श्री पंकज अवधिया ने मुझे मीनाक्षी जी का चित्रों पर वाटरमार्क के लिंक बताने के लिये आग्रह करने वाला ई-मेल फार्वर्ड किया है। आप इस सन्दर्भ में पिक्चर शार्क (Picture Shark) नामक फ्रीवेयर से यह सुविधा पा सकते हैं। यह 0.795 MB का सॉफ्टवेयर लिंक पर जा कर अपने कम्प्यूटर पर इंस्टाल करलें।
इसे खोलने पर आपको निम्न चित्र दिखता है –
जैसा ऊपर के चित्र में है, इस सॉफ्टवेयर के तीन खण्ड हैं।
पहले खण्ड – इनपुट सलेक्शन (Input Selection) के माध्यम से आप उस अपने कम्प्यूटर से उस चित्र का चयन कर सकते हैं, जिसपर वाटरमार्क लगाना है।
दूसरे खण्ड – पोजीशनिंग+सेटिंग (Positioning+Setting) के माध्यम से आप वाटरमार्क के स्टाम्प चित्र और उसकी चयनित चित्र में पोजीशन का चयन कर सकते हैं। यदि आप वाटरमार्क के रूप में कोई चित्र नहीं लगाना चाहते, वरन कोई टेक्स्ट देना चाहते हैं तो वह आप एक्सेल में एक सेल में लिख कर उस सेल को दूसरे खण्ड में स्टाम्प चित्र की जगह कट/कापी पेस्ट कर सकते हैं। स्टाम्प चित्र के साथ दूसरा खण्ड निम्न प्रकार से दिखता है –
तीसरे खण्ड – आउटपुट सलेक्शन (Output Selection) के माध्यम से परिवर्तित चित्र के प्रकार (.jpg, .bmp या .png फाइल) और आउटपुट सेव करने के स्थान का चयन कर चित्र वाटरमार्क करने के लिये स्टार्ट बटन क्लिक कर दें। आपका वाटरमार्क क्या चित्र आपके इच्छित फोल्डर में आ जायेगा।
उदाहरण के लिये श्री पंकज अवधिया द्वारा प्रेषित सबसे प्रथम खण्ड में दिख रहा हडजोड़ वनस्पति का चित्र उनके पोटो के स्टाम्प वाटर मार्क के साथ नीचे दिये चित्र जैसा लगेगा –

और अगर एक्सल के सेल में से टेक्स्ट जोड़ कर वाटरमार्क बना कर इस चित्र पर लगायें तो इस प्रकार बन सकता है – 
मैं यह अधिक विस्तार से नहीं लिख रहा हूं। पर अगर आप सॉफ्टावेयर डाउनलोड करते हैं तो आपको समझ आ जायेगा।

बड़िया
LikeLike
बढ़िया है,आजमा कर देखूंगा, आपका आभार !
LikeLike
बहुत बहुत धन्यवाद। अब मै भी आजमा कर देखूंगा। सुबह-सुबह जंगल चले जाने के कारण टिप्पणी नही कर पाया।
LikeLike
करके देखते हैं.
LikeLike
बढ़िया है, मै ऑनलाईन जुगाड़ प्रयोग में लाता थाकृपया देखेंhttp://picmarkr.com/
LikeLike
बहुत वेरी गुड है ज्ञान जी । अब इतना भी जुल्म मत कीजिए । चूरन की पुडि़या जैसी छोटी पोस्ट भी चलेगी पर इतने ग़ायब रहेंगे तो हम जैसी ज्ञान-लती लोगों का क्या होगा
LikeLike
जमाये रहिये।
LikeLike
ज्ञान जी कम्प्यूटरी ज्ञान में हम बहुत अधकचरे हैं और इधर-उधर हाथ पैर मारते रहते हैं। आप की यह टिप कर के देखेंगे हुई तो ठीक नहीं तो आप को खबर करेंगे।
LikeLike