9 thoughts on “मानसिक हलचल – ब्लॉग लोगो डिजाइन के बहाने कथ्य

  1. विंडोज, मैक अथवा लिनक्स का प्रयोग करते हों तो “मुक्त-स्रोत” एवं मुफ्त gimp/inkscape सॉफ़्टवेयर का प्रयोग लोगो निर्माण के लिए कर सकते हैं। add text की जितनी खूबियाँ ऊपर बताई गई हैं, उतनी तो gimp/inkscape में हैं ही, और उससे अधिक भी सम्भावनाएँ हैं।

    Liked by 2 people

  2. आप इतनी पुस्तकें पढ़ते हैं और रामायण भी, अपने विचारो को नए दृष्टिकोण से संग्रहित करके एक पुस्तक लिखिए। मैं बता रहा हूँ आप समाज के एक समूह को पठन पाठन के लिये कुछ दे सकते हैं।समाज में आप जैसे लोगों के विचार की अत्यंत आवश्यकता है।

    Liked by 2 people

    1. आपके सुझाव के लिये धन्यवाद, राजकुमार जी। आपके कहे पर लगता है कि अगले चार महीने में एक पुस्तक लिख डालने का मिशन बना लेना चाहिये! :)
      कोशिश करता हूं।

      Liked by 1 person

  3. Respected Sir, I salute your creativity. In my opinion 2nd last design is better. Also white color of hindi text”Gyandatt Pandey ka blog” over orange is less visible over phone. A contrast colour is a better option. I can not type in hindi so it is in English.

    Liked by 1 person

    1. आपको टिप्पणी और सुझाव के लिए धन्यवाद रस्तोगी जी! 🙏🏼
      एक परिवर्तन कर दिया है कण्ट्रास्ट को ध्यान रख कर।

      Like

  4. ज़बरदस्त ब्लॉग है आपका, आपकी बात बिलकुल सही है न जाने कितने ब्लॉग लिखने वाले आकर चले भी गए लेकिन आप तटस्थ जमे हुए है। यह सब केवल इसलिये कि यह आपका पैशन है और आपकी लेखन की शैली अद्भुत है। आजकल के लेखकों में गम्भीरता और humor नही मिलता जो आपमें है। बहुत बढ़िया लोगों है। 👌👌

    Liked by 1 person

    1. गम्भीरता और हास्य – इसकी जुगलबंदी तो वास्तव में कठिन और आनंददायक दोनों होगी. पर वह मुझमें है? 🤔
      यह तो मुझे खुद देखना होगा.
      व्यक्ति आत्म विशलेषण नहीं कर पाता. उसके लिए मित्रों की टिप्पणी की आवश्यकता होती ही है.
      बहुत धन्यवाद इस आबजर्वेशन के लिए! 🙏🏼

      Liked by 1 person

Leave a reply to sureshshukla49 Cancel reply

Discover more from मानसिक हलचल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started