमी में सीखने का मद्दा नहीं बचता। बचता भी है तो अपने से छोटों पर यह जाहिर हो कि हम अनाड़ी हैं – बड़ी तौहीन महसूस होती है।
सरकारी अफसर के साथ एक और फिनॉमिनॉ है। वह नये गैजेट के लिये एक बन्दा ढ़ूंढता है जो उसका प्रयोग कर सके। वह स्वयम ‘गिफ्ट ऑफ द गैब’ (बकबक करने की प्रतिभा) के माध्यम से काम चलाता है। प्राइवेट सेक्टर में शायद लोग ज्यादा उम्र में भी तकनीक का प्रयोग सीखने में तत्पर रहते हों।
तो मित्रों, तकनीक का प्रयोग सीखने में अगर दिक्कत है तो अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति को दोस्ताना अन्दाज में पकड़िये!
1. इसी लिये जब अनूप शुक्ल जब मेरी कल की पोस्ट पर टिप्पणी देते हैं कि – ‘आपने पुलकोट के भी आगे फोटो लगाना सीख लिया। क्या कहने!’ और फिर फोन पर वही बात दुहराते हैं तो (यद्यपि मैं यूं जताता हूं कि कोई खास बात नही है; पर) मन ही मन प्रसन्न होता हूं।
आखिर बढ़ती उम्र में तकनीकी खुराफात जिन्दा तो है!![]()

बहुत सही बात ! आज यदि मैं जाल पर हिन्दी में काम करता हूँ तो वह मेरे बेटे के मार्गदर्शन के कारण है.
LikeLike
‘कम्प्यूटर तकनीक (या कोई भी तकनीक) का प्रयोग करने में उम्र बाधक नहीं।’पूरी पोस्ट का सार यही है और यह बहुत प्रेरणादायी है। काश हममे भी सीखने का माद्दा सदा बना रहे।
LikeLike
ज्ञान जी बिल्कुल सही फ़रमाया आपने. मेरे साथ भी अकसर ऐसा होता है. मेरी फील्ड में भी मुझसे वरिष्ठ कई लोग हैं जिन्हें बचपन से देख देख कर में कार्टून बनाना सीखा हूँ लेकिन वे आज भी कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया से दूर है. मैंने स्वयं उन्हें कहा की मैं उन्हें सिखा देता हूँ लेकिन वे संकोच या मुझसे वरिष्ठ होने के कारण तैयार नहीं हुए.
LikeLike
हम तो अभी भी अपने बेटों की मदद लेते रहते है।
LikeLike
प्रयोग जारी रहे. आदमी सोच से उमर वाला होता है वरना क्या बाल क्या वृद्ध.
LikeLike
आपने बहुत सही कहा है.. मुझे याद आता है, जब मैंने अपना पहला कम्प्यूटर सन 2000 खरीदा था तब मेरे पिताजी गोपालगंज में पोस्टेड् थे और घर(पटना) आने पर कम्प्यूटर को बिना शट डाउन किये ही बंद कर दिया करते थे.. मम्मी हमेशा उन्हें टोकती थी कि इसे शट डाउन करके बंद करते हैं, क्योंकि वो हमें ऐसा करते देखती थी.. और फिर उनकी मीठी नोक-झोंक.. कई लम्हा है जो बिसारे नहीं बिसरते हैं…
LikeLike
एक रोज़ लेख के अन्त में आप ने एक अकेला फूल चस्पाया था.. आज थम्ब्ज़ अप का चित्र है.. ! फिर कुछ नया! ह्म्म्म..
LikeLike
@ इष्ट देव जी – विंडोज लाइव राइटर में हिन्दी लेखन तो उसी प्रोग्राम से हो रहा है जिससे एक्स्प्लोरर या फॉयरफॉक्स पर। मेरे दो कम्प्यूटरों पर विंडोज लाइव राइटर इण्डिक आईएमई से लिख रहा है हिन्दी। आप इण्डिक आईएमई प्रयोग कर देखें। इंस्टालेशन प्रकिया श्रीश पण्डित ने अपनी पोस्ट/पोस्टों पर विधिवत बता रखी है।
LikeLike
बहुत खूब. आपकी बात सोलहो आने सही है. लेकिन एक दिक्कत है. पिछले दिनों आपने विंडोज लाइव राइटर के बारे में बताया था. मैंने उसे लोड तो कर लिया, लेकिन उस पर हिन्दी टाईप नहीं हो पा रहा है. कृपया इसका कोई उपाय बताएँ.
LikeLike
कमाल है जी. आपसे अब हम भी कुछ सीखेंगे.आप भी नयी नयी चीजें सीखते रहें हमें सिखाते रहें.
LikeLike