असली खुशी की दस कुंजियां

मैं रेलवे स्टेशन पर जीने वाले बच्चों पर किये गये एक सर्वेक्षण के आंकड़ों से माथापच्ची कर रहा था.

जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा चौंकाया; वह थी कि 68% बच्चे अपनी स्थिति से संतुष्ट थे. बुनियादी जरूरतों के अभाव, रोगों की बहुतायत, पुलीस का त्रास, भविष्य की अनिश्चितता आदि के बावजूद वे अगर संतुष्ट हो सकते हैं, तो प्रसन्नता का विषय उतना सरल नहीं, जितना हम लोग मान कर चलते हैं.

अचानक मुझे याद आया कि मैने प्रसन्नता के विषय में रीडर्स डायजेस्ट में एक लेख पढ़ा था जिसमें कलकत्ता के अभाव ग्रस्त वर्गों में प्रसन्नता का इंडेक्स ऊंचा पाया गया था. मैने उस लेख का पावरप्वाइंट भी तैयार किया था. कम्प्यूटर में वह मैने ढूंढा और रविवार का सदुपयोग उसका हिन्दीकरण करने में किया.

फिलहाल आप, असली खुशी की दस कुंजियां की फाइल का अवलोकन करें. इसके अध्ययन से कई मिथक दूर होते हैं. कहीं-कहीं यह लगता है कि इसमें क्या नयी बात है? पर पहले पहल जो बात सरल सी लगती है, वह मनन करने पर गूढ़ अर्थ वाली हो जाती है. धन किस सीमा तक प्रसन्नता दे सकता है; चाहत और बुद्धि का कितना रोल है; सुन्दरता और सामाजिकता क्यों महत्वपूर्ण हैं; विवाह, धर्म और परोपकार किस प्रकार प्रभावित करते हैं और बुढ़ापा कैसे अभिशाप नहीं है यह आप इस पॉवरप्वाइण्ट में पायेंगे:

Published by Gyan Dutt Pandey

Exploring rural India with a curious lens and a calm heart. Once managed Indian Railways operations — now I study the rhythm of a village by the Ganges. Reverse-migrated to Vikrampur (Katka), Bhadohi, Uttar Pradesh. Writing at - gyandutt.com — reflections from a life “Beyond Seventy”. FB / Instagram / X : @gyandutt | FB Page : @gyanfb

10 thoughts on “असली खुशी की दस कुंजियां

  1. पढकर मज़ा आ गया। यद्यपि गुणसूत्रों पर कुछ अधिक ज़ोर दिखाई दिया जोकि वास्तव में न भी हो। एक ही परिवार में अलग प्रकार के प्रसन्नता स्तर पाये जाते हैं जबकि एक सामाजिक समूह में उनका एक सा होना अधिक सम्भावित है। जहाँ तक वृद्धावस्था की बात है, मैं समझता हूँ कि वय से अधिक यह अर्जित अनुभवों के कारण है। समय के साथ जीवन के प्रति हमारा दृष्टिकोण बेहतर होने की सम्भावना बढती जाती है। कुल मिलाकर एक उपयोगी आलेख जो बहुत से लोगों के जीवन का परिवर्तन बिन्दु बन सकता है। आपके मूल पॉवरपॉइंट के दर्शकों में से क्या किसी ने कुछ समय बाद कोई फ़ीडबैक भेजा था? (तुरंत वाला प्रशंसात्मक फीडबैक नहीं)

    Like

    1. पावर प्वॉइण्ट पर तो काफी गहन चर्चा हुई थी। जैसा आप कह रहे हैं, उसी प्रकार अलग अलग लोगों ने अलग अलग प्रकार से अपनी प्रतिक्रियायें की थीं। कोई इसे यथावत नहीं ले रहा था। पर इसने चर्चा जरूर ट्रिगर की!
      चूंकि वह कमरे में थी, कोई टिप्पणी जैसा दस्तावेज नहीं है चर्चा का!

      Like

  2. मैं राजीव जी से पूरी तरह सहमत हूं. मोटे तौर पर निम्न समीकरण लागू होता है:प्रसन्नता(या संतोष)=(आर्थिक अर्जन)/(चाहतों का समग्र)आप या तो अर्जन बढ़ा लें या चाहतें कम कर लें.

    Like

  3. पाण्डेय जी,आपकी प्रस्तुति वास्तव में सराहनीय है, यद्यपि यह एक सर्वेक्षण है, परंतु आँकलन और परिणाम ठीक ही प्रतीत होते हैं। कहीं कहीं पर मेरा कुछ मतान्तर रहा, पर समग्र रूप से मतैक्य ही।अब इसमें एक और संबंधित बात कही जाय।यह जो 10 सूत्र या 10 बिन्दु दिये गये हैं, मुझे लगता है कि इनमें भी कई एक ही बिदु के पर्याय अथवा समानार्थी हैं। इस संदर्भ में मैंने कहीं शांति कुंज के पं श्रीराम शर्मा जी द्वारा प्रकाशित एक सद् वाक्य पढ़ा था, जिसमें मात्र दो ही सूत्रों में इन सभी (तथा अन्य संभावित युक्तियों) को सहेज दिया गया थाप्रसन्न रहने के दो ही उपाय हैं – आवश्यकताएं कम करें और परिस्थितियों से तालमेल बिठाएंमैं समझता हूं कि यह दो बड़े व्यापक सूत्र हैं और उपरोक्त सर्वेक्षण के परिणाम के सभी सूत्र इसके उप-सूत्र के रूप में भी विवेचित किये जा सकते हैं। इन दो व्यापक सुझावों को व्यवहार में लाना अपेक्षाकृत कठिन तो होगा ही, आखिर हम प्रसन्नता जैसी अपेक्षाकृत दुर्लभ वस्तु के आकांक्षी जो हैं।

    Like

  4. Is tarah ki behtareen prastuti se bhi insaan khush hota hai.Mehnat karke is tarah ki prastuti karne waala aur ise parhnewaala, dono.Sabhi vyaawaharik baatein hain, jinhe khushi ke liye zaroori bataaya gaya hai.Ye alag baat hai ki hum inhein aasani se nahin maante.

    Like

  5. आम तौर पर ऐसे स्लाइड शो अंग्रेज़ी में होते हैं.. पहली बार हिन्दी में देखा.. अच्छा लगा.. आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ी होगी इसे बनाने में.. बेकार नहीं गई आपकी मेहनत.. इसका प्रभाव धनात्मक है..! (बस भाषा थोड़ी और सहज होती तो और अच्छा होता)

    Like

  6. यह प्रस्तुतिकरण वाकई लाजवाब है. मेरी प्रसन्नता के कुछ कारक तो मुझे मिले हैं -मैं सुंदर हूँ – या सुंदर महसूस करता हूं.मेरे गुणसूत्र में हैमैं बूढ़ा हो चला हूँ… :)

    Like

Leave a reply to Raviratlami Cancel reply

Discover more from मानसिक हलचल

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started