मैने अपने महाप्रबन्धक महोदय को एक ई-मेल भेजी थी – साढ़े तीन एम.बी. के अटैचमेण्ट के साथ। उनके यह कहने पर कि वह उन्हें मिली नहीं, मैने पुन: प्रेषित कर दी – मुझे अटैचमेण्ट के आधार पर प्रशासनिक सपोर्ट की जरूरत थी। पर दूसरी बार भी उन्हें मेल न मिलने पर अजीब लगा, सो मैं व्यक्तिगत रूप से उनके पास पेन ड्राइव में ई-मेल के अटैचमेण्ट ले कर पंहुच गया।
वहां उन्होने जब अपने ई-मेल को ध्यान से सर्च किया तो पाया कि मेल को, गूगल, स्पैम (Spam) फिल्टर में डाले बैठा था।
तब स्पैम पर चर्चा चली। स्पैम का मतलब क्या है – उन्होंने पूछा। मैने कहा कि स्पैम को मैं कचरे के रूप में ही जानता हूं। यानी, अनायाचित, थोक के भाव भेजी गई ई-मेल। शब्द के मूल के बारे में तो पता नहीं।
श्री सुदेश कुमार, महाप्रबन्धक, उत्तर-मध्य रेलवे। कल ये प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। और स्क्राइब्स अगर बेहतर तैयारी कर सवाल कर रहे होते तो ज्यादा ऑन-द-रिकॉर्ड निकलवा पाते। 
उन्होने ही बताया कि इस शब्द पर उन्होने काफी माथा-पच्ची कर रखी है। यह "Shoulder of Pork and Ham" है। यह हॉर्मल कम्पनी बनाती थी। नाम हुआ करता था – हॉर्मल स्पाइस्ड हैम (Hormel Spiced Ham)। जब इस उत्पाद का मार्केट गिरने लगा तो एक नामकरण प्रतियोगिता के आधार पर यह नया नाम स्पैम (SPAM) रखा गया सन १९३७ में।
स्पैम निश्चय ही कचरा वेराइटी का मांस रहा होगा/है। मैने पढ़ा कि यह अमेरिका में काफी लोकप्रिय है, पर इसे आर्थिक तंगी से जोड़ कर देखा जाता है – यह सस्ता जो है। जो सस्ता और उपेक्षित सो स्पैम! स्पैम को निश्चय ही जंक फूड माना जाता होगा और जंक फूड के समतुल्य जंक मेल। लिहाजा जंक मेल स्पैम हो गया।
अब हमारे साम्य/समाजवादी एक आन्दोलन चला सकते हैं कि कचरा मेल को स्पैम न कहा जाये। सस्ते और लोकप्रिय उत्पाद की छीछालेदर गरीब का अपमान है।
वैसे हम नॉन-लहसुनप्याजेरियन के लिये स्पैम, "स्पैम" हो या चिकेन-कबाब, क्या फर्क पड़ता है। दोनो ही वर्जनीय हैं!
“स्पैम” का चित्र विकीपेडिया के इस पेज से।

@ श्री अरविन्द मिश्र – ग्लोकल पर मैं अपना इण्टेलेक्चुअल कापीराइट नहीं जताऊंगा! :)
LikeLike
क्या ग्लोकल शब्द सचमुच ज्ञान जी का ही दिया हुआ है -अगर ऐसा है तो क्या कहने !
LikeLike
अनायाचित या अयाचित !आपने बहुत जानकारीपरक बात बताई -स्पैम पर तो चर्चा हुयी कभी फिस पर भी करें !
LikeLike
जानकारी के लिए आभार. और "नॉन-लहसुनप्याजेरियन" जैसे शब्द के लिए भी.
LikeLike
नॉन-लहसुनप्याजेरियन जैसे कई नई शब्दावलिओं के जन्मदाता के रूप में आप स्थापित हो रहे हैं ,मैं हिंगलिश के कई एक शब्दों को आप से सीख रहा हूँ . . आप द्वारा दिया गया शब्द -ग्लोकल (global+local) भी अब चर्चा में आ गया है.http://manjulmanoj.blogspot.com/2009/04/blog-post_07.html
LikeLike
बहुत बढिया जानकारी मिली स्पैम शब्द की. किन्ही अर्थों में इसे ब्लागिंग पर भी फ़िट बैठाया जा सकता है?:)रामराम.
LikeLike
मैं तो आजकल अपने मेल बक्से से अनायाचित पोस्ट-लिंक्स को भी स्पैम में डाल देता हूँ। यानि कि जो भाईलोग अपनी पोस्ट की सूचना मेल भेंज कर देते हैं उनकी कोई कायदे की मेल भी भविष्य में मेरे पास नहीं पहुँच पाएगी।‘नॉन-लहसुन-प्याजेरियन’ बने रहना बाहर जाने पर कैसे सम्भव हो पाता है?
LikeLike
सही है – "सस्ते और लोकप्रिय उत्पाद की छीछालेदर गरीब का अपमान है।" एक मजेदार शब्द – ’नॉन-लहसुनप्याजेरियन’ । हम भी इसी श्रेणी के हैं ।
LikeLike
स्पैम के बारे में जानकारी देने के लिए आभार !!
LikeLike
अच्छी जानकारी। कॉर्पोरेट मेल सिस्टम में साथी कर्मचारियों के मेल स्पैम में नहीं जाते। हाँ, अटैचमेंट साइज पर सीमा है, यदि उस सीमा से अधिक है तो पॉप अप संदेश आता है और मेल जाता ही नहीं।स्पैम का ओरिजिन जान प्रसन्नता हुई। ढूढ़ कर निकाला है आप ने। हम उत्तर भारतीय हिन्दू सर्वाहारियों के लिए भी त्याज्य है। हमनें अपनी जाति व्यवस्था यहाँ भी फैला रखी है;)
LikeLike